कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[04/08, 6:10 pm] +91 99560 44608: *रात में बरसात का फायदा उठाकर लाखों लूट कर गृह स्वामी को कमरे के अंदर बंद कर बदमाश फरार*
*पांच लाख की लूट की घटना को पांच चोर ने दिया अंजाम*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के थाना के पीछे मनीष जयसवाल पुत्र शिव बाबू जयसवाल निवासी सराय अकिल ने अपनी रोजी रोटी के लिए कोखराज में जमीन लेकर तेल की चक्की लगा कर तेल पेरने का कार्य करता हैं आज बीती रात 5 चोरों ने दीवाल फांद कर घर के अंदर घुस गए और घर मे सो रहे मनीष व उसकी पत्नी तीन बच्चों को मारने की धमकी देकर बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियार रख दिया चोरों ने मनीष को अवैध कट्टा लगा कर लूट की।और बच्चे की गर्दन पर धार दार हथियार रख कर घर के सारे जेवरात व रुपया लूट कर भाग निकले जाते जाते मनीष व उसकी पत्नी पूजा जयसवाल को घर के अंदर बंद कर दिया चोरों के भाग जाने पर लड़के ने दरवाजा खोला तो वह बाहर निकल सके लूटे गए जेवरात की कीमत पांच लाख रुपए बतायी हैं साथ मे रुपए भी ले गए कोखराज थाना के पीछे लूट की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सिराथू प्रभारी एसओ कोखराज एसओजी टीम भी घटनास्थल पर पहुँची और वारदात के छानबीन में जुटी हुई है
[04/08, 6:45 pm] +91 99191 96696: *जनशिकायतों के निस्तारण में लगातार दूसरी बार मंझनपुर ने प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान रखा बरकरार*
*आईजीआरएस पटल प्रभारी सहित समस्त राजस्व कर्मियों की विशेष मेहनत के बल पर प्रथम स्थान की रैंकिंग को रखा बरकरार*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के कुशल निर्देशन में उप जिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा और तहसीलदार सिद्धांत कुमार के नेतृत्व में तहसील मंझनपुर ने जुलाई माह के जन शिकायत निस्तारण में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में 100 में से 100 अंक हासिल करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अपनी प्रथम रैंकिंग की पोजीशन को बरकरार रखा है। जुलाई माह की तरह ही जून माह में भी मंझनपुर तहसील को जन शिकायत निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान की रैंकिंग प्राप्त हुई थी।
आईजीआरएस पटल प्रभारी निर्भय जायसवाल ने बताया कि मंझनपुर तहसील में जुलाई माह में कुल 248 शिकायतें आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हुई,जिनका तहसील प्रशासन द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय से किया गया। जिसका शासन द्वारा लिए गए फीडबैक में सभी शिकायतों का निस्तारण सही पाया गया,जिस पर तहसील को शत प्रतिशत मार्किंग हुई।उप जिलाधिकारी सुखलाल वर्मा ने प्रदेश की रैंकिंग में लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान हासिल करने में नायब तहसीलदार मोबीन अहमद, ओमप्रकाश सिंह, मधु जैन, पटल प्रभारी निर्भय जायसवाल, कंप्यूटर ऑपरेटर उपेन्द्र कुमार, नीरज साहू, सुशील कुमार सहित समस्त राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और आईजीआरएस सेल की विशेष मेहनत को सराहा और इस उपलब्धि के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया।
[04/08, 6:45 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को निस्तारित करने के दिए निर्देश*
*जिलाधिकारी ने जनपद में नलकूप का कार्यशाला बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार के दिए निर्देश*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में सिंचाई, जल निगम एवं नलकूप विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता,नलकूप से कहा कि नलकूप खराब होने पर तत्काल ठीक कराया जाना सुनिश्चित किया जाय,जिससे किसानों को सिंचाई के लिए समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने अवर अभियंताओं का रोस्टर निर्धारित कर सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,नलकूप से कहा कि मुख्य विकास अधिकारी के नियंत्रण में सप्ताह में 03 दिन जनपद कौशांबी में रहकर कार्य करें तथा किसानों की नलकूप से संबंधित समस्याओं को निस्तारित करें। