July 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी4जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशांबी4जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशांबी4जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें

[04/07, 7:07 pm] +91 99191 96696: *किसान भाई अनुदान पर कृषि यन्त्र के लिए करें ऑनलाइन आवेदन*

*कौशाम्बी।* कृषि यंत्र वितरण के लिए लाभार्थी चयन में पहले आओ पहले पाओ व्यवस्था को समाप्त करके ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी है यह जानकारी उप कृषि निदेशक ने देते हुए बताया कि कृषि यंत्रीकरण की प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इनसीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत कृषि यंत्र सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम, सुपर सीडर हैप्पी सीडर, स्मार्ट सीडर, पैडी स्ट्रा चापर, मल्चर, रोटरी, सरफेस सीडर, हाइड्रोलिक रिबरसिबल एमबी, बेंलिंग मशीन, स्ट्रा रेक, जीरोट्रिल सीड कम फर्ट्रीलाइजर ड्रिल एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिए (ग्रामीण उद्यमी) पर 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान पर कृषक 16 जुलाई तक पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकतें है। लाभार्थी टोकन सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय अथवा सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज भण्डार से सम्पर्क कर सकते हैं।

[04/07, 7:13 pm] +91 81151 16067: कौशाम्बी,36 घंटे अधिक हो रहे है पुलिस के कस्टडी में लालजी नामक व्यक्ति मूरतगंज चौकी का मामला इस मामले की शिकायत थाना अध्यक्ष संदीपन घाट की गई छूट प्रजाति के पेड़ काटने पर। लालजी नामक व्यक्ति से पैसे का डिमांड किया जा रहा है कोई रहा है।

[04/07, 8:22 pm] +91 96216 39625: *धान व्यापारी ने किसानों के साथ धोखाधड़ी कर हड़प लिए लाखों रुपए*

*कौशांबी।**किसानों के साथ धोखधड़ी कर धान व्यापारी ने लाखों रुपए हड़प लिया। धोखधड़ी के शिकार किसानों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि देवरा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार चार दर्जन से अधिक किसानों के यहां से धान की फसल खरीदा और पैसा देने में हीलाहवाली कर रहा है। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर व्यापारी वीरेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाए जाने की मांग किसानों ने की है। किसानों का आरोप है कि वर्ष 2015 से लगातार वीरेंद्र कुमार के द्वारा गांव में धान व गेहूं की खरीद की जाती थी और किसानों का विश्वास जीतने के लिए समय से पैसा किसानों को दे रहा था लेकिन नवंबर – दिसंबर 2022 में व्यापारी की मंशा बदल गई और धान की फसल खरीदने के बाद व्यापारी वीरेंद्र कुमार चार दर्जन से अधिक किसानों का पैसा रोक लिया और आज तक नही दिया। किसानों का कहना है कि धान की फसल की रोपाई का सीजन है इसलिए किसानों को रुपयों की सख्त जरूरत है।

[04/07, 8:22 pm] +91 96216 39625: *ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान विशेष व्यक्ति को लाभ देकर सरकारी धन का कर रहे दुरुपयोग*

*मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायतराज अधिकारी से की गई शिकायत*

*कौशांबी।**विकास खण्ड मंझनपुर क्षेत्र के अम्बवा पश्चिम गांव में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी पशुपतिनाथ के भूमिधरी आराजी सं0-209 पर नाली व इण्टर लाकिंग का कार्य कराकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस मामले में दीप नारायण तिवारी पुत्र हर्ष नारायण तिवारी मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायतराज अधिकारी को शिकायती पत्र देकर जांच कराए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि फोन के जरिए सहायक खण्ड विकास अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी से काम रूकवाने के लिए व जॉच के लिए कहा किन्तु उपरोक्त जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

