कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[26/12, 6:03 pm] +91 81156 50600: *दूधिए को कार सवार ने मारी टक्कर,दूधिया गंभीर घायल*
*अ झु वा कौशांबी* सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा नवीन मंडी समिति के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दूध लेकर अ झु वा बेचने आए दूधिया को कार चालक ने टक्कर मार दी इस टक्कर से दूधिया गंभीर घायल हो गया ।
घटनाक्रम के मुताबिक धर्मवीर उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र ननका पाल निवासी वार्ड नंबर 1 भौंतर अ झु वा दूध बेचने आया था घर वापस लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग नवीन मंडी समिति के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित लक्जरी कार सवार ने युवक को टक्कर मार दी जिससे दूधिया सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया और उसका दाहिना पैर टूट गया स्थानीय लोगों ने कार सवार को पकड़ कर चौकी पुलिस और परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस के सामने घायल युवक के परिजनों ने कार सवार से समझौता कर घायल युवक को प्राइवेट गाड़ी से उपचार हेतु प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया है।
[26/12, 8:21 pm] +91 98391 01290: *पत्रकार के पिता का निधन शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर निवासी बृजेश कुमार गौतम उर्फ़ पप्पू हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रमुख के पिता रोशन लाल उम्र लगभग 68 वर्ष पुत्र कालेश्वर प्रसाद मूल निवासी मंगरोहनो वर्तमान निवासी मंझनपुर का गुरुवार को दिन में लगभग 11:00 बजे बीमारी के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया है उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को 11 बजे उनके पैतृक गांव मंगरोहनी में किया जाएगा जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को लगी शोक संवेदना व्यक्त करने वाले हजारों लोगों का तांता उनके घर पर लग गया है पत्रकारों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से और घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया है रोशन लाल राजस्व विभाग तहसील मंझनपुर में राजस्व निरीक्षक कानूनगो के पद से वर्ष 2017 में सेवानिवृत्ति हुए थे अपने पीछे वह दो पुत्र और दो पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर चले गए है
[26/12, 8:29 pm] +91 63921 77313: *गड्ढे में गिरा बाइक सवार घायल*
*कौशांबी* मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी गांव निवासी हरीश कुमार पुत्र गंगा प्रसाद बाइक से गुरुवार की दोपहर खखरेरू जा रहे थे जैसे वह अपने गांव अफजलपुर वारी नहर से आगे ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के पास पहुँचे कि अचानक उनकी बाइक आयंत्रित हो गई और सड़क से नीचे गड्ढे में बाइक चली गई जिससे बाइक सवार हरीश कुमार घायल हो गए मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची एंबुलेंस दे घायल हरीश कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है मामले की सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं
[26/12, 8:31 pm] +91 84000 70190: *खाना बनाते समय पाइप से गैस लीक होने पर लगी आग, गृहस्थी जलकर राख*
*टेढ़ी मोड़ /कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के अहिरारा गांव में दुर्गा सरोज पुत्र रमाकांत के घर में गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे उसकी पत्नी सीमा देवी खाना बना रही थी। उसी समय कही से पाइप लीक हो गया और आग लग गई। छप्परनुमा घर होने के कारण पूरे घर में तेजी से आग फैलने लगी। पास पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर के अंदर रखी पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।
[26/12, 8:31 pm] +91 84000 70190: *ब्रेललिपि की सहायता से नेत्र बाधित बच्चों को पढ़ाने का दिया प्रशिक्षण*
*टेढ़ी मोड़ कौशाम्बी* नेत्र बाधित बच्चों की पढ़ाई के लिए ब्रेल लिपि की सहायता से बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है विकास खण्ड सिराथू के बीआरसी परिसर में पांच दिवसीय समावेशी शिक्षा संबंधित समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल टीचर समर्थ का प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण में विकास खंड सिराथू के 96 नोडल टीचर प्रतिभाग कर रहे हैं। सन्दर्भदाता पुष्पेंद्र सिंह ने अध्यापकों को विभिन्न के दिव्यांगता के बारे बताते हुए कहा कि ब्रेललिपि की सहायता से नेत्र बाधित बच्चों को किस प्रकार पढ़ाते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सभी नोडल टीचर्स को विद्यालय में नामांकित दिव्यांग बच्चों के सामाजिक एवं शैक्षिक पुनर्वास का कार्य और गुणवत्ता ढंग से क्रियान्वयन कराए जाने पर जोर देने के साथ ही दिव्यांग बच्चों की विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थिति समर्थ एप्लीकेशन पर दिए जाने पर भी जोर दिया गया। संदर्भ दाता के रूप में स्पेशल एजुकेटर छेदीलाल बृजेश चौधरी एवं शिक्षक शारदा तिवारी, दीपनारायण मिश्र, अनिल शर्मा, भास्कर मिश्र भी उपस्थित रहे।
[26/12, 8:44 pm] +91 98391 01290: *8 जुआरियों को गिरफ्तार कर महेवाघाट पुलिस ने बरामद किया 9 हजार रुपए*
*कौशाम्बी* महेवाघाट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान पर जुआ की फड़ पर थाना पुलिस ने बुधवार को छापा मार कर आठ जुआरियों को जुआ खेलते हुए ताश के पत्तों के साथ जुआ की फड़ से गिरफ्तार किया है और मौके से 9000 रुपए से अधिक की रकम नगद बरामद की है पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध पुलिस ने लिखा पढ़ी करके कार्यवाही की है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र में जुआ खेल रहे विनोद निषाद संगम निषाद रामा निषाद पाताल निषाद निवासी घोघ का पुरवा थाना महेवा घाट को जुआ खेलते हुए जुआ की फड़ से गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 5 हजार 560 रुपए पुलिस ने बरामद किया है
इसी थाना क्षेत्र के दूसरी जुआ की फड़ से थाना पुलिस ने गुरुवार को अगमशील निषाद शेरा निषाद निवासी दलेलगंज थाना महेवा घाट भुक्खल निषाद निवासी हीरागंज वा भगवान राम गौड़ थाना दोकटी जनपद बलिया को जुआ की फड़ से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है और जुआ खेल रहे लोगों के कब्जे से पुलिस ने 4 हजार 30 रुपए नगद बरामद किया है जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है
[26/12, 9:14 pm] +91 96216 39625: *डीएम के निर्देश पर वितरित की गई छात्रों को पुस्तक*
*कौशाम्बी।**समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित निःशुल्क कोचिंग में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को जिलाधिकारी के निर्देश का पालन करते हुए में दिनांक 26.12.2024 को जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार 20 प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों का सेट निःशुल्क वितरित किया गया, जिसमें 13 सिविल सेवा एवं 07 नीट की तैयारी करने से सम्बन्धित छात्र थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उपस्थित प्रतियोगी छात्र/छात्राओं को आश्वासन दिया गया कि नियमित तैयारी करने वाले छात्र/छात्राओं को भविष्य में पुनः इसी प्रकार निर्देशानुसार पाठ्य-पुस्तकों का संकलन उपलब्ध कराया जाता रहेगा।
[26/12, 9:14 pm] +91 96216 39625: *शुक्रवार को कौशाम्बी आएँगे मंत्री अनिल राजभर*
*कौशाम्बी।**दिनांक 27/12/2024 को कौशाम्बी में श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर का भ्रमण कार्यक्रम होगा। सुबह 08:00 बजे वाराणसी से कौशाम्बी के लिए प्रस्थान करेंगे। 11:00 बजे कांशीराम अतिथि गृह ओसा मंझनपुर में उनका आगमन होगा। आगमन के पश्चात पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और कई जगह भ्रमण कार्यक्रम आयोजन करेंगे। साथ ही प्रधान मंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत तैयार की गई घरौंनी को डिजिटल वितरण करेंगे। उसके पश्चात लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
More Stories
प्रतापगढ़27दिसम्बर24*हाईवे पर चार घन्टे बुलडोजर की मदद से हटाया गया अतिक्रमण
मथुरा 27 दिसंबर 2024* एक अदद चाकू/छुरा नाजायज सहित 01 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
अयोध्या27दिसम्बर24*पीड़ित शिवश्याम को मिलेगा न्याय, विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ जारी