November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी18अगस्त25*सहकारी ग्राम विकास बैंक में अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण*

कौशांबी18अगस्त25*सहकारी ग्राम विकास बैंक में अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण*

कौशांबी18अगस्त25*सहकारी ग्राम विकास बैंक में अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण*

*बीते 50 वर्षों से लगातार उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के मंझनपुर शाखा के अध्यक्ष नर नारायण मिश्रा एडवोकेट द्वारा ध्वजारोहण किया जा रहा है*

*कौशांबी।* उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा मंझनपुर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैंक के अध्यक्ष एडवोकेट नरनारायण मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया है बीते 50 वर्षों से लगातार उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के मंझनपुर शाखा के अध्यक्ष नर नारायण मिश्रा एडवोकेट द्वारा ध्वजारोहण किया जा रहा है ध्वजारोहण का नर नारायण मिश्रा एडवोकेट द्वारा रिकॉर्ड बनाया गया है जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किए जाने योग्य है लगातार 50 वर्षों तक एक संस्थान में ध्वजारोहण करने का सौभाग्य नर नारायण मिश्रा एडवोकेट को मिला है जो अपने आप में ऐतिहासिक है ध्वजारोहण के बाद उन्होंने देश की आजादी में शहीद हुए वीर जवानों की कुर्बानी को याद करते हुए वीर जवानों को नमन किया उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया और भारत देश को आजाद करने में अपना सब कुछ कुर्बान कर देने वाले वीर जवानों की वीरगाथा पर उन्होंने चर्चा की इस दौरान शाखा प्रबंधक कुलदीप कुमार बैंक अधिकारी कर्मचारी और नगर के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

दो साल पहले उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष नर नारायण मिश्र को वरिष्ठ कोऑपरेटर के पद पर नियुक्त किया था और नर नारायण मिश्र को सहकारिता मंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड छोटे-छोटे किसानों का बड़ा बैंक है जो अपने स्थापना काल से ही कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध क्रियाकलापों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों एवं रोजगार परक योजनाओं में आसान ऋण किस्तों एवं कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करा रही है पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग के किसानों को केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर बैंक ऋण उपलब्ध करा रहा है जिससे सबसे गरीब कमजोर वर्ग का उत्थान हो रहा है भारत माता की जय वंदे मातरम के नारों से वातावरण गूंज उठा है और लोगों ने झंडे को सलामी दी है ध्वजारोहण के बाद राष्ट्र गीत और राष्ट्रगान भी उपस्थित लोगों ने गाया है कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता दिवस की खुशी में मिठाइयों का वितरण किया गया है।