शिकायत कर्ता का यह भी आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा जहां पर नाली खड़न्जा का कार्य कराया गया वहाँ पर पशुपतिनाथ के घर वालों के अलावा कोई अन्य परिवार नही रहता है और न ही गॉव के अन्य लोगों के लिए आने – जाने का रास्ता है तथा वहाँ पर पशुपतिनाथ का व्यक्तिगत ईंट का खड़न्जा पूर्व से लगा हुआ था और पूर्व से नाली का निर्माण भी हुआ था, जो आज भी बनी हुई है। शिकायत के बावजूद ब्लाक स्तर के अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी तो दीप नारायण तिवारी आई०जी०आर०एस० के माध्यम से शिकायत किया जिसमें खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित किया गया जिससे शिकायतकर्ता पूर्णरूप से संतुष्ट नहीं है।

[04/07, 8:23 pm] +91 96216 39625: *आर्म्स एक्ट के 01 व चोरी के 02 अभियुक्तों को जेल में बिताई गयी अवधि व अर्थदण्ड से किया गया दण्डित*

*कौशांबी।**थाना मोहब्बतपुर पइंसा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 60/2003 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त कमलेश पुत्र धुक्कड़ नि० खखरेरु थाना खखरेरु जनपद फतेहपुर को न्यायालय जेएम जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्त को जेल में बिताई गयी अवधि व 1500/- रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 10 दिवस के साधारण कारावास की सजा सुनायी गयी तथा थाना मोहब्बतपुर पइंसा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 41/1999 धारा 379/41/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अरुण कुमार केशरवानी पुत्र रामसजीवन केशरवानी नि० धाता रोड सिराथू थाना सैनी को न्यायालय जेएम जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्त को जेल में बिताई गयी अवधि व 4000/- रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 10 दिवस के साधारण कारावास की सजा सुनायी गयी तथा पिपरी थाना में पंजीकृत मु0अ0सं0 130/1985 धारा 379/511 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त श्रीराम पुत्र रामफल नि० शेरपुर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को न्यायालय जेएम जनपद कौशाम्बी द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्त को 2000/- रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 10 दिवस के साधारण कारावास की सजा सुनायी गयी।

[04/07, 8:23 pm] +91 96216 39625: *बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर की गई विधिक कार्यवाही*

*कौशांबी।**थाना पिपरी पुलिस उ०नि० अतुल रंजन तिवारी मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 128/24 धारा 376/506 भादवि से सम्बन्धित बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया।

[04/07, 8:23 pm] +91 96216 39625: *शांतिभंग करने वाले 15 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना सराय अकिल से 03 अभियुक्त थाना पिपरी से 03 अभियुक्त थाना चरवा से 04 अभियुक्त थाना संदीपनघाट से 02 अभियुक्त थाना सैनी से 02 अभियुक्त तथा मोहब्बतपुर पइन्सा से 01 अभियुक्त सहित कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

[04/07, 8:31 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-04.07.2024*
*थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त थरवई चन्द्र पाल सिंह की पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षकथानासरायइनायत पंकज कुमार राय के कुशल नेतृत्व मेंथाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम कक्ष सं0-06 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बंधित केश नं0-2890/2001 धारा-323/504/506/308 भा0द0सं0 से सम्बंधित वारण्टी अभियुक्त मानसिंह पुत्र राममूरत निवासी भागीपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज को आज दिनांक 04.07.2024 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत उसके निवास ग्राम भागीपुर के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार–*
मानसिंह पुत्र राममूरत निवासी भागीपुर थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 45 वर्ष ।
*सम्बंधित वारण्ट का विवरण-*
केश नं0-2890/2001 धारा-323/504/506/308 भा0द0सं0 मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम कक्ष सं0-06 इलाहाबाद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 शुभम शर्मा, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. हे0का0 राजव कुमार पाण्डेय, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 सत्येन्द्र पाल, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज

[04/07, 8:31 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-04.07.2024*
*थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 01 गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया*
पुलिस आई प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उतराव पंकज कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वाराथाना उतरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-147/2024 धारा-137(2) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 01 गुमशुदा बालक को आज दिनांक-04.07.2024 को थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा सी0सी0टीवी0, सर्विलांस सेल व अन्य माध्यमों का प्रयोग करके सकुशल बरामद किया गया । गुमशुदा बालक को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 हरिश्चन्द्र शर्मा, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. म0का0 रंजना पाल, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[04/07, 8:31 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-04.07.2024*
*थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार*
पुलिस आई प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उतराव पंकज कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वाराथाना उतरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0-74/2023 धारा-363/366/366(ए)/343 भा0द0सं0 से सम्बंधित 01 वांछित अभियुक्ता नाजिया पुत्री मो0 सलीम निवासी ग्राम आराखुर्द थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-04.07.2024 को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत बलीपुर स्थित ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर नियामानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-*
नाजिया पुत्री मो0 सलीम निवासी ग्राम आराखुर्द थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 26 वर्ष ।
*सम्बंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-74/2023 धारा-363/366/366(ए)/343 भा0द0सं0 थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 प्रकाश, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. का0 अनीश कुमार, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. म0का0 प्रियंका राजभर, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज

[04/07, 8:31 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-04.07.2024*
*थाना नैनी पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना नैनी यश पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना नैनी में पंजीकृत मु0अ0सं0 320/24 धारा 386 भा0द0वि0 का वांछित अभियुक्त अर्जुनलाल भारतीया पुत्र स्व0 शंकरलाल भारतीया निवासी सरपतहिया एडीए नैनी जनपद प्रयागराज को दिनांक 03.07.2024 को मुखबिर की सूचना पर एडीए मोड़ के पास थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अर्जुनलाल भारतीया पुत्र स्व0 शंकरलाल भारतीया निवासी सरपतहिया एडीए नैनी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 54 वर्ष ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 320/24 धारा 386 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 पुरूषोत्तम लाल थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 संजीव कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.का0 विमलेश कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[04/07, 8:31 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-04.07.2024*
*Operation conviction के तहत पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के थाना नैनी में धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अभियुक्त का दोषसिद्धि का विवरण-*
पुलिसआयुक्तप्रयागराज तरुण गाबा केनिर्देशनमें पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त करछना संजय कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना नैनी यशपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना के पैरोकार द्वारा प्रभावी पैरवी करनेकेफलस्वरूपन्यायालयद्वाराकीगईकार्रवाई।1.दिनांक-11.04.2021 को अभियुक्त शुभम कुमार गौतम पुत्र राजेश गौतम निवासी लाल बहादुर खुर्द थाना पटियाली जनपद कासगंज हाल पता कांशीराम आवास योजना नैनी प्रयागराज उम्र 26 वर्ष के विरूद्ध थाना नैनी पर मु0अ0सं0-313/2021 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
2.अभियोग में आरोपी के विरूद्ध दिनांक- 08.07.2021 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय दाखिल किया गया।
3.अभियोजन विभाग से समन्वय स्थापित करके समयबद्ध रूप से साक्षियों का साक्ष्य कराकर प्रभावी पैरवी किये जाने के फलस्वरुप दिनांक- 03.07.2024 को मा0 न्यायालय पॉक्सो एक्ट कक्ष संख्या -01 प्रयागराज द्वारा अभियुक्त शुभम कुमार गौतम पुत्र राजेश गौतम निवासी लाल बहादुर खुर्द थाना पटियाली जनपद कासगंज हाल पता काशीराम आवास योजना नैनी प्रयागराज को धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में 03 वर्ष का कारावास व 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चंद्र द्विवेदी एवं प्रभात मिश्र।
[04/07, 8:31 pm] +91 94153 95024: *आगामी मोहर्रम त्योहार के दृष्टिगत आज दिनांक 04.07.2024 को पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर द्वारा द्वारा पुलिस कार्यालय में नगर क्षेत्र के ताजियादारों के साथ गोष्ठी की गई तथा त्योहार को शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी।

[04/07, 8:39 pm] +91 99191 96696: *कमाने गए युवक की सऊदी में बीमारी से मौत*

*नौ साल पूर्व करारी का युवक गया था सऊदी सोमवार को इलाज के दौरान हुई मौत*

*कौशाम्बी।* करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव का एक युवक 9 वर्ष पहले कमाने साऊदी गया था एक सप्ताह पूर्व बीमारी के बाद सऊदी में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली पूरा परिवार में कोहराम मच गया

जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के तियरा जमालपुर गांव का धर्मराज सिंह उम्र 35 वर्ष नौ साल पूर्व सऊदी के दम्माम शहर में कमाने गया था। धर्मबीर सिंह के बड़े भाई जगदीश सिंह ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित थे। एक पखवारे से उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई। इलाज के लिए उन्हें वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सात दिन तक वह आईसीयू में रहे। मंगलवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। धर्मराज सिंह की मौत की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। धर्मराज सिंह चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उनके तीन बेटी कविता, महिमा व गरिमा है। पत्नी सीता देवी रोते हुए पति की लाश वतन लाने की मांग कर रही है।

[04/07, 8:53 pm] +91 99560 44608: *कार चालक ने ईरिक्शा में मारी जोरदार टक्कर चालक व महिला गम्भीर रूप से घायल*

*कार चालक मौके से फरार पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग थाना कोखराज के सामने ई रिक्शा चालक भरवारी की तरफ से आ रहा था चौराहे पर रुकने के बाद रोड़ पार करते वक्त कानपुर की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर लगते ही ई रिक्शा चालक व सवारी महिला गंभीर रूप से चोटहिल हो गयी सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी इन्द्र देव पुलिस सहित मौके पर पहुच कर घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया वही कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया हैं थाना कोखराज पुलिस ने दोनो वाहनो को कब्जे मे लेकर ड्राइवर की तलाश व घटना की जांच में जुटी गयी हैं घायलों के परिजनों को सम्पर्क कर जानकारी दे दी गयी हैं।

[04/07, 8:54 pm] +91 90050 12271: *संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता*

*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी के अंतर्गत सिंघिया निवासी प्रियांशु अग्रहरि उम्र लगभग 19 वर्ष पुत्र कालका प्रसाद गुप्ता कल दिनांक 3 जुलाई 2024 को घर से बाजार के लिए निकला उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है युवक के लापता होने से परिवार के लोग परेशान है संभावित स्थानों पर खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है परिवार के लोगों ने कहा कि जिस किसी सज्जन को यह लड़का दिखाई दे कृपया करके इस मोबाइल नंबर 9580733654 पर सूचित करे ।

[04/07, 9:26 pm] +91 88401 88542: *हाथरस हादसे में 6 गिरफ्तार, मुख्य आयोजक पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित*

*सीएम योगी के मोर्चा संभालने के बाद यूपी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गिरफ्तार सभी अभियुक्त सेवादार*

*गिरफ्तार अभियुक्तों में 4 पुरुष तथा 2 महिलाएं शामिल, मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी की कोशिश जारी*

*पूछताछ में सेवादारों ने किए कई खुलासे, सत्संग समिति के लिए भीड़ इकट्ठा करना और चंदा इकट्ठा करना था मुख्य कार्य*

*सेवादारों का कबूलनामा, भोले बाबा की चरणरज लेने के लिए भीड़ को अनियंत्रित छोड़ा, जिसके बाद हुआ बड़ा हादसा*

*सेवादारों ने माना, अफरा-तफरी मचने पर घटनास्थल छोड़कर भागे, आपराधिक साजिश की भी विवेचना कर रही यूपी पुलिस*

*हाथरस/लखनऊ, 4 जुलाई।* हाथरस में हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मोर्चा संभालने के बाद यूपी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है। पुलिस ने गुरुवार को 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है, जिनमें सत्संग आयोजन समिति से जुड़े 4 पुरुष तथा 2 महिलाएं शामिल हैं। यूपी पुलिस के सीनियर अफसर के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में *राम लडैते यादव (मैनपुरी), मंजू यादव (हाथरस), उपेंद्र सिंह यादव (फिरोजाबाद), मंजू देवी यादव (हाथरस), मेघ सिंह (हाथरस) और मुकेश कुमार (हाथरस)* शामिल हैं। ये सभी सेवादार हैं। वहीं, पुलिस ने मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को भोले बाबा के चरणरज लेने के लिए अनियंत्रित छोड़ दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई। हालात खराब देखकर ये सेवादार भाग निकले। मालूम हो कि सोमवार को घटी इस घटना में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कुल 121 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई थी, जिसमें अधिकांश महिलाएं शामिल हैं।

