कौशांबी26दिसम्बर24*गंभीर धाराओं के आरोपियों ने सड़क पर खींचकर दुकानदार को बेरहमी से पीटा*
*कौशांबी।**जनपद मुख्यालय मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत कान्हा प्रिया गेस्ट हाउस के सामने इनवर्टर बैटरी की दुकान चलाने वाले एक दुकानदार को गुरुवार को दिन दहाड़े दुकान से बाहर खींचकर बीच सड़क पर दबंगो द्वारा बेरहमी से पीटा गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सीएनजी ऑटो रिक्शा की बैटरी मंझनपुर के दुकानदार से लिया था। बैटरी में कुछ कमी हो जाने पर रिप्लेसमेंट के लिए दबंग गए थे। दुकानदार कह रहा था गारंटी खत्म है अब टाइम ज्यादा हो गया इसी बात से नाराज दबंग ने घर से अपने भाइयों को बुलवा कर सरेआम दुकानदार को गाली – गलौज कर जमकर मारा पीटा है। पुलिस मौके पर थी पुलिस के सामने भी दबंग गाली – गलौज कर रहा था, जिससे उनके बढ़ते हौसले का अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन पुलिस ने 151 में चालान कर दिया। आरोपियों ने जमानत करा लिया अभी मामला शांत नहीं हुआ है, आगे कुछ भी हो सकता है।
बताया जाता है कि दुकानदार को पीटने वाले दबंग पूर्व से प्राण घातक हमले सहित कई गंभीर मुकदमे में वांछित है। दुकानदार को बीच सड़क पर पीटने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई लेकिन बीच बचाव करने का साहस कोई नहीं कर सका है। आरोपी ओसा गांव के बताए जाते हैं बताया जाता है कि दुकान से उन्होंने बैटरी खरीदा था जिसकी गारंटी वारंटी का समय समाप्त हो चुका है लेकिन वह दुकानदार पर दबाव डालकर वारंटी और गारंटी का लाभ लेना चाहते थे जिसे पूरा करने के लिए दुकानदार ने इनकार कर दिया। इसी से बौखलाए दबंगों ने जनपद मुख्यालय मंझनपुर में आतंक कायम कर दिया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष को पकड़ कर कोतवाली ले गई और शांति भंग में चालान कर दिया है।

More Stories
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*
मथुरा27अक्टूबर25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना गोविंद नगर ,थाना मगोर्रा मैं महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक ।*