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर जाकर किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जनपद कौशांबी में नलकूप मोटरों के मरम्मत के लिए कार्यशाला बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम, सिंचाई व नलकूप से कहा कि इस माह की तृतीय बृहस्पतिवार को तहसील चायल में किसान यूनियन के साथ बैठक कर किसानों की समस्याओं को निस्तारित किया जाय तथा उन्हें शासन द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाय।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[04/08, 7:15 pm] +91 98391 01290: *जवाहर नवोदय विद्यालय में वाणिज्य संकाय में प्रवेश के लिए 10 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी* प्राचार्य,जवाहर नवोदय विद्यालय अरुण कुमार श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि सत्र 2025-26 में पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय,टेंवा में कक्षा-11 वाणिज्य संकाय में (25 रिक्तियों) प्रवेश के लिए आनलाईन तथा आफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
जनपद कौशाम्बी के सी.बी.एस.ई./राज्य बोर्ड से संबंद्ध सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सत्र 2024-25 में कक्षा-10 वीं उत्तीर्ण के समस्त अभ्यर्थी आवेदन फार्म भरने के लिए आमंत्रित किए जाते है। फार्म भरने की अन्तिम तिथि दिनांक 10 अगस्त,2025 तक है। अभ्यर्थी की कक्षा-10 वीं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हो एवं जन्म तिथि 01.06.2008 से 31.07.2010 के बीच हो,जिसमे दोनो तिथियाँ भी शामिल है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भरकर जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा, कौशाम्बी के कार्यालय में 10.08.2025 तक जमा करें अथवा ईमेल के माध्यम से 10.08.2025 तक भेजे।
[04/08, 7:16 pm] +91 98391 01290: *जनपद में हर घर तिरंगा अभियान के तहत् आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* शासन के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। विगत वर्षों में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में 15 अगस्त को पूरे देश में घरों, कार्यालयों, संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रमुखता से तिरंगा फहराकर, सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया। तिरंगे के साथ सेल्फी, प्रभात फेरी, तिरंगा रैलियाँ (बाइक और साइकिल रैलियों सहित), तिरंगा प्रदर्शनियाँ और अन्य जमीनी स्तर की जन-भागीदारी जैसी गतिविधियों ने ‘स्वतन्त्रता दिवस समारोह’ को देशभक्ति से भरपूर और देश भर में व्यापक रूप से मनाया जाने वाला उत्सव बना दिया। यह अभियान जनता के लिए उन स्वतन्त्रता सेनानियों और सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक विशेष अवसर भी है, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा और तिरंगे के सम्मान में अपने प्राणों की आहुति दी है।इसी भावना को जारी रखते हुए शासन ने दिनांक 02 अगस्त से 15 अगस्त,2025 की अवधि में तीन चरणों में ‘हर घर तिरंगा अभियान 2025’ आयोजित करने का निर्णय लिया हैं-प्रथम चरण दिनांक 02 अगस्त से दिनांक 08 अगस्त 2025 तक। द्वितीय चरण दिनांक 09 अगस्त से दिनांक 12 अगस्त,2025 तक। तृतीय चरण दिनांक 13 अगस्त से दिनांक 15 अगस्त,2025 तक।
चरण वार सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों का विवरण निम्नवत है- प्रथम चरण (दिनांक 02 08 अगस्त,2025) स्कूलों की दीवारों और बोर्डों को तिरंगा से प्रेरित कला से सजाना जाएगा।स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थानों आदि पर तिरंगा रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएँ और प्रतियोगिताएँ आयोजित तथा सैनिकों और पुलिसकर्मियों को ‘आभार पत्र’ लिखकर ‘डाक विभाग’ के समन्वय से राखियाँ भेजा जाएगा।सार्वजनिक स्थानों/बाज़ारों को तिरंग रंगों को प्रदर्शित करने के लिए तिरंगे धागों युक्त ‘तिरंगा बुनाई और धागे’ की गतिविधि का आयोजन किया जाएगा।
