July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी29जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी29जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी29जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

[29/06, 7:53 pm] +91 90050 12271: *जमीनी विवाद में लाठी डंडे से पीटकर 3 को किया लहूलुहान*

*सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती*

*भरवारी कौशाम्बी* थाना कोखराज अन्तर्गत मोहम्मद पुर असवा में जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया है जिससे दम्पत्ति और पुत्री को चोट आई हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है

नगर पालिका परिषद अंतर्गत मोहम्मद पुर असवा में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद में दो पक्षो में लड़ाई होने पर एक पक्ष के किशोरी लाल पासी के पुत्रों एवम भतीजों द्वारा दूसरे पक्ष के छोटे लाल पासी को एवम उसकी पत्नी तथा लड़की को लाठी डंडे से मार पीठ कर घायल कर दिया lइस बीच जरिए मोबाइल सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मय दल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही दूसरे पक्ष को पकड़कर चौकी ले आईं lमौके पर पुलिस के पहुंचेने से बहुत बडी घटना घटने से बच गई वरना घटना भयानक हो सकती थी l

[29/06, 8:05 pm] +91 99191 60604: *दबंगई के बल पर दूसरे की जमीन पर जबरन कब्जा*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरी मजरा चरवा की आशा देवी पत्नी धनमन सिंह ने बताया कि मेरे ही परिवार के लोग दबंगई दिखाते हुए मेरे हिस्से की जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते हैं। जब भी महिला अपनी जमीन की तरफ किसी काम के लिए जाती हैं तो दबंग दबंगई से बाज नहीं आ रहे हैं महिला की जमीन को जबरन हड़पना चाहते हैं शनिवार की सुबह करीब आठ बजे बिरेंद्र वा सुरेंद्र पुत्रगण स्वर्गीय जनक लाठी डंडा लेकर पहुंचे और महिला को गाली गलौज किया है दबंगों ने महिला के पति की हत्या की धमकी दी है जिससे महिला का परिवार परेशान है कई बार गाली गलौज किए जाने से दबंगों के बढ़ते हौसले का अंदाजा लगाया जा सकता है पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत चरवा थाना पुलिस से की है

 

[29/06, 8:26 pm] +91 99191 96696: *प्रेमी के साथ फरार बालिका को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बभनपुरवा गांव का एक बालक शनिवार की सुबह हटवा रामपुर गांव की एक बालिका को लेकर फरार हो गया प्रेमी युगल दोनों बालक बालिका मुंबई जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन दोनों के परिवार को इस मामले की जानकारी लग गई जिससे हड़कंप मच गया और बालक बालिका को लोग खोजने लगे बालक बालिका दोनों को लोगों ने 2:00 बजे दोपहर में पकड़ लिया और 112 नंबर डायल पुलिस को सूचना देकर के प्रेमी युगल बालक बालिका को पुलिस के हवाले कर दिया 112 नंबर डायल पुलिस प्रेमी युगल दोनों को अपने कब्जे में लेकर मंझनपुर कोतवाली लेकर गई है देर शाम तक मामले में क्या कार्रवाई हुई जानकारी नहीं हो सकी है नाम पता की जानकारी होने के बाद पहचान छुपाने के उद्देश्य से दोनों के नाम पता नहीं लिखे गए हैं पकड़े जाने के बाद दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा रहे हैं जिस पर ग्रामीणों ने उनकी जमकर खातिरदारी कर दी है।

[29/06, 8:26 pm] +91 99191 96696: *विषय विशेषज्ञों की समाज कल्याण विभाग करेगा नियुक्ति*

*कौशाम्बी।* समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं यथा-आई०ए०एस०, पी०सी०एस०, जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, टी०जी०टी० एवं० पी०जी०टी० इत्यादि की तैयारी/मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत महामाया राजकीय बालिका छात्रावास, मंझनपुर (बस डीपो, मंझनपुर के पीछे) एवं जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय करारी, कोइलहा, भरसवॉ, ककोढ़ा एवं बरैसा में निःशुल्क कोचिंग संचालित हैं। कोचिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं विषय सम्बन्धी मार्गदर्शन के लिए विषय विशेषज्ञों/वार्ताकारों की आवश्यकता है।

यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने देते हुए विषय विशेषज्ञों को सूचित किया है कि शैक्षिक विवरणों एवं अनुभव प्रमाण-पत्र सहित दिनांक 05.07.2024 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय/महामाया राजकीय बालिका छात्रावास, मंझनपुर (बस डीपो, मंझनपुर के पीछे) में उपलब्ध करायें, ताकि सक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जा सकें। इसके लिए मानदेय विभाग द्वारा निर्धारित दर पर किया जायेंगा। विस्तृत जानकारी श्री शिवम तिवारी, कोर्स को-आर्डिनेटर मोबाइल नम्बर-9984919961 से प्राप्त की जा सकती हैं।

[29/06, 8:27 pm] +91 99194 75893: *अवैध शराब के धंधे में बाधक बने आबकारी टीम पर लगा लूट का आरोप*

*शराब बनाने वाला खुले शब्दों में बयान बाजी कर रहा है कि स्थानीय पुलिस के बिना मौजूदगी के आबकारी इंस्पेक्टर ने कैसे छापा डाला*

*कौशांबी*- पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पभोषा गांव में गेंद लाल केवट पुत्र शिव भवम केवट के घर में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने गुरूवार को छापेमारी कर शराब के बड़े व्यवसाय के कारोबार का खुलासा किया है आबकारी टीम के अचानक छापेमारी के बाद शराब कारोबारी परेशान हो उठा है छापेमारी टीम का विरोध करने लगा मौके पर वीडियो बनाने लगा गलत कार्यों में लिप्त होने के बाद मौके से भागने का प्रयास नहीं किया बचने का प्रयास नहीं किया बल्कि वह तो गुर्राने लगा है और छापेमारी टीम के जाने के बाद टीम पर लूट का मनगढ़ंत आरोप भी गढ़ दिया है सवाल उठता है कि काले कारोबार में लगे लोग यदि विभाग के अधिकारियों पर लूट और मारपीट का आरोप लगाने लगेंगे तो विभागीय अधिकारियों के हौसले टूटेंगे और काले कारोबार में लगे लोग मनबढ़ होंगे और उनके काले कारोबार तेजी से चलते रहेंगे काले कारोबार में लगे पेशेवर लोगो की कमर को तोड़ना होगा और काले कारोबार को पूरी तरह से बंद कराना होगा शराब के काले कारोबार में लगे गेंद लाल का कहना है कि स्थानीय पुलिस की मदद के बिना कैसे आबकारी इंस्पेक्टर ने उसके घर पर छापा डाला है कानून में ऐसा तो कहीं नहीं है कि आबकारी टीम स्थानीय पुलिस की मदद लेकर के ही शराब माफिया के घरों पर छापा डालें फिर गेंदालाल ऐसी ऊल जुलूल बातें क्यों कर रहा है उसे बल देने वाला पर्दे के पीछे से कौन है यह जांच विषय है अब सवाल उठता है कि शराब बनाने वाला कितने खुले शब्दों में बयान बाजी कर रहा है कि स्थानीय पुलिस के बिना मौजूदगी के आबकारी इंस्पेक्टर ने कैसे छापा डाला इस बात की शिकायत भी उसने पुलिस अधिकारियों से करने के साथ आबकारी टीम पर लूट सहित गंभीर आरोप लगाए हैं शराब कारोबारी के बढ़ते हौसले के बाद यह लगने लगा है कि स्थानीय पुलिस शराब के कारोबारी से साठगांठ करने के बाद उसे बढ़ावा दे रही है शराब कारोबारी की यदि स्थानीय पुलिस से शराब कारोबारी की साठगांठ ना होती तो आबकारी टीम के छापे के बाद उसे स्थानीय पुलिस की याद ना आती स्थानी पुलिस से 60 गांठ करने के बाद शराब के धंधे में लगे कारोबारी को यह भरोसा था कि जब स्थानीय पुलिस उसके साथ है तो उसके घर पर कौन छापा मारेगा और कौन शराब के कारोबार का खुलासा करेगा लेकिन उसके इस मंसूबे पर आबकारी इंस्पेक्टर ने पानी फेर दिया जिससे शराब कारोबारी बौखला गया है

[29/06, 8:27 pm] +91 99194 75893: *दावत खाने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर*

*हादसे में घायल बाइक सवार तीनों युवको को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती*

*कौशाम्बी*। पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत निखौदा गांव के पास बाइक सवार तीन युवकों को तेजगति किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा देखकर आसपास के लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है दुर्घटना करने के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है

जानकारी के मुताबिक हिनौंता गाँव निवासी विपिन उम्र 18 वर्ष पुत्र मक्खन लाल अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से दावत खाने जा रहा था जैसे ही बाइक सवार निखोदा गांव के पास पहुंचे किसी अनियंत्रित अज्ञात तेज गति वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार तीनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े हैं और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं विपिन की हालत गंभीर बताया जा रहा है। मौके पर कोहराम मच गया जानकारी मिलने के बाद मौके राहगीर और स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने राहगीरों की मदद से तीनों घायलों कों जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जानकारी जैसे ही घायल युवको के परिजनों को लगी वह भी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं

[29/06, 8:29 pm] +91 99191 60604: *आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत*

*खेत जा रही युवती पर बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली*

*कौशाम्बी* बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई,युवती अपनी मां के साथ खेत जा रही थी,तभी आकाशीय बिजली गिर गई और झुलस कर युवती की मौत हो गई,जबकि उसकी मां मामूली रूप से झुलस गई है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर महावा गांव निवासी सुमन देवी पुत्री सुखलाल 28 जून की शाम को अपनी मां के पास खेत में घास लेने गई थी, रास्ते में अचानक अकाशीय विजली गिरने से वह झुलस गई और याकि मौत हो गई।सुमन की मौत से परिवार में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर मौके पर थाना पश्चिम सरीरा पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,पोस्टमार्टम से आने के बाद शव का परिजनो ने अन्तिम संस्कार कर दिया।

 

[29/06, 8:30 pm] +91 99191 60604: *कनिष्ठ लिपिक के पद पर साक्षात्कार 02 जुलाई को*

*कौशाम्बी* जनपद कौशाम्बी में स्थापित ए.डी.आर. सेन्टर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संविदा के आधार पर सृजित कनिष्ठ लिपिक के पद पर आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिला विधिक सेवा में कनष्ठि लिपिक के चयन के लिए अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने देते हुए बताया कि जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसर कनिष्ठ लिपिक के चयन के लिए दिनांक 02 जुलाई 2024 को साक्षात्कार एवं टंकण की परीक्षा की तिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में सुनिश्चित की की गई है।कनिष्ठ लिपिक के पद पर साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण-पत्र के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हों।

 

[29/06, 8:46 pm] +91 96216 39625: *नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर बदलकर ट्रक बेचने वाले गिरोह के 03 अभियुक्त गिरफ्तार*

*प्रयागराज।**पूरामुफ्ती पुलिस व एसओजी टीम संयुक्त कार्यवाही करते हुए ट्रक का नंबर प्लेट और चेचिस नंबर बदलकर बेचने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से बारह चक्का का एक ट्रक जिसका नम्बर प्लेट व चेसिस नं0 का कूटरचना करने वाले उपकरण, 03 मोबाइल फोन, 4000/- रु0 नकद बरामद किया गया। पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती मनोज कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना पूरामुफ्ती पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 29.06.2024 को मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्त कासिम अहमद पुत्र स्व0 सिद्दीक अहमद नि0 लाल बिहारा बमरौली थाना पूरामुफ्ती, मो0 तारिक पुत्र मो0 मुस्लिम नि0 अकबरपुर उर्फ गंगागंज थाना नवाबगंज, तवरेज अहमद उर्फ चाँद उर्फ चंदू पुत्र स्व0 लईक अहमद नि0 6/5 कटरा बक्तियारी थाना कर्नलगंज उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर मोड़ पूरामुफ्ती से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 01 ट्रक 12 चक्का, कूटरचित नम्बर प्लेट व चेसिस नम्बर बदलने का उपकरण 01 ग्राइन्डर, 05 ब्लेड, 01 हथौड़ी, 05 पेंसिल, 01 कलरशेड, 2 गुटखा लोहे का, 01 कील, 03 मोबाइल फोन व 4000/- रु0 नकद बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है।

[29/06, 9:05 pm] +91 96486 24949: *नाली में गिरा बाइक सवार गंभीर घायल*

*कौशाम्बी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर नाली में गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट आई है घायल अवस्था में एंबुलेंस से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जानकारी के मुताबिक जय सिंह पुत्र श्री राम उम्र 26 वर्ष नरसिंहपुर कछुआ थाना कड़ा धाम बाइक से सिराथू की तरफ जा रहे थे नरसिंहपुर कछुआ मोड़ के पास नाली में बाइक समेत वह गिर गए हैं जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई है मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है घायल अवस्था में एंबुलेंस की मदद से उन्हें इलाज हेतु सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया गया है हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है

[29/06, 9:08 pm] +91 98391 01290: *नगर पालिका परिषद,भरवारी में चल रहे विकास कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण*

*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी में चल रहे विकास कार्यों का जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया,जिसमें संरक्षित गोवंश संख्या की 326 थी। उन्होंने एक शेड अलग से बनवाने के निर्देश दिये । उन्होंने पल्हाना घाट का निरीक्षण कर वंदन योजना के तहत सौन्दर्गीकरण के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने वार्ड नम्बर 25 में 125 मीटर इण्टरलाकिंग सड़क व नाली का चल रहे कार्यो का निरीक्षण कर नालियो को शत-प्रतिशत कवर्ड किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड न0 14 में बन रहे नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य अक्टूबर 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.