कौशांबी29जून24*तालाब में नहा रहे किशोर की डूबने से मौत, कोहराम*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के ग्राम भीखमपुर स्थित मेला बाग मूरतगंज के सामने नाइट क्वीन मैरेज हॉल के पीछे तालाब में 12 वर्षीय छोटू पुत्र धनी लाल साथियों के साथ नहाने गया था नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया लोगो ने छोटू को तालाब से निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी जानकारी मिलने पर मौके पर सैकड़ो ग्रामीण इकठ्ठा हो गए। इसी बीच मृतक किशोर छोटू के परिजन भी मौके पर पहुंच गए शव को देखते ही दहाड़े मारकर रोने लगे। घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई।
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई