कौशांबी17दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[17/12, 7:58 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *481 मतदाताओं ने किया मतदान*
*कौशांबी* नगर पंचायत सराय अकिल में सभासद के चुनाव में मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से शुरू हुआ मतदान में शाम 5:00 बजे तक लगभग 42 प्रतिशत कुल 481 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है सभासद के पद पर चार प्रत्याशी जितेन्द्र चौरसिया फातिमा जगदीश और कादिर चुनाव मैदान में थे मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य मत बेटियों में बंद हो गया है सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं
[17/12, 8:08 pm] +91 98391 01290: *पेंशनर्स दिवस का किया गया आयोजन*
*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) की अध्यक्षता में मंगलवार को उद्ययन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के विभागों से सेवानिवृत्त पेंशनर्स के साथ कार्यालयाध्यक्ष उपस्थित रहे। पेंशनर्स दिवस पर वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने पेंशनर्स को सम्बोधित करते हुए पेंशनरों से सुझाव प्राप्त कर विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा की। जिसमें पेंशनर कोषागार में जीवित प्रमाण पत्र वर्ष नवम्बर माह में देने की अनिवार्यता समाप्त कर पूरे वर्ष में किसी भी माह में जीवित प्रमाण पत्र दे सकते हैं, बशर्ते अगले वर्ष उसी माह में जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा जिस माह इस वर्ष के माह में दिया गया है। आनलाइन जीवित प्रमाण पत्र किसी भी सहज जन सेवा केन्द्र पर पेंशनर्स बिना किसी शुल्क के आनलाइन कर सकते हैं इस आशय का आदेश कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने दी है। शासनादेशानुसार दिनांकः 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त पेंशनर्स को एक वेतन वृद्धि नोशनल आधार पर दिये जाने हेतु सभी कार्यालयाध्यक्षों को पत्र प्रेषित किये जाने का आश्वासन दिया गया। पेंशन से राशिकरण सम्बन्धी कटौती के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्न पर वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 11 वर्ष 10 माह पेंशन से राशिकरण धनराशि की कटौती पूर्ण होने के पश्चात न्यायालय का पेंशनर्स द्वारा आदेश प्राप्त कराये जाने पर कटौती बन्द की जायेगी। पंडित दीन दयाल कैशलेस चिकित्सा योजना के बारे में वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यह योजना राजकीय पेंशनर्स, (परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के सेवानिवृत्त पेंशनर्स को छोड़कर) अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर आनलाइन कर सकते हैं।
समारोह में उपस्थित सभी पेंशनर्स ने कोषागार के पेंशन पटल कार्मिकों एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी के सहयोगात्मक कार्य की भूरि-भूरि प्रसंशा की गई तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने उपस्थित पेंशनर्स के माध्यम से यह भी अवगत कराया कि यदि कोई पेंशनर्स जिसका आनलाइन जीवित प्रमाण पत्र आनलाइन नही हो पा रहा है और वह कोषागार आने में असमर्थ है हमारे कोषागार कार्मिक उनके घर जाकर सत्यापन कर पेंशन भेजने की कार्य करेंगे, बशर्ते इस आशय की सूचना कोषागार को दी जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा पेशनरों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना भी की गई अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी कौशाम्बी सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता पूर्वक कर समाप्त की।
[17/12, 8:16 pm] +91 98391 01290: *ठण्ड से बचाव के लिए जनता दर्शन में दिव्यांग फरियादी को डीएम ने दिया कम्बल*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान कार्यालय कक्ष में आये दिव्यांग फरियादी विनीत कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम-हिनौता तहसील-मंझनपुर की शिकायत को सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने देखा कि फरियादी को ठण्ड लग रहीं थी, ठण्ड से बचाव के लिए फरियादी के पास पर्याप्त कपड़े नहीं थे, जिस पर जिलाधिकारी ने फरियादी को तुरन्त एक कम्बल भेंट किया। उन्होंने इस मौके पर बताया कि जनपद में अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थलों-बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशनों एवं अन्य स्थलों पर बराबर निरीक्षण कर गरीब, असहाय एवं मजबूरों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबलों का वितरण किया जा रहा हैं। इसके साथ ही ऐसे सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई हैं, जिससे जनपद के गरीब, असहाय एवं मजबूर लोंगो को ठण्ड से राहत मिल सकें तथा जनपद के रैन बसेरों में ठण्ड से बचाव के बेड, विस्तर एवं कम्बल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।
[17/12, 9:13 pm] +91 90050 12271: *ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत,नहीं हुई शिनाख्त,*
*सूट बूट पहनकर आया युवक और रेलवे लाइन पर रख दी गर्दन*
*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी रेलवे स्टेशन पर एक युवक सूट बूट पहनकर आया और रेलवे लाइन पर अपनी गर्दन रख दी,तेज रफ्तार ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की शाम को एक युवक सूट बूट पहनकर आया और अपनी गर्दन रेलवे लाइन पर रख दी,तभी तेज रफ्तार ट्रेन आ गई और ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
घटनास्थल के पास रहे लोगों ने देखा तो इसकी सूचना भरवारी चौकी पुलिस और रेलवे पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है
[17/12, 10:07 pm] +91 84000 70190: *आकलन टेस्ट में बच्चों को निपुण बनाने पर दिया जोर*
*टेढ़ी मोड़ कौशाम्बी* सिराथू तहसील के अंतर्गत कड़ा ब्लाक के शहजादपुर न्याय पंचायत की शिक्षक संकुल बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय अंदावा में आयोजित की गई। शिक्षकों को जानकारी देने के लिए आए डायट प्रवक्ता शबीह मुस्तफा ने न्याय पंचायत में 24 दिसंबर को निपुण आकलन के लिए लगे प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर, तरसौरा, शहजादपुर द्वितीय और ननमई के शिक्षकों की विशेष रूप से कहा की स्कूल के सभी बच्चे परीक्षा में निपुण हो सके इसके लिए बचे हुए दिवसों में बच्चों को रेमेडियल क्लास चलाकर तैयार करें। इसके साथ ही बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मोबाइल एप के माध्यम से पढ़ाने के लिए प्रयोग करें। एआरपी रणधीर सिंह ने विद्यालयों में 17 से 21 दिसंबर तक वीर बाल दिवस मनाते हुए बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराएं। वीर बाल दिवस मनाने का उद्देश्य भारत के भविष्य के नींव के रूप में बच्चों को सम्मानित करना है। 26 दिसंबर को भारत के प्रधानमंत्री भी वीर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को सम्मानित करेंगे। बैठक में नोडल शिक्षक संकुल अखिलेश शुक्ला शिक्षक संकुल संतोष कुमार, गुलाब सिंह, बृजश्याम, राकेश सिंह प्रधानाध्यापक मनोज द्विवेदी, विद्यानिवास पांडेय, शिक्षक धीरेंद्र सिंह, कमलेश कुमारी, नीलम सिंह, रिया सेठी सहित संकुल के समस्त शिक्षक व शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर17दिसम्बर24*दलित महिला के साथ किया गया थाने में ही दुष्कर्म और बच्चों सहित पीटने के मामले को दबाया गया*
कानपुर नगर17.12.2024*सरकारी काम-काज में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया
हल्द्वानी17दिसम्बर24*जागेश्वर धाम की मुख्य पुरोहित पंडित हेमंत भट्ट “कैलाश” के पुत्र आचार्य निर्मल भट्ट का विवाह कार्यक्रम हल्द्वानी में संपन्न हुआ