द्वितीय चरण (दिनांक 09 से 12 अगस्त 2025)तिरंगा महोत्सव’ के रूप में एक बडा आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक ही दिन वृहद ‘तिरंगा मेला’ और ‘भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉसर्ट’ आयोजित किया जाएगा’तिरंगा महोत्सव’ आयोजित किए जाने वाले प्रमुख स्थल पर ‘तिरंगा मेला’ का भी आयोजन किया जाएगा,जिसमें प्रदेश सरकार के ‘ग्रामीण विकास विभाग के ‘स्वयं सहायता समूह’ द्वारा निर्मित उत्पाद तथा ‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों ‘स्थानीय उत्पादों’ (ODOP), तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं (खाद्य सामग्री/परिधान वस्त्र/श्रृंगार सामग्री आदि) की बिक्री पर केन्द्रित तिरंगा मेला (सरस मेले के समान) का आयोजन किया जाएगा।तिरंगा मेला’ में ‘तिरंगा प्रदर्शनी’ का प्रदर्शन भी किया जाएगा वी.आई.पी. कार्यक्रम के दिन, व्यापक जनभागीदारी के साथ, प्रसिद्ध और स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य ‘तिरंगा संगीत कार्यक्रम ‘का आयोजन किया जाएगा।तिरंगा बाइक रैली और/तिरंगा साइकिल रैली’ का आयोजन किया जाएगा। ये आयोजन जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, ब्लॉकों और पंचायतों में आयोजित किए जाएँगे,जिनमें स्कूली बच्चों, युवाओं और समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी होंगी।तिरंगा और उससे संबंधित वस्तुओं आदि की बिक्री को व्यापक रूप से प्रोत्साहित करते हुए स्थानीय बाजारों में तिरंगा प्रकाश और सजावट कराया जाएगा।स्वयं सहायता समूहों, पीडीएस दुकानों, खादी भंडारों और स्थानीय बाजार के वस्त्रालयों आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण का प्रबंधन किया कराया जाएगा।
तृतीय चरण (दिनांक 13-15 अगस्त 2025)दिनांक 13 से 15 अगस्त,2025 के मध्य सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, होटलों, कार्यालयों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश व्यवस्था की जाएंगी। नागरिकगण, तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेवसाइट पर अपलोड कर सकते है।
[04/08, 7:35 pm] +91 87389 55238: फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण हुआ समस्या का नहीं हुआ समाधान
लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाने को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी से की शिकायत
कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज थाना अंतर्गत खोराव गांव में पुराने रास्ते पर कब्जे का प्रयास हो रहा था जिससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी शारदा प्रसाद पुत्र कलेशर निवासी ग्राम खोराव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे मकान के पीछे से 10 फीट का सर्वजनिक रास्ता जो 50 वर्ष पूर्व से बना हुआ था जिसमें सभी लोगों का आवा गमन हुआ करता था लेकिन मेरे गांव के ही सुखलाल पुत्र पंडा व उसके लड़के नथन लाल वा चंदलेश गुड्डू व नरेंद्र पुत्रगण सुखलाल उक्त खड़ंजा मार्ग को जबरन गुंडई व दबंगई के बल पर कब्जा कर मकान निर्माण कर रहे थे जिससे आवागमन बाधित हो गया मेरे व गांव के लोगों द्वारा उक्त व्यक्तियों को खड़ंजा मार्ग का कब्जा कर मकान बनाने से मना किया तो उक्त विपक्षी गणों ने मेरे साथ गाली गलौज वा लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गए व एस०सी०/एक्ट के मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे और जिसकी शिकायत कई बार तहसील सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत किया तो लेखपाल व ग्राम विकास अधिकारी फर्जी रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं मामले को लेकर फिर अधिकारियों से शिकायत हुई लेकिन शिकायती पत्र का निस्तारण तो कर दिया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिससे निस्तारण की सच्चाई का अंदाजा लगाया जा सकता है
[04/08, 7:36 pm] +91 89577 51550: *फांसी के फंदे पर झूल गया तहसील रजिस्ट्री ऑफिस का कर्मचारी*
*बीते कुछ वर्षों के दौरान एक-एक करके कई सरकारी कर्मचारियों ने जनपद मुख्यालय मंझनपुर में किराए के मकान में आत्महत्या कर लिया है*
