कौशांबी17जून24*हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु*
*महगाव कौशाम्बी* नगर पंचायत चरवा वार्ड नं 15 शहीद चंद्र मणि नगर, मजरा हड़हाई में 11हजार हाईटेंशन विद्युत तार के चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो गयी, जिसकी सूचना मिलने पर मोर पक्षी को सासम्मन अन्तिम संस्कार हेतु नगर पंचायत चरवा के अध्यक्ष जग नारायण पासी व वार्ड के सभासद, धर्मेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, प्रवीन कुमार, अशोक कुमार, आदि लोगो के द्वारा अंत्येष्टि स्थल पहुँच कर अंतिम संस्कार किया गया तपन बढ़ जाने के बाद मानव के साथ-साथ पशु पक्षी भी बेहाल है शासन प्रशासन के बार-बार निर्देश के बावजूद तालाब में पानी नहीं भराया गया जिससे प्यासे पशु पक्षी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मोंथा के अवशेष से पूर्वांचल में भारी वर्षा की संभावना,
रायपुर30अक्टूबर25*छत्तीसगढ़ SIR: मताधिकार बचाओ मोर्चा गठन का आह्वान*
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द