कौशांबी18जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[18/07, 6:56 pm] +91 98391 01290: *अनुदान पर सोलर पंप के लिए किसान करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी* प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में कृषकों के लिए विभिन्न क्षमता वाले हार्सपावर के एसी व डीसी सबमर्सिबल सोलर पम्पों की ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया प्रारम्भ हैं।
यह जानकारी उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि कृषक इसका लाभ प्राप्त करनें के लिए वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर अनुदान पर सोलर पंप के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकतें हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों का पंजीकरण होना अनिवार्य है। कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ रू0 5000 टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा। टोकन कन्फर्म की सूचना कृषक के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर मैसेज के माध्यम से प्रेषित की जायेंगी तत्पश्चात कृषक द्वारा निर्धारित अवधि के अन्दर पोर्टल से ऑनलाईन चालान प्राप्त होने के बाद इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में कृषक को अंश जमा करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत विभिन्न क्षमता के सोलर पंप 60 प्रतिशत अनुदान पर किसानों की सुविधाओं के लिए लगाया जायेंगा। सोलर पंप के तीन व पॉंच हार्स पावर के लिए 6 इंच तथा साढ़े सात व दस हार्स पावर के लिए 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य हैं। किसान की स्वयं की बोरिंग होगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जानें पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेंगी एवं आवेदन निरस्त हो जायेंगा। कृषक अंश की धनराशि जमा करनें के लिए कृषक को फोन किया जाता है तो कृषक इसे संज्ञान में न लें। अधिक जानकारी उप कृषि निदेशक कार्यालय, मंझनपुर से प्राप्त की जा सकतीं हैं।
[18/07, 6:57 pm] +91 88401 88542: *पारले-जी जैसे नामी कंपनी ने अपने बिस्किट की क्वालिटी खराब कर दिया या फिर डुप्लीकेट*
*कौशांबी* विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के उत्पादों के साथ-साथ इन दिनों पारले-जी के बिस्किट की क्वालिटी बेहद खराब है जिसे खाने में तनिक भी स्वाद नहीं है लोगों की माने तो पारले जी की डुप्लीकेट बिस्किट बाजार में पहुंच चुके हैं जनपद मुख्यालय मंझनपुर सहित भरवारी सिराथू करारी पश्चिम शरीरा तिल्हापुर मोड़ मूरतगंज चरवा चायल सराय अकिल सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्र के तमाम दुकानों में पारले जी के डुप्लीकेट बिस्किट मौजूद है और ग्राहकों को असली बिस्किट बता करके पारले जी का डुप्लीकेट बिस्किट बेचा जा रहा है गांव क्षेत्र की स्थिति ज्यादा खराब है और गांव के दुकान में डुप्लीकेट बिस्किट अधिक मौजूद है जिसका स्वाद बेहद खराब है जिसे खाने में तनिक भी स्वाद नहीं है रैपर देखकर ग्राहक भी असली पारले जी बिस्किट समझते हैं लेकिन जब उसको खोल करके ग्राहक बिस्किट खाते हैं तो बिस्किट का स्वाद बदला हुआ है अब सवाल उठता है कि पारले-जी जैसे नामी कंपनी ने अपने बिस्किट की क्वालिटी खराब कर दिया या फिर डुप्लीकेट बिस्किट बाजार में उतर चुका है यह तो जांच का विषय है मंझनपुर मुख्यालय की भी कई दुकानों में पारले जी का डुप्लीकेट बिस्किट खुलेआम बेचा जा रहा है लेकिन उसके बाद भी पारले जी कंपनी के अधिकारियों ने अपनी कंपनी की खराब हो रही साख को बचाने के लिए डुप्लीकेट बिस्किट बेचने वाले दुकानों की जांच नहीं की है डुप्लीकेट बिस्किट के सिंपल नहीं लिए हैं जिसका खामियाजा पारले कंपनी पर विश्वास करने वाले ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है।
[18/07, 7:10 pm] +91 98391 01290: *यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलटीं, कई लोगों के घायल होने की आशंका*
यूपी के गोंडा में गुरुवार को गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं जिससे कई लोगों के घायल होने की आशंका है।_
*चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस: हादसे के बाद यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, इन नंबर्स पर करें कॉल*
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई। हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना है और कई के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।_
[18/07, 7:16 pm] +91 98391 01290: *दवा वितरण रजिस्टर चिकित्सकों की अनुपस्थिति का जीता जागता प्रमाण*
*राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल तिल्हापुर की महिला चिकित्सक के अनुपस्थित ना होने से मरीजो का नहीं हो रहा इलाज*
*निजी प्रैक्टिस में मशगूल चिकित्सक राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की दवाइयां भी क्लीनिक में उठा ले जाते हैं*
*कौशाम्बी* राजकीय आयुर्वेदिक अस्पतालों की दुर्दशा जग जाहिर है अस्पतालों में डॉक्टर नहीं पहुंचते हैं कुछ अस्पतालों में वार्ड ब्याय अस्पताल संचालित कर रहे हैं तो कुछ अस्पताल को फार्मासिस्ट संचालित कर रहे हैं मरीजों को आयुर्वेदिक अस्पताल से इलाज नहीं मिल पा रहा है चिकित्सक क्लिनिक खोलकर निजी प्रैक्टिस में मशगूल बताए जाते हैं इतना ही नहीं राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की दवाइयां भी चिकित्सक अपने क्लीनिक में उठा ले जाते हैं लेकिन उसके बाद भी राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सकों की मनमानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है अस्पताल के चिकित्सकों की मनमानी पर विंदुवार सूक्ष्म जांच करानी होगी जिससे चिकित्सकों के कारनामे बेनकाब हो सके तिलहरपुर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल की महिला चिकित्सक मनमानी पर उतारू है इस अस्पताल में मरीजों को दवा देने वाले रजिस्टर को चेक कर लिया जाए तो चिकित्सक के कारनामे का खुलासा हो जाएगा आयुर्वेदिक अस्पताल तिल्हापुर के दवा बितरण रजिस्टर सब कुछ खुलेआम गवाही दे रहा है दवा वितरण रजिस्टर में डॉक्टर की हैंड राइटिंग की जांच कर ली जाए तो चिकित्सक की अनुपस्थिति का खुलासा हो जाएगा क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए तिल्हापुर स्थित राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के चिकित्सक की मनमानी पर जांच कराए जाने और उन पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है
[18/07, 7:43 pm] +91 99191 60604: *जबरिया दूसरे की जमीन पर कर रहे थे कब्जा विरोध करने पर लाठी डंडे से पीटा*
*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के रामदयालपुर में रामदुलारे की मौत के बाद उनकी संपत्तियों में उनके पुत्रों का नाम तहसील के अभिलेखों में दर्ज है लेकिन उसके बाद राम दुलारे की संपत्ति पर गांव के दबंग धर्मपाल सिंह व राजेंद्र सिंह वा उनके परिवार के लोगों ने जबरिया कब्जा करना शुरू कर दिया है 17 जुलाई को राम दुलारे के खेत में राजेन्द्र सिंह धर्मपाल सिंह वा अन्य धान की रोपाई कर रहे थे जब जमीन के मालिक रामदुलारे के बेटे धुन्नू सिंह ने राजेन्द्र सिंह धर्मपाल सिंह वा अन्य लोगों ने खेत कब्जा करने से मना किया तो राजेंद्र सिंह और धर्मपाल सिंह वा उनके परिवार के दर्जनों लोगों ने खेत मालिक धून्नु सिंह और उनके परिवार के मानसिंह आशा देवी भगवान सिंह आदि लोगों को लाठी डंडे से पीट दिया है जिससे धुन्नू सिंह वा अन्य लोगों को चोट आई हैं हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे बीच बचाव किया घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है
[18/07, 7:47 pm] +91 88401 88542: *अपने बहनोई के साथ मिलकर युवक ने पत्नी को लाठी डंडे से पीटा*
*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव की निवासी रीता देवी का अपने पति और ससुराली जनों से विवाद चल रहा है 17 जुलाई को रीता देवी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के काजीपुर स्थित अपने खेत पर गई थी इस बात की भनक रीता देवी के पति लाल जी को लग गई रीता का पति लाल जी अपने बहनोई सूबेदार यादव को साथ लेकर खेत पर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए रीता देवी को लाठी डंडे से पीट दिया है जिससे रीता देवी को चोट आई है रीता देवी का कहना है कि उसका पति अपनी संपूर्ण संपत्ति अपनी बहन और बहनोई को देना चाहता है मामले की सूचना संदीपन घाट थाना पुलिस को दी गई है।
[18/07, 7:48 pm] +91 72030 25344: *एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण में दलालों का खुलासा*
*संदिग्ध व्यक्तियों दलालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाय-एडीएम*
*दलालों को बढ़ावा देने वाले एआरटीओ पर आखिर कब होगी कार्रवाई*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ने संयुक्त रूप से कार्यालय उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी का किया आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान दलालों का खुलासा हुआ है और दलालों पर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों ने दिया है लेकिन सवाल उठता है कि दलालों को बढ़ावा देने वाले एआरटीओ और उनके मातहतों पर कब कार्यवाही होगी अधिकारियों ने कहा कि आमजन नया ड्राइविंग लाइसेन्स वा लाइसेन्स नवीनीकरण आदि को घर बैठें बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करे किसी भी दलाल के झासें में न आयें
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अरूण कुमार गोंड एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यालय उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपस्थित रामचन्द्र दुबे पुत्र शिव औतार दुबे निवासी कोर्रों की भूमिका संदिग्ध मध्यस्थता करते हुए पाई गई रामचन्द्र दुबे के पास से इरशाद अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम-मो0पुर अनेठा एवं लखन सिंह पुत्र राम आसरे निवासी-गिरधरपुर गढ़ी तथा राम मनोहर पुत्र राम प्रसाद निवासी-मौहरीबाग गोविन्दपुर गोरियों के आधार कार्ड मिलें। इसके साथ ही शोभा लाल गुप्ता पुत्र बच्चू लाल गुप्ता निवासी जलालपुर जवाहरगंज एवं तिल्हापुर का वाहन स्थानान्तरण पत्र मिला।
अपर जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों दलालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें, जिससे आमजन का शोषण न होने पाये। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि परिवहन से सम्बन्धित अपने कार्यों यथा-नया ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने एवं लाइसेन्स नवीनीकरण आदि को घर बैठें बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें, किसी भी दलाल के झासें में न आयें।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*