कौशांबी25जून24*लोकसभा चुनाव के दौरान सरकारी जमीन पर विशेष वर्ग के लोगो ने किया अवैध कब्जा*
*प्रशासन ने घरों पर बुलडोजर चलाकर किया जमींदोज*
*कौशाम्बी।**लोकसभा चुनाव के दौरान जब पूरा प्रशासन चुनावी कार्य में व्यस्त था, उसी समय एक वर्ग विशेष वर्ग के लोगों ने लगभग दो बीघे सरकारी जमीन पर 7- 8 घर बनाकर कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत गांव के कई लोगों ने एसडीएम मंझनपुर से की गई थी। मामले में मंगलवार को कार्रवाई करते हुए इस अतिक्रमण को हटा दिया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके के अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया है।
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के आम्बावां पश्चिम गांव में गाटा संख्या 301 पर अवैध रूप से आधा दर्जन से अधिक लोगों ने चुनाव के दौरान जब प्रशासन चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त था कि अचानक एक बीघे से अधिक जमीन पर साजिश के तहत अवैध रूप से कई मकान के ढांचे खड़े कर दिए। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम आकाश सिंह से किया था, मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच कराई गई।
शिकायत की सच्चाई को देखते हुए मंगलवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में बनी टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इन अवैध ढांचों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। बुलडोजर कार्रवाई से इलाके के अवैध कब्जा धारकों को में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी ओर इलाके के संभ्रांत लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है।
*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे