कौशांबी8जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 9 बजे की देश राज्यों से बड़ी खबरें
[08/07, 7:42 pm] +91 99562 82731: *यूपी में पांच सीएमओ के तबादले। रामेश्वर मिश्रा सीएमओ बदायूं, रजत चौरसिया सीएमओ सिद्धार्थनगर, संजय कुमार सीएमओ बहराइच, अमित कुमार सीएमओ शामली, डॉक्टर राजीव नयन सीएमओ फतेहपुर बनाए गए हैं।*
[08/07, 7:43 pm] +91 99562 82731: *झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है। सोरेन सरकार के पक्ष में 45 वोट पड़े।*
[08/07, 7:43 pm] +91 99562 82731: *लखनऊ IAS राम सिंह वर्मा को मुख्य महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम से अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के पद पर तैनात किया है*
[08/07, 7:43 pm] +91 99562 82731: *गिरफ्तारी के बाद सेवादारों में खलबली यह बता रही है कि बाबा का आश्रम में होना तय*
मैनपुरी सत्संग हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार मधुकर की गिरफ़्तारी के बाद आश्रम में हलचल तेज
भोले बाबा के बिछवा आश्रम में हलचल तेज हुई है
आश्रम पर तैनात पुलिस फोर्स को किया गया अलर्ट मामले के मुख्य आरोपी मधुकर पर था एक लाख का इनाम गिरफ़्तारी के बाद भोले बाबा के आश्रम में सेवादारों में खलबली गिरफ़्तारी यह बता रही है कि बाबा का आश्रम में होना तय
[08/07, 7:45 pm] +91 98391 01290: *टूटी नाली सड़कों पर कीचड़ युक्त भरा पानी नगर पंचायत कड़ा की बनी पहचान*
*कौशाम्बी* गांव और नगर क्षेत्र का विकास करने के लिए योगी सरकार बड़ा खजाना भेज रही है लेकिन सरकारी खजाने पर जिम्मेदारों की गिद्ध दृष्टि लग गई है जिससे विकास योजनाएं जमीनी हकीकत में नहीं दिखाई पड़ रही है बल्कि अभिलेखों में विकास कराए जा रहे हैं जिससे आम जनता परेशान दिखाई पड़ रही है ताजा मामला नगर पंचायत दारानगर कड़ा का है जहां मालवीय स्कूल के पास आधा किलोमीटर से अधिक दूरी तक सड़क पर गंदा पानी कीचड़ युक्त पूरे दिन बहता रहता है जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है घटिया निर्माण और सड़क पर निकलने वाले वाहनों के दबाव के चलते नाली टूट कर बर्बाद हो गई है नाली की सफाई भी सफाई कर्मियों द्वारा नहीं की जाती जिससे नाली कूड़ा कचरा गंदगी से भर गई है और नाली का पानी सड़क पर बहने से आवागमन में लोगों को दिक्कत होती है
सड़क की कीचड़ गंदगी के बीच सबसे अधिक दिक्कत स्कूल के छात्र-छात्राओं और पैदल साइकिल से चलने वाले लोगों को होती है कई बार लोगों ने नगर पंचायत से नाली बनवाने की मांग की जिससे सड़क पर कीचड़ युक्त गंदा पानी का भराव बंद हो सके लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद नगर पंचायत दारानगर कड़ा के जिम्मेदारों ने नाली की मरम्मत नहीं कराई है बरसात शुरू हो चुकी है जिससे पूरे दिन कीचड़ युक्त गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है सड़क पर तेज गति से गुजरने वाले दूसरे वाहनों से गंदे पानी का छीटा आने जाने वाले लोगों के शरीर और कपड़े पर पड़ते हैं जिसे लोग परेशान हो जाते हैं लड़ाई झगड़े की स्थिति बन जाती लेकिन उसके बाद भी खराब नाली और कीचड़ युक्त पानी की व्यवस्था को ठीक करने का प्रयास नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने नहीं किया है जिससे योगी सरकार के विकास योजनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है
[08/07, 7:46 pm] +91 98391 01290: *किराना दुकान से बेची जा रही है शराब ठेका की देसी शराब*
*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के रसूलपुर ब्यूर गांव में एक किराना की दुकान से सरकारी शराब ठेका की देसी शराब खुले आम बेची जा रही है इस किराना की दुकान में पूरे दिन शराब पीने वाले लोगों का जमघट लगा रहता है शराब पीने के बाद शराबी गांव में उत्पात मचाते हैं महिलाओं बालिकाओं से अभद्रता करते हैं जिससे गांव में अशांति का वातावरण बना हुआ है आखिर किराने की दुकान से शराब बिक्री पर चौकी पुलिस अनजान बनने का क्यों ढोंग कर रही है जबकि गस्त के नाम पर पुलिस गांव जाती है आखिर पुलिस के मुखबिर तंत्र क्या कर रहे हैं तमाम मामलों में मुखबिर के दम पर पुलिस मामले का खुलासा कर देती है लेकिन किराना की दुकान से लंबे समय से शराब बिक्री के मामले में पुलिस का मुखबिर तंत्र कहां फेल हो गया है लोधौर चौकी पुलिस से लोगों ने मामले की शिकायत भी की लेकिन चौकी पुलिस ने किराने की दुकान से शराब बेचने वाले पर कार्यवाही नहीं की है जिससे शराब की बिक्री किराने की दुकान से बेखौफ तरीके से हो रही है जहां शराबियों का जमघट लगता है कि सरकारी शराब ठेके से इस दुकान तक शराब पहुंचती है यह भी एक जांच का विषय है गांव के लोगों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए किराने की दुकान से बिकने वाली अवैध शराब की बिक्री बंद कराए जाने की मांग की है
[08/07, 7:54 pm] +91 99191 60604: *रंजिशन शादी तुड़वाने का प्रयास पूछताछ करने पर बालिका के पिता भाई को बेरहमी से पीटा*
*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र के पिपरकुंडी गांव निवासी बैजनाथ ने अपनी लड़की की शादी चरवा थाना क्षेत्र के बेरूवा गांव निवासी मोहन लाल के लड़के से तय की थी 15 जुलाई को शादी की तारीख निश्चित हुई थी दोनों परिवार की तरफ से शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी लेकिन इसी बीच छोटी मौली गांव निवासी भुस्सन व उनके परिवार के लोगों ने शादी के पूर्व झूठी अफवाह फैलाना शुरू कर दिया लड़के के पिता को मनगढ़ंत कहानी बताने लगा जिससे दोनों परिवार के बीच नफरत बढ़ने लगी झूठी अफवाह की पूछताछ के लिए लड़की के पिता छोटी मौली गांव भुस्सन के घर पहुंचे और उससे पूछताछ करने लगे कि किसी परिवार की शादी में ब्यवधान क्यों डाल रहे हो दोनों की शादी के पूर्व अफवाह क्यों फैला रहे हो तो भुस्सन ने लड़की के पिता से कहा कि तुमने भी मेरे लड़के के बारे में फिजूल की बाते कर शादी तुड़वाई थी देखते देखते दोनों तरफ से बात विवाद और बहस होने लगी गाली गलौज होने लगा एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी जाने लगी बहस बढ़ने पर भुस्सन ने अपने बेटों और भाइयों के साथ मिलकर लड़की के पिता और भाई को गाली गलौज करते हुए लात घूसों डंडे से बेरहमी से पीटा है जिससे लड़की के पिता और भाई को चोट आई है मामले की सूचना डायल पुलिस को दी गई जब मौके पर डायल पुलिस पहुँची तब हमलावर मौके से फरार हो गए हैं घायल पिता पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की सूचना चरवा थाना पुलिस को दी गई है ।
[08/07, 8:07 pm] +91 99562 82731: *पूर्व महासचिव ने वितरित किया नए कानून की पुस्तक*
*माडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के इतिहास की अनोखी पहल पूर्व पदाधिकारी के कार्य की अधिवक्ताओं ने की सराहना*
*कौशाम्बी* माडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशाम्बी के सदस्यों के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया। देश की संसद से पारित तीन नए कानूनों को 1 जुलाई से अमल में लाया जा चुका है। इसके बावजूद भी अभी तक वकीलों को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल अथवा जिला बार एसोसिएशन की ओर से कोई प्रशिक्षण नहीं दिया गया। इसके लिए माडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव तुषार तिवारी ने भारतीय न्याय संहिता 2023, नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 की संयुक्त पुस्तक सोमवार को जिला न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं को वितरित किया है। जरूरत के समय कानून की यह पुस्तक पाकर अधिवक्ताओं के चेहरे खिल उठे। पूर्व पदाधिकारी की इस अनूठी पहल को लेकर सोमवार को जिला न्यायालय में तरह-तरह की चर्चा दिन भर चलती रही
[08/07, 8:07 pm] +91 99562 82731: *मंझनपुर कोतवाली के भोजनालय में लगी आग*
*कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के भोजनालय कक्ष में अचानक भीषण आग लग गई,आग से भोजनालय का सारा सामान जलकर खाक हो गया,कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई,लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया।
मंझनपुर कोतवाली परिसर स्थित थाना भोजनालय कक्ष में रविवार की शाम को अचानक आग लग गई,बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है,पुलिस के सिपाहियो ने सीज फायर के जरिए आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक भोजनालय कक्ष में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया
[08/07, 8:07 pm] +91 99562 82731: *एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 11 जुलाई को*
*कौशाम्बी* जनपद के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई०टी०आई० एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 11 जुलाई 2024 को राजन बाबू शांति देवी महाविद्यालय,पश्चिम शरीरा के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के माध्यम से आई०टी०आई०/ नॉन आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण सभी प्रकार के अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीयन करते हुए अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति /रिज्यूम के साथ प्रातः 10.30 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं
[08/07, 8:17 pm] +91 96216 39625: *भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
*कौशांबी।**भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने किसान हित में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी से आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की गई। किसानों का कहना है कि आवारा पशु दिनभर इधर – उधर घूमते रहते हैं मौका मिलते ही किसान के खेत में कूदकर फसल को नष्ट कर रहे हैं जिसके कारण किसानों को आर्थिक तंगी झेलना होता है। साथ ही जिम्मेदारों द्वारा समित से किसानों को समय से खाद उपलब्ध नहीं कराया जाता है।किसान हित में तमाम प्रकार की समस्याओं को दूर किए जाने की मांग की गई है। इस दौरान किसान यूनियन टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष राम अभिलाष उर्फ चंदू तिवारी, जिला प्रवक्ता चंद्र भूषण सोनी, जिला उपाध्यक्ष बच्चलाल सहित किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारी एवं किसान मौजूद रहे हैं।
[08/07, 9:08 pm] +91 88401 88542: *मंझनपुर मुख्यालय की सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर नगर पालिका से लेकर तहसील प्रशासन बना उदासीन*
*आखिर सरकारी जमीन को बचाने में जिम्मेदार अधिकारियों को क्यों दिक्कतें होती है इसके पीछे उनका क्या स्वार्थ छिपा हुआ है*
