कौशांबी6जुलाई24*सीएचसी चायल का डीएम ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,चायल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पंजीकरण कक्ष,लैब,ओ0पी0डी कक्ष,नेत्र परीक्षण कक्ष,चर्म-कुष्ठ रोग परीक्षण कक्ष,जनरल वार्ड एवं एक्सरे रूम आदि का निरीक्षण कर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 ललित सिंह से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए उपलब्ध हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में पूछने पर बताया गया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो रही है। उन्हांने आर0बी0एस0के0 कक्ष के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों से टीम द्वारा किये गये विद्यालयों एवं आगनवाडी केन्द्रों के भ्रमण तथा बच्चों के साथ स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त किया। अस्पताल की साफ-सफाई ठीक पायी गयी।
चिकित्सा अधीक्षक ने लैब/प्रयोगशाला कक्ष के निरीक्षण के दौरान बताया कि 55 मरीजों का पंजीकरण किया गया, जिसमें मलेरिया की जॉच, सी0बी0सी0, टाईफाइड, हिमोग्लोबिन आदि जॉच की गई। उन्होंने बताया कि आज जे0एस0वाई0 के तहत 15 महिलाओं का पंजीकरण किया गया,जिसमें 05 मरीजों को आयरन सुक्रोज चढाया जा रहा हैं।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,