कौशांबी24जुलाई24*निवेशक व एजेन्ट हताश होकर आत्महत्या कर गवां रहे हैं अपनी जान*
*चिट फंड कम्पनी मे करोड़ो की ठगी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर नहीं भेजा गया जेल*
*आखिर इसका जिम्मेदार कौन डायरेक्टर,ब्रांच मैनेजर या फिर सरकार*
*कौशाम्बी* पूरे भारत मे तमाम प्रकार की चिटफंड कंपनियों को भारत सरकार ने लाइसेंस देकर तमाम लोगों की गाढ़ी कमाई के धन को जमा कराकर मुसीबत में डाल दिया है और उस मुसीबत का कोई हल निकालने में सरकार कामयाब नहीं हो रही है आज बहुत से एजेन्ट चन्द रुपयों की लालच मे आकर अपना सब कुछ खो बैठे हैं यहां तक कि कुछ एजेन्ट अपना जर जमीन खेत सब कुछ खो चुके है और जिसके पास जमीन खेत नही है वह अपनी जान तक न्योछावर कर चुके हैं जरा सोंचिये जब घर का स्वामी ही नही रहा तो उनके बच्चों का क्या हाल होता होगा
सेम्पल के रुप मे अगर हम बात करें सिर्फ वियर्ड इन्फेक्चर लिमिटेड कम्पनी की तो इसको कोलकाता से प्रयागराज मे लाने वाले आशुतोष ओझा हैं और यह अपने तमाम नजदीकी जान पहचान वालों को बताया जिससे इस कम्पनी मे इन्दल प्रसाद निवासी बमरौली शिवप्रकाश निवासी सल्लाहपुर शारदा प्रसाद केशरवानी निवासी चायल डा.धीरेन्द कुमार निवासी गोलकईयापुर यह मिलकर नवाब ईशुब रोड सिविल लाईन मे ब्रांच खोलकर काम शुरु किया और अपने आप को बचाते हुये ब्रांच मैनेजर अंकित गुप्ता को नियुक्त किया और क्षेत्र के सैकड़ों भोले भाले लोगों को धन का लालच देकर अपनी बातों से रैंक बढ़ाकर गुमराह करते हुये एजेन्ट के रुप मे रखकर करोड़ो की ठगी करने के बाद ब्रांच व कम्पनी का नाम बदलते हुए एजेन्ट को गुमराह करते हुये वही कुछ दुरी पर सेंटर प्लाझा बिल्डिंग मे किराये पर कमरा लेकर ब्रांच को खोकर जमकर ठगी किया बताया जाता है कि उक्त शारदा प्रसाद केशरवानी निवसी चायल व कुछ साथी मिलकर सेंटर प्लाझा के आफिस को निवेशकों की गाढ़ी कमाई को ठग कर जमीन खरीद लिया गया उसके बाद कुछ जमीन मंझनपुर मे भी अपने परिवार के नाम से खरीद लिया फिर कुछ दिन बाद एजेन्ट व निवेशक को गुमराह करते हुये मुन्डेरा मे ब्रांच खोलकर ठगी करने के बाद ब्रांच को बन्द कर फरार हो गये इसी तरह सरांय अकिल मे ब्रांच खोलकर मैनेजर वागीस त्रिपाठी व उप मैनेजर महेश कुमार वर्मा ने एजेन्ट लगाकर भोली भाली जनता को जमकर ठगी का सिकार बनाया और चम्पत हो गये व इसमे से डा. धीरेन्द कुमार का इतने मे भी पेट नही भरा तो वह अपने एक दो साथी को लेकर अपना खुद का मंझनपुर मे ब्रांच खोलकर पर्लवाईट व सनराईज वीजन के नाम से कम्पनी को चलाया और इसी तरह जनता की गाढ़ी कमाई को ठगकर अकूत धन जमा किया वा फरार हो गये और निवेशक व एजेन्ट आज अपनी आत्महत्या कर जान को खो रहे हैं इतने मे भी पेट नही भरा तो छुप छुपकर स्थान बदल बदल कर नेटवर्किंग व सेल मार्केटिंग के नाम पर जनता को लूटने का काम करते हैं
इन्ही ठग बेईमान जैसे लोगों के चलते अभी दो दिन पहले हमीर पुर जिले मे रैपुरा गांव के एजेन्ट राज शेखर प्रजापती उम्र 32 वर्ष ने निवेशकों के डराने धमकाने के वजह से आत्महत्या कर लिया व चार दिन पहले मंझनपुर के खोरा गांव निवासी एजेन्ट मनी चन्द को पुलिस पकड़कर ले गई और डरवा धमकाकर उसको निवेशकों का पैसा देने के लिये बाध्य किया मजबूरी का फायदा उठाते हुये पुलिस ने दस हजार लेकर छोंड़ा और जो चिटफंड कंपनियों के ठग बेईमानों जैसे लोग ब्रांच खोलकर निवेशक और एजेन्ट दोनो को ठगने के बाद आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया है वह जहां कही भी छुपकर मौज मस्ती काट रहे हैं उनपर राज्य सरकार व केंद्र सरकार इन तमाम कम्पनियों के ठग बेईमानों को गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजकर गरीब जनता को न्याय देगी या फिर सरकार भी एजेन्ट व निवेशकों को आत्महत्या करने पर मजबूर करती रहेगी जनता सरकार से जवाब माग रही हैं
More Stories
मथुरा1जुलाई25*बच्चा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्ची की सकुशल बरामदगी ।*
मथुरा1जुलाई25* हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 04 अभियुक्तगण किये गये गिरफ्तार,
मथुरा 1 जुलाई 25* एक शराब तस्कर अभियुक्त को अवैध देशी शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार*