November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी22जुलाई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी22जुलाई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी22जुलाई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

*102 वाहनों पर ई चालान की कार्यवाही*

*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा सोमवार को बड़े स्तर पर वाहन चेकिंग की वाहन चेकिंग के दौरान अभिलेख अधूरे पाए जाने पर पुलिस ने 102 वाहन दो पहिया और चार पहिया वाहन पर ई चालान की कार्यवाही की है

[22/07, 9:07 pm] +91 84000 70190: अपाचे सवार युवकों ने आगे जा रही बाइक पर बैठी महिला का मंगलसूत्र खींचकर हुए फरार

टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दारानगर गांव के श्रीनाथ अपनी पत्नी मालती देवी और पुत्र मुकेश कुमार के साथ बाइक से सोमवार को सुबह करीब दस बजे कोखराज के बरक्कतपुर गांव अपने साढू के यहां जा रहे थे। जैसे ही यह कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड़ हाइवे पर पुल के ऊपर पहुंचे कि सैनी से मूरतगंज की तरफ जा रहे अपाचे सवार दो युवकों ने पीछे से बाइक के नजदीक पहुंचकर बाइक में पीछे बैठी मालती देवी के गले में पड़े मंगलसूत्र की खींच कर रफूचक्कर हो गए। मंगलसूत्र छीनकर भाग रहे अपाचे सवार युवकों को पकड़ने के लिए पिता पुत्र मदद के लिए गुहार लगाते रहे। लेकिन पुल के ऊपर सुनसान होने के कारण किसी को कुछ पता नहीं चला। उसके बाद भुक्तभोगी शहजादपुर पुलिस चौकी पहुंचकर अपने साथ हुई छिनैती की घटना की जानकारी दी। लेकिन पुलिस के प्रयास के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा।