January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी4सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशांबी4सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशांबी4सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

 

[04/09, 8:16 pm] +91 98391 01290: *कथित डॉक्टर के आपरेशन में महिला की चली गई जान*

*डॉक्टर के अस्पताल में पहले भी हो चुकी है मौत मुकदमा दर्ज कर अस्पताल हुआ था सीज*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव में अवैध तरीके से चलने वाले एक नर्सिंग होम में कथित डॉक्टर के ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई है जिससे परिवार के लोगों में आक्रोश व्याप्त है परिवार ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है बताया जाता है कि डॉक्टर के इलाज में पहले भी मरीज की मौत हो चुकी है जिस पर इस डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और अस्पताल को सीज कर दिया गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी पर अस्पताल का ताला तोड़ दिया गया और फिर नर्सिंग होम का संचालन शुरू कर दिया गया है जहां फिर मौत हो गई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। गलत तरीके से चलने वाले इस अस्पताल ने पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी स्थित पाली क्लीनिक में अप्रशिक्षित झोलाछाप डॉक्टर द्वारा सर्जरी के बाद महिला की मौत हो गई है करारी क्षेत्र के कबरहा निवासी हरिश्चंद्र लोधी पुत्र स्वर्गीय राम विशाल ने बताया कि 26 अगस्त को उसकी 35 वर्षीय पत्नी कौशिल्या देवी की अचानक तबियत खराब हो गई। पत्नी को इलाज के लिए वह मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी स्थित एक पाली क्लीनिक लाया। यहां कथित डॉक्टर सुरेमन ने खुद को डाक्टर बताते हुए कौशिल्या को भर्ती कर लिया। कुछ जांच कराने के बाद बताया कि बच्चेदानी में दिक्कत है आपरेशन करना पड़ेगा। इसके बाद कथित झोलाछाप डॉक्टर ने कौशिल्या का कुछ आयोग्य सहयोगियों के साथ मिलकर आपरेशन कर दिया।आपरेशन के कुछ देर बाद विवाहिता की हालत बिगड़ी तो झोलाछाप डॉक्टर ने कमीशन के लालच में एंबुलेंस से गम्भीर महिला को पहले सैनी फिर प्रयागराज के झलवा स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गया। इसके बाद कौशिल्या को दो दिन पहले मंझनपुर के समदा रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया। हरिश्चंद्र के मुताबिक यहां चिकित्सकों ने बताया कि बच्चेदानी का गलत आपरेशन किया गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कौशिल्या की जान नहीं बचाई जा सकती।परिजनों की स्वीकृति मिलने के बाद इलाज शुरू हुआ व गुरुवार की भोर विवाहिता की मौत हो गई। घटना से परिजन व रिश्तेदार बिलख बिलख कर रोने लगे परिजन शव लेकर मंझनपुर कोतवाली पहुंचे व हंगामा करने लगे। वह लोग झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जिस कथित झोलाछाप डॉक्टर सुरेमन द्वारा बच्चेदानी के गलत आपरेशन से कौशिल्या की मौत हो जाना बताया गया उसने बतााय कि वह पाली क्लीनिक का संचालन करता है। वह हाईस्कूल पास है। उसका कहना है कि महिला को भर्ती जरूर किया गया था, लेकिन आपरेशन उसके यहां नहीं हो सका। हालांकि, उसने यह भी बताया कि उसके यहां एसजीपीजीआइ के एक सर्जन व नैनी के एक आर्थो सर्जन आपरेशन के लिए आते हैं। हालांकि पाली क्लीनिक के नाम पर कई बेड लगा करके गलत तरीके से बीते 20 वर्षों से अधिक समय से यहां अस्पताल का संचालन होता है जहां पहले भी मरीज की मौत हो चुकी है मंझनपुर कोतवाली इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि विवाहिता के घरवाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहते हैं। उन्होंने तहरीर दी है सूचना के आधार पर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।सीएमओ डा. संजय कुमार ने कहा कि पाली क्लीनिक में आपरेशन किया ही नहीं जा सकता है। पाली क्लीनिक का पंजीयन है या नहीं, इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी हाई स्कूल पास व्यक्ति को पाली क्लीनिक का भी लाइसेंस कैसे दिया गया है यह भी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है

[04/09, 8:17 pm] +91 72030 25344: *जेब से नहीं निकली फूटी कौड़ी राजनीतिक रोटी सेक कर लौट गए सांसद*

*कौशांबी* सिराथू तहसील के नंनबई गांव में बाबू इस्लाम की पत्नी की मौत होने के बाद इस्लाम के घर कौशांबी सांसद पुष्पेंद्र सरोज पहुंचे हैं इसके बाद इरफान रहमानी के घर पहुंचे जिनकी हाल में मौत हो चुकी है इरफान का परिवार कच्चे और जर्जर घर में रहता है और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर दिलवाने का सांसद ने आश्वासन दिया है इसके बाद उन्होंने सयारा गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की है दो पीड़ित के घर हाल-चाल लेने पहुंचने वाले संसद ने मदद के नाम पर केवल राजनीतिक रोटी सेकी है जेब से फूटी कौड़ी नहीं निकली है सांसद निधि की रकम से भी पीड़ितों को मदद करने का प्रयास सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने नहीं किया है उनका कहना है कि उन्होंने पीड़ित का दुख दर्द बांटा है लेकिन किसी पीड़ित के घर उसकी मदद ना की जाए फूटी कौड़ी उसे ना दी जाए यह कैसा दुख दर्द बांटना होगा इस दौरान शाहनवाज भाई आनंद मोहन पटेल कमलेंद्र सिंह सेंगर अब्दुल हनीफ इश्तियाक अहमद उर्फ लाला कुरेशी रिजवान अहमद अशरफी शकील मिर्जा सिलशाद मंसूरी जितेंद्र पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे

[04/09, 8:21 pm] Anil: *तेज़ रफ़्तार ऑटो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर युवक गंभीर घायल*

*हर्रायपुर कौशाम्बी*। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव जीटी रोड स्थित पैगम्बरपुर मोड़ के पास गुरुवार को पुरामुफ्ती की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार ऑटो चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया है जिससे साइकिल सवार जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया है दुर्घटना देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है टक्कर के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और घेराबंदी कर मूरतगंज के पास से वाहन को पुलिस ने बरामद कर लिया। घायल युवक की पहचान भोंदल पुत्र स्वर्गीय पीताम्बर पासी, निवासी रैया देह माफी, थाना चरवा के रूप में हुई है युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

[04/09, 8:24 pm] +91 89577 51550: *सराय अकिल पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

*कौशांबी* सराय अकिल थाना क्षेत्र की एक बालिका को 27 अगस्त को आरोपी अजय सिंह बहला-फुसलाकर भगा ले गया है थाना पश्चिम शरीरा पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ बालिका को बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है पीड़िता के बयान व साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में सुसंगत धाराओं की बढ़ोतरी की गयी उपरोक्त क्रम मे थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजय सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी बुआराम का पुरवा थाना सराय अकिल को कुरा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है ।

[04/09, 8:25 pm] +91 98391 01290: *लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित अभियुक्त को पश्चिम शरीरा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र से 20 जुलाई को 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को आरोपी सत्येन्द्र पुत्र स्व0 राम बदन बहला-फुसलाकर भगा ले गया है पश्चिम शरीरा पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ बालिका को बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात परिजनों के सुपुर्द पुलिस द्वारा किया जा चुका है उपरोक्त क्रम मे थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम द्वारा त
कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सत्येन्द्र पुत्र स्व0 राम बदन निवासी जजौली थाना पश्चिम शरीरा को ग्राम जजौली गेट के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया हैं।

[04/09, 8:32 pm] +91 99562 82731: *लंबे समय से एएनएम गायब जिम्मेदार बेखबर*

*कौशाम्बी* चायल ब्लाक के चौराड़ीह गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम खुशनुमा बानो की तैनाती है लेकिन एएनएम खुशनुमा बानो अधिकतर उप स्वास्थ्य केंद्र से गायब रहती है यह उप स्वास्थ्य केंद्र अक्सर बंद रहता है और मरीजों को उप स्वास्थ्य केंद्र से बिना इलाज कराए वापस लौटना पड़ता है जिससे प्रसव पीड़िता सहित अन्य लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज नहीं मिल पाता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चायल के एमओआईसी को इस बारे में जानकारी है कि नहीं यह तो जांच का विषय है लेकिन सवाल उठता है कि लंबे समय से एएनएम के गायब रहने के बाद अभी तक एमओआईसी ने स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने का प्रयास नहीं किया है जिससे उनकी लापरवाही पूरी तरह से उजागर हो रही है आखिर कहीं एएनएम के अनुपस्थित रहने के पीछे बड़ी साठगांठ का मामला तो नहीं है चर्चाओं पर जाए तो एएनएम सरकारी ड्यूटी से वेतन लेने के बाद सरकारी ड्यूटी छोड़कर निजी अस्पताल में ड्यूटी देकर दोहरा वेतन उठा रहे हैं जिससे उप स्वास्थ्य केंद्र चौराडीह की व्यवस्था चौपट होती जा रही है अभी तक एमओआईसी ने गायब एएनएम के कारनामे को संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं की है जिससे जहां जिम्मेदारों की उदासीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है प्रसव पीड़िता प्रसव के लिए भटक रही है और दिनों दिन स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट होती दिख रही है

[04/09, 8:51 pm] +91 99191 96696: *मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लगे अधिकारी*

*आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद स्तर पर आई.जी.आर.एस संदर्भों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का अनुश्रवण कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में आई.जी.आर.एस. सेल का गठन किया गया आई०जी०आर०एस० सेल द्वारा 21.08.2025 से 2.09.2025 तक कुल 212 निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किये गये, जिसमे से 79 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। उप जिलाधिकारी सिराथू के 25, उप जिलाधिकारी चायल के 03, उप जिलाधिकारी संझनपुर के 02, जिला पंचायत राज अधिकारी के 05, जिलापूर्ति अधिकारी के 04, मुख्य चिकित्साधिकारी के 01, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के 01, एल०डी०एम० के 01, खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज के 02, खण्ड विकास अधिकारी नेवादा के 01, खण्ड विकास अधिकारी चायल के 02, खण्ड विकास अधिकारी कड़ा के 02, खण्ड विकास अधिकारी सिराथू के 02, सहायक विकास अधिकारी कड़ा के 01, सहायक विकास अधिकारी सिराथू के 01, अधिशासी अधिकारी मंझनपुर के 06, अधिशासी अधिकारी करारी के 02, अधिशासी अधिकारी चरवा के 04, अधिशासी अधिकारी भरवारी के 03, अधिशासी अधिकारी पूरब पश्चिम शरीरा के 02, क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी के 01, क्षेत्राधिकारी मझनपुर के 01, थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा के 01, थानाध्यक्ष सैनी के 01, थानाध्यक्ष कौशाम्बी के 01, थानाध्यक्ष कड़ाधाम के 01, थानाध्यक्ष चरवा के 02 एवं चकबंदी अधिकारी चायल के 01 में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ।प्रभारी अधिकारी (आई.जी.आर.एस.) ने इन अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए चेतावनी जारी की है कि शिकायतकर्ता से वार्ता कर शिकायत का निस्तारण किया जाय तथा शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय, जिससे शिकायतकर्ता, शिकायत निस्तारण से संतुष्ट हो सकें। लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

[04/09, 8:51 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक*

*कौशांबी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी चिकित्सक एवं स्टॉफ समय से अस्पताल पहुॅचें एवं मरीजों को देखें। अस्पताल में लेबर रूम सहित आदि को व्यवस्थित कराया जाय। मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उन्हांने ए.एन.सी. रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान कहा कि गर्भवती महिलाओं की चेक-अप पर विशेष ध्यान दिया जाय एवं सभी अनुमन्य चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। सही खान-पान एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाय। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव पर ध्यान देकर और प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाली आशाओं का व्यवहार परिवर्तन किया जाय, इसके बाद भी यदि आशाओं द्वारा ठीक प्रकार से कार्य नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि आशा, ए.एन.एम. एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्री वी.एच.एस.एन.डी. सेशन पर आवश्यक उपकरण अवश्य लेकर जायें तथा वी.एच.एस.एन.डी. सेशन पर एच.वी.एन.सी. किट उपलब्ध है या नहीं, इसका सत्यापन भी अवश्य कराया जाय। प्रत्येक शनिवार को वी.एच.एस.एन.डी. सेशन के बाद ए.एन.एम. सी.एच.ओ. स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी आदि के साथ बैठक कर समीक्षा भी की जाय। बैठक में मातृ मृत्यु सूचना एवं ऑडिट की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अगस्त माह में 02 मृत्यु हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों से मृत्यु के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि ऑडिट रिपोर्ट का अध्ययन कर देंखे कि इसे कैसे रोका जा सकता था तथा क्या कार्यवाही पहले की जाय, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकें।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कहा कि एम.सी.पी. कार्ड पर सभी सूचनायें अवश्य अंकित कराई जाय। इसके साथ ही उन्होंने आर.बी.एस.के. टीम, सुपरवाइजर, आशा, ऑगनबाड़ी, एएनएम के माध्यम से संभव पोर्टल पर शत-प्रतिशत फीडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि प्रत्येक ब्लॉक के 02 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार के दिन लगने वाले ग्राम चौपाल में कैम्प लगाकर एन.सी.डी. स्क्रीनिंग कराई जाय। इसी प्रकार तहसील दिवस, थाना दिवस, सोशल सेक्टर कैम्प व राशन वितरण दिवस पर कोटे की दुकान पर कैम्प लगाकर एन.सी.डी. स्क्रीनिंग कराई जाय। उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा एवं कौशाम्बी में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पोषण पुनर्वास केन्द्र में क्षमता के अनुरूप कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियां से कहा कि कार्ययोजना बनाकर पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में तेजी लायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्वास्थ्य के सभी पैरामीटरों की मॉनीटरिंग कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी कनैली ने बताया कि ए.एन.एम. आरती सिंह ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने संविदा समाप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को आई.जी.आर.एस.के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने, स्पॉट मेमो लगाने एवं शिकायतकर्ता से वार्ता करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ0 हरिओम सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

Taza Khabar