*कौशाम्बी* सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा रोकने के लिए लगातार योगी सरकार से लेकर उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय निर्देश दे रहा है लेकिन कौशांबी जनपद में सरकारी जमीनों पर कब्जे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं गांव के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के साथ-साथ जनपद मुख्यालय मंझनपुर नगर पालिका की सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध तरीके से कब्जे पर प्रशासनिक कार्रवाई पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सरकारी जमीन के अवैध कब्जे को रोकने का प्रयास नहीं कर रहे हैं जिन सरकारी जमीनों पर कब्जे हो चुके हैं उन पर बुलडोजर चलाकर उन्हें खाली नहीं कराया जा रहा है जिससे सरकारी नुमाइनों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है
मंझनपुर कस्बे के अंदर तहसील रोड पर श्री राम गेस्ट हाउस वाटिका जाने वाले सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर 10 महीने पहले कब्जा शुरू हुआ शिकायतें हुई कुछ दिन के लिए कब्जा रुक गया फिर धीरे-धीरे कब्जा शुरू हुआ उसमें लोहे की गोमती रख दी गई फिर शिकायत हुई लेकिन गोमती नहीं हटाई गई मौके से लोग गायब हो गए धीरे-धीरे उस जमीन पर टीन सेट का निर्माण कर दिया गया और सरकारी जमीन पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया गया लेखपाल की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हो गए तहसील प्रशासन ईमानदारी की दुहाई देता रह गया और सरकारी जमीन कब्जा हो गयी इतना ही नही मंझनपुर कोतवाली के सामने सरकारी जमीन पर 14 वर्षों पहले कब्जा शुरू हुआ लुका छुपी का खेल 12 वर्षों तक चलता रहा अधिकारियों ने कई बार सरकारी जमीन की नाप कराई सरकारी जमीन प्रमाणित भी हुई लेकिन सरकारी जमीन को जिले के जिम्मेदार अफसर नहीं बचा सके और कब्जा करने वाले लोगों ने इमारत खड़ी कर दिया इस मामले में अभिलेखों में भी हेरा फेरी की गई है जिसकी जानकारी तहसील प्रशासन को बखूबी है लेकिन उसके बाद सरकारी जमीन कब्जे पर ठोस कार्यवाही प्रशासन नहीं कर सका कब्जा करने वाले लोगों के इमारत पर बुलडोजर नहीं चलाया गया जिससे नगर पालिका से लेकर तहसील प्रशासन के कार्यों पर सवाल खड़े हो गए हैं मंझनपुर मुख्यालय के ही ओसा रोड पर सड़क के दोनों तरफ कई सरकारी जमीनों पर कब्जा हो चुके हैं इसी तरह सिराथू रोड पर माचिस फैक्ट्री की जमीन पर भी पूरी तरह से कब्जा हो चुका है मंझनपुर मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर कई सरकारी जमीनों पर कब्जे हो चुके हैं कई इमारत खड़ी हो चुकी है कार्यवाही के नाम पर जिम्मेदारों द्वारा ढिंढोरा पीटा जा रहा है इतना ही नहीं महामाया आवासीय छात्रावास के अगल-बगल की भी तमाम सरकारी जमीनों पर कब्ज हो चुका है इसी तरह पाता ग्राम पंचायत के नया पुरवा के पास रोडवेज बस स्टॉप के अगल-बगल तमाम सरकारी जमीनों में कब्जे हो चुके हैं जनपद मुख्यालय मंझनपुर की कई शत्रु संपत्ति पर भी कब्जे हो चुके हैं उसके बाद भी तहसील प्रशासन से लेकर नगर पालिका तक ईमानदारी की दुहाई दे रहा है आखिर सरकारी जमीन को बचाने में जिम्मेदार अधिकारियों को क्यों दिक्कतें होती है इसके पीछे उनका क्या स्वार्थ छिपा हुआ है यह बड़ी जांच का विषय है।
[08/07, 9:08 pm] +91 88401 88542: *प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में हुए सम्मिलित*
*कौशाम्बी* प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को उमरपुर नीवा में स्थित नर्मदेश्वर शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा हवन-यज्ञ अनुष्ठान कर श्रद्धालुओं, स्थानीय जनों व प्रदेशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके मन में सदा यह भाव रहता है कि प्रयागराज एवं कौशाम्बी को अलग-अलग करके विकास की योजना नहीं बननी चाहिए,बल्कि सम्मिलित रूप से बननी चाहिए, और उसको लगभग हम लोगों ने एक स्वरूप देने का प्रयास किया हैं। उन्होंने जनपद प्रयागराज एवं कौशाम्बी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीम लगाकर एक सप्ताह के अन्दर कार्ययोजना तैयार कर नीवा के सम्पूर्ण विकास के लिए क्या-क्या कार्य किया जा सकता है,उन विकास कार्यो को पूर्ण करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेंगा कि एक प्रस्ताव जल्दी से जल्दी बन जाय, जिससे नीवा प्रयागराज का हिस्सा हो जाय। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेंगा कि नीवा पर्यटन केन्द्र के रूप में भी विकसित हो। उन्होंने कहा कि जनपद प्रयागराज में अनेक विकास के कार्य हो रहें हैं इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल विधायक पूजा पाल, महापौर गणेश केशरवानी,महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा,जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति,जिलाध्यक्ष गंगापार श्रीमती कविता पटेल एवं जिलाध्यक्ष भाजपा कौशाम्बी धर्मराज मौर्य उपस्थित रहें।
[08/07, 9:16 pm] +91 88401 88542: *पौध ना तैयार होने के चलते केवल कंप्यूटर में होगा पौधा रोपण*
*मुख्यालय के कोर्रो स्थित वन विभाग की नर्सरी में पौधों में बड़ा खेल*
*कौशाम्बी* योगी सरकार ने वृहद पौधारोपण का निर्देश दे रखा है लेकिन वन विभाग की नर्सरी में पौधे ही नहीं तैयार किए गए हैं तो योगी सरकार के निर्देश पर कैसे बृहद पौधा रोपण होगा पौध ना तैयार होने के चलते केवल कंप्यूटर में पौधा रोपण किए जाने की योजना विभागीय अफसर में बना ली है बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी जमीनी हकीकत में वृहद पौधारोपण होता दिखाई नहीं पड़ रहा है सूत्रों की माने तो वन विभाग की कोर्रो नर्सरी में आंकड़ों की तुलना में आधे पौधे भी मौजूद नहीं है यदि बड़े अधिकारी इसकी जांच कर ले तो वन विभाग के कारनामों का खुलासा होगा वन विभाग की नर्सरी में पौधे तैयार करने में बड़ी लापरवाही की गई है
विभागीय सूत्रों की माने तो मंझनपुर मुख्यालय के कोर्रो स्थित नर्सरी पौधशाला में 10 लाख पौध होने का दावा विभाग कर रहा है जबकि हकीकत की बात करें तो मंझनपुर मुख्यालय के कोर्रो स्थित नर्सरी पौधशाला में 6 लाख पौधे भी मौजूद नहीं है विभाग के अन्य नर्सरी पौधशाला की भी यही स्थिति है जहां पौधे तैयार नहीं किए गए हैं बल्कि पौधे तैयार करने के नाम पर सरकारी खजाने से रकम निकाल ली गई है और बिना पौधे तैयार किए कंप्यूटर में पौधारोपण कर शासन प्रशासन को पौधरोपण लक्ष्य भेज दिया जाएगा और करोड़ों की रकम पर डाका डाल दिया जाएगा
सवाल उठता है कि जब पौधे ही नहीं तैयार हैं तो बृहद पौधा रोपण कैसे होगा लेकिन नर्सरी में कितने पौधे हैं इसकी जांच करने का प्रयास नहीं हुआ है सूत्रों की माने तो वन विभाग के नर्सरी पर पौधे ना तैयार होने के पीछे संबंधित रेंजर की भूमिका सवालों के घेरे में है लेकिन दोषी रेंजर पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है लोगों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित करते हुए वन विभाग की पौधशाला नर्सरी में किए गए बड़े खेल की जांच करके विभागीय कारनामे को उजागर करने की मांग की है।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,