कौशांबी22जुलाई24*अधेड़ की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा तीन गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* कोखराज क्षेत्र के अधेड़ की 13 जुलाई को चरवा थाना क्षेत्र में हत्या कर लाश को झाड़ियो में फेंक दिया गया था अधेड़ की हत्या का चरवा थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने हत्यारोपियों को अदालत में पेश किया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सदल उम्र 42 पुत्र मिश्रीलाल पासी निवासी मलखा महेवा भरवारी थाना कोखराज की 13 जुलाई की रात में तीन लोगों ने हत्या कर लाश को चरवा थाना क्षेत्र के रैया देह माफी के पास झाड़ियों में फेंक दिया था मृतक बारात में गया था जहां से आधी रात को मृतक बाइक से वापस लौट रहा था दूसरी बाइक से तीन लोगों ने उसका पीछा किया और गला घोट कर ईट पत्थर से कूचकर अधेड़ की हत्या कर शव को झाड़ियो में फेंक दिया था बाइक सवारों के आते जाते घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है।
हत्याकांड का खुलासा करते हुए थाना चरवा पुलिस द्वारा हत्या के 03 वांछित अभियुक्तों कैलाश पुत्र रामबहोरे सरोज वा चंद्रबली पुत्र शिव मूरत सरोज वा शैलेश पुत्र किशोरी लाल सरोज निवासी अशरफपुर थाना संदीपन घाट को गिरफ्तार किया है विधिक कार्यवाही के पश्चात हत्याभियुक्तों को थाना पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

More Stories
लखीमपुर खीरी 3दिसम्बर 25*लखीमपुर खीरी शाम का बुलेटिन (03 दिसंबर 2025)
लखनऊ 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
मथुरा 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें