December 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

[23/12, 6:29 pm] +91 72030 25344: *सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे की शिकायत*

*कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के शम्भूई गौसपुर नवावा गांव में सरकारी जमीन आराजी संख्या 300 पर जबरिया कब्जा किया जा रहा है मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी सिराथू से करते हुए गांव के हरिप्रकाश ने बताया कि हाफिज काजमी द्वारा गांव की सरकारी जमीन पर कब्जा निर्माण किया जा रहा है मना करने पर लड़ाई झगड़ा पर आम आमदा होते हैं शिकायतकर्ता का कहना है कि इसी सरकारी जमीन से आने जाने का रास्ता था और सरकारी जमीन पर निर्माण हो जाने से रास्ता बंद हो जाएगा उप जिला अधिकारी ने अधीनस्थों को जांच करके मामले में कार्यवाही का निर्देश दिया है

[23/12, 6:43 pm] +91 88401 88542: *मुरतगंज के सैनी रोड पर मशहूर हॉस्पिटल में इलाज के नाम पर हो रहे हैं तरह-तरह के गोरख धंधे*

*अवैध डिलेवरी, भ्रूण हत्या, बिन व्याही लड़कियों का एबॉशन, गर्भपात करवाने के लिए दवाई देना सफाई करना अन्य अवैध काम के लिए मशहूर है यह अस्पताल*

*महगांव कौशाम्बी* मूरतगंज कस्बे के सैनी रोड पर एक मशहूर हॉस्पिटल में मरीज के इलाज के नाम पर तरह-तरह के गोरख धंधे हो रहे हैं जहां आशा बहू भी कमीशन के लालच में जमकर सहयोग करती है बताया जाता है कि यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के मानक को नहीं पूरा कर रहा है और डॉक्टरों के पास योग्यता की कमी है लेकिन उसके बाद भी बड़ा-बड़ा ऑपरेशन करने का ठेका लेकर धन वसूली कर रहे हैं इस अस्पताल का ज्यादातर संचालन कथित महिला डॉक्टर करती है इस अस्पताल में अवैध डिलेवरी, भ्रूण हत्या, बिन व्याही लड़कियों का एबॉशन, गर्भपात करवाने के लिए दवाई देना सफाई करना अन्य अवैध काम करते हैं बहुत दूर दूर तक की दर्जनों आशा बहु इनसे मिलाकर गर्भवती महिलाओं को भड़का भड़का कर मुनाफे के लिए अस्पताल लाती हैं और डरा कर ऑपरेशन से डिलेवरी करवाती है मोटी रकम हॉस्पिटल वालो को कामवती हैं कमीशन के लिए ऐसा कला धंधा हो रहा हैं। सरकारी अस्पतालो में जो डिलीवरी आसानी से होती हैं उनको तरह तरह के बहाने बता कर निजी हॉस्पिटल लाती हैं उसके बाद हॉस्पिटल वाले बच्चा उल्टा हो गया, बच्चे दानी में फस गया, पानी बढ़ गया जैसी तमाम भड़काऊ बाते बता कर ऑपरेशन से डिलेवरी करवाने के लिए लोगो को मजबूर करके एक डिलेवरी में 50 हजार रुपए से 60 हजार रुपए तक की अवैध कमाई करते हैं। लेकिन मनमानी तरीके से चलने वाले इस अस्पताल पर अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज के प्रभारी ने कार्यवाही नहीं की है उसके साथ-साथ निजी नर्सिंग होम के प्रभारी उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी गलत तरीके से चलने वाले इस अस्पताल पर कार्यवाही नहीं किया जिससे स्वास्थ्य विभाग की पूरी व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हैं।

[23/12, 6:48 pm] +91 89577 51550: *परीक्षा केंद्र छोड़कर वापस लौट रहा युवक सड़क हादसे में घायल*

*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के बैशकांटी स्थित डिग्री कॉलेज से बहन को परीक्षा केंद्र में छोड़कर बाइक से वापस लौट रहा भाई हादसे का शिकार हो गए हैं तेज रफ्तार वाहन को बचाने के चक्कर में भाई की बाइक फिसल गई और वाहन समेत सड़क पर गिर पड़े जिससे घायल हो गए हैं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना स्थानी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जानकारी के मुताबिक मिथिलेश कुमार निवासी पूरब शरीरा अपनी बहन को परीक्षा दिलाने डिग्री कॉलेज बैश कांटी गए थे जहां परीक्षा केंद्र में छोड़ने के बाद वापस आते समय तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन के अनियंत्रित होने के चलते अपने को बचाने के चक्कर में वह सड़क में गिर पड़े हैं और घायल हो गए हैं। *।

[23/12, 7:08 pm] +91 96216 39625: *बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान–गौरव पांडे*

*कौशाम्बी।**जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी कार्यालय में जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की लोकसभा के 18 वीं शीतकालीन सत्र में सत्तारूढ़ और भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया। भाजपा हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती लेकिन इस बार तो हद ही पार कर दी। संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी अदानी, मणिपुर, संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई। इस मौके पर सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता दिलाई। समता समानता और न्याय के डॉक्टर अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई। सत्ता पक्ष में लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की यही नहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने डॉ अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दी।

पत्रकारों से बातचीत में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव और कौशांबी के प्रभारी राजेश साहनी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर अंबेडकर बोलना एक फैशन हो गया है इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता यह अंबेडकर का अपमान है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने कहा कि बीजेपी आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है, लेकिन 2024 के आम चुनाव में जनता ने साजिश को नाकाम कर दिया और बैसाखी सरकार बना कर लोकतांत्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया लेकिन बीजेपी संविधान निर्माता पर खीझ निकाल रहे और बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने के बजाय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है लेकिन मोदी सरकार डॉ आंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठप रखी, यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्का मुक्की की गई। पार्टी अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया। बीजेपी ने षड्यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष गौरव पांडे, वरिष्ठ नेता राम बहादुर त्रिपाठी, प्रदेश सचिव राजेश साहनी, उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू, मनोज सिंह पटेल, देवेश श्रीवास्तव, महासचिव कौशलेश द्विवेदी, दीपक पांडे, राम सूरत रैदास, बाबूजी, सचिव श्याम सिंह भदोरिया, एडवोकेट ओपी तिवारी, हेमंत रावत, सचिन पांडे, कैलाश केसरवानी, संतोष पटेल, गोपाल पाल, मनोज प्रजापति, आलोक त्रिपाठी, अनिल सेन, छोटे लाल सहित आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.