*भीड़ नियंत्रित करने की थी जिम्मेदारी*

अलीगढ़ मंडल के आईजी शलभ माथुर ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि वे आयोजन समिति के सदस्य हैं एवं सेवादार के रूप में कार्य करते हैं। इनका मुख्य कार्य सत्संग कमेटी में भीड़ इकट्ठा करना और चंदा इकट्ठा करना है। साथ ही ये बैरिकेटिंग द्वारा भीड़ नियंत्रण, श्रद्धालुओं को धूप व गर्मी से बचाने के लिए पांडाल की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर खड़ंजा, बिजली की आपूर्ति हेतु जेनरेटर की व्यवस्था, सफाई इत्यादि की व्यवस्था भी करते हैं। कार्यक्रम के आयोजन के लिए इन लोगों को विभिन्न प्रकार की वर्दी दी गई है। भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा के लिए महिलाओं एवं पुरुषों को काले रंग की कमांडो ड्रेस व एकरूपता के लिए पिंक ड्रेस भी दी जाती है, जिससे वो भीड़ को अपने हिसाब से नियंत्रित कर सकें।

*अनियंत्रित भीड़ को छोड़कर भाग निकले*

पूछताछ में यह जानकारी भी सामने आई कि बाबा के अनुयायियों में बाबा के बारे में काफी मान्यताएं हैं। बाबा के चरणरज से बहुत सारे संकट दूर हो जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि हम लोग बाबा के काफिले को भीड़ के बीच से निकालने के लिए आगे व पीछे दौड़ते हैं। उस दिन भी बाबा की चरणरज के लिए भीड़ गाड़ी के पास आई तो सेवादारों ने भीड़ को रोका और जैसे ही काफिला आगे निकल गया तो सेवादारों ने भीड़ को चरणरज लेने के लिए अनियंत्रित छोड़ दिया, जिससे वहां पर महिलाएं व बच्चे एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे और अफरा-तफरी मच गई। यह देखकर सेवादार वहां से जल्दी निकल गए। विवेचना में यह भी प्रकाश में आया है कि यह लोग पुलिस प्रशासन को आयोजन की फोटो, वीडियो बनाने से रोकते थे एवं उनके साथ अभद्रता करते थे। पुलिस द्वारा ये भी विवेचना की जा रही है कि इन सेवादारों में से किसी के द्वारा कोई आपराधिक साजिश तो नहीं की गई है।
[04/07, 9:27 pm] +91 88401 88542: *CBI ने 50,000/- रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में NHAI गोरखपुर के परियोजना निदेशक के निजी सहायक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया*

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में NHAI से जुड़े तीन अधिकारियों की हुई गिरफ्तारी… भ्रष्ट्राचार से जुड़े मामले में हुई है ये गिरफ्तारी..

शिकायतकर्ता से मांगी गई थी डेढ़ लाख रुपए की घूस लेकिन 50 हजार रुपए की पहली किस्त की रकम घूस लेते हुए आरोपियों को रंगेहाथों किया गया गिरफ्तार….

गिरफ्तार आरोपियों का नाम प्रमुख तौर पर इस प्रकार से है –

i. श्री बिजेंद्र सिंह, एनएचएआई, गोरखपुर के परियोजना निदेशक के निजी सहायक
ii. श्री जय प्रताप सिंह चौहान, उप प्रबंधक, एनएचएआई आरओ, वाराणसी
iii. श्री मुकेश कुमार, अधिकारी सहायक (संविदा कर्मचारी), एनएचएआई, आरओ वाराणसी

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.