कौशांबी22जुलाई24*तालाब में डाला जहर मछलियों के मरने से उठ रही दुर्गंध*
*तालाब में उठ रही दुर्गंध को तत्काल रोकने की जरूरत है वरना गांव के साथ-साथ स्कूली बच्चे विभिन्न बीमारियों के शिकार होंगे*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नौढिया करेटी के बगल में स्थित तालाब में पट्टाधारक के द्वारा हजारों मछलिया पाली गयी थी बड़ी मछली पट्टा धारक ने निकाल कर के बेच लिया है छोटी-छोटी मछली बची थी इसी में जहर डाल दिया है जिससे तड़प तड़प कर मछली मर गई तालाब में मछली मर जाने से उसमें दुर्गंध उठ रही है जिससे लगातार कई दिनों से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों वा शिक्षकों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है स्कूल का वातावरण दूषित हो रहा है जहर देकर मछलियों के मरने से विद्यालय परिसर ग्रामीणों को तालाब में मरी मछलियों से उठ रही दुर्गंध से छोटे छोटे बच्चों को बीमारियों का खतरा बढ़ गया है लेकिन पट्टा धारक को सूचना देने के बाद भी सफाई नही किया गया जिससे गम्भीर बीमारियों को जन्म देने वाले इस पट्टा धारक के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों व विद्यालय के अध्यापकों ने अधिकारियों को अवगत कराया है और मछली मर जाने के बाद बढ़ रही दुर्गंध को रोकने के लिए कहा हैं
गौरतलब है कि अक्सर देखा जाता है कि मछली पालने वाले पट्टाधारक बैंक से लोन लेकर मछली का पालन करते हैं और बाद में बीमा करवा कर के मछली को सुरक्षित करते हैं उसके बाद अक्सर देखा जाता है की मछली पट्टा धारक तालाब से बड़ी मछलियों को बेचकर लाखों की कमाई कर लेते हैं और उसके बाद खुद तालाब में जहर डालकर मछलियों को मार कर यह हल्ला मचाने लगते हैं कि उनके तालाब में किसी दूसरे व्यक्ति ने जहर डाल दिया है जिससे उनकी मछलियां मर गई है और उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है बैंक को सूचना देकर वह यह फ्राड कर के बीमा का लाखो का लाभ लेना चाहता है फोटो में देखें बड़ी मछली दिखाई नहीं पड़ रही है छोटी-छोटी मछली मरी है कहीं पट्टा धारक की साजिश तो नहीं है प्रकरण बेहद गंभीर है और जांच करवा कर सच्चाई उजागर करने की जरूरत है जिससे मछलियों को जहर देने वाले का चेहरा बेनकाब हो सके दूसरी तरफ तालाब में उठ रही दुर्गंध को तत्काल रोकने की जरूरत है वरना गांव के साथ-साथ स्कूली बच्चे विभिन्न बीमारियों के शिकार होंगे।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।