*कौशांबी*। मंझनपुर तहसील रजिस्ट्री ऑफिस में कार्य कर रहे संविदा कर्मचारी ने रविवार की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनपद भदोही निवासी विपिन श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू चक नगर द्वितीय नगर पालिका मंझनपुर में किराए के मकान में रहकर तहसील में बतौर प्राईवेट कर्मी कार्य करता था रविवार की शाम अचानक घर पहुंच कर उसने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी किसी ने फोन से पुलिस को सूचित किया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है बताया जा रहा है विपिन के पास फोर व्हीलर गाड़ी भी थी परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।अब फांसी किस वजह से विपिन श्रीवास्तव ने लगाई है इसका क्या कारण है इस बात से पर्दा परिवार वालों के आने के बाद या पुलिस की जांच पर ही उठेगा।
बीते कुछ वर्षों के दौरान एक-एक करके कई सरकारी कर्मचारियों ने जनपद मुख्यालय मंझनपुर में किराए के मकान में आत्महत्या कर लिया है लेकिन किसी भी कर्मचारी की मौत के मामले का खुलासा नहीं हुआ है जनपद मुख्यालय मंझनपुर भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत कर्मी ने तहसील के पीछे दो मंजिला मकान के ऊपरी मंजिल के कमरे में फांसी लगाकर एक दशक पहले आत्महत्या कर लिया था मौत के बाद कमरे का दरवाजा खुला था इस मामले का भी खुलासा नहीं हुआ है मंझनपुर के सिराथू रोड में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने 2 वर्ष पहले आत्महत्या कर लिया है इस मामले का भी खुलासा नहीं हुआ है कलेक्ट्रेट के कर्मचारी कॉलोनी में भी कुछ वर्षों पहले एक कर्मी ने आत्महत्या कर लिया था इस मामले से भी रहस्य नहीं उजागर हुआ है बीती रात नगर पालिका क्षेत्र के चक नगर द्वितीय में भी फिर एक तहसील कर्मचारी ने आत्महत्या कर लिया है बीते कुछ वर्षों में पुलिस विभाग के भी अलग-अलग कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं जनपद मुख्यालय मंझनपुर क्षेत्र में सरकारी कर्मचारियों द्वारा लगातार आत्महत्या किए जाने के बाद तमाम सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर इन सरकारी कर्मचारियों के ऊपर किन अधिकारियों का अधिक दबाव होता है जिससे ड्यूटी के दौरान किराए के कमरे में जाकर सरकारी कर्मचारी आत्महत्या कर रहे हैं या फिर उनके साथ कुछ और घटनाएं होती हैं और आत्महत्या के नाम पर मामले को दूसरी दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।
[04/08, 7:36 pm] +91 89577 51550: *नगर पालिका क्षेत्र के डेरा में भर पानी जनता परेशान*
*कौशांबी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के वार्ड नंबर 10 अशोकनगर गौरा डेरा में बारिश के चलते रास्ते में पानी भर गया है जिससे लोगों को निकालने में दिक्कत हो रही है गांव के लोगों ने बताया कि रीता देवी पत्नी अमित कुमार के झोपड़ी नुमा घर में भी बरसात का पानी घुस गया है जिसमें घर गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है जल निकासी की समुचित व्यवस्था न बन पाने से 2 दिन की बारिश में ही पूरे नगर पालिका क्षेत्र में जल भराव हो गया है और सड़कों पर जल भराव होने से आम जनता परेशान हैं।
[04/08, 7:57 pm] +91 99194 75893: *निर्माणाधीन आर.आर.सी सेंटर एवं अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश*
*जिलाधिकारी ने की जिला स्वच्छता समिति की बैठक*
*कौशांबी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जिला स्वच्छता समिति की बैठक की।बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-02 योजना के अंतर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य 13804 के सापेक्ष 2627 लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे कराकर छूटे हुए पात्र लोगों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जाय।
जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोफिटिंग का शेष का शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने 05 ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन आर.आर.सी. सेंटर का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक हरहाल में पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन 10 अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का वेतन आहरित न किया जाय बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
मथुरा4अगस्त25*महान सन्तों द्वारा महिलाओं पर विवादित बयानों के संबंध में वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं के विचार*
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर