October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी16दिसम्बर24*किसान के आराजी का नंबर राजस्व के नक्शा से गायब*

कौशांबी16दिसम्बर24*किसान के आराजी का नंबर राजस्व के नक्शा से गायब*

कौशांबी16दिसम्बर24*किसान के आराजी का नंबर राजस्व के नक्शा से गायब*

*कौशाम्बी* चायल तहसील क्षेत्र के समसपुर गांव के किसान संगम लाल पुत्र मेला की आराजी संख्या 1057 में उनका नाम दर्ज है उनकी यह पैतृक संपत्ति है जिस पर वह पूरी तरह से काबिज है उनकी संपत्ति के कुछ हिस्से में पड़ोस के रामभवन यादव ने खेत की मेड तोड़कर कब्जा कर लिया और उनकी जमीन में मकान बनवा लिया मामले की शिकायत कई बार तहसील दिवस थाना समाधान दिवस में किया राजस्व अभिलेखों से नक्शा की नकल निकालने के बाद मालूम हुआ की नक्शा से उनकी जमीन के नंबर ही गायब हो गया है नक्शा में आराजी संख्या 1057 को राजस्व लेखपाल द्वारा गायब करने का आरोप लगाते हुए भू स्वामी ने जिला अधिकारी कार्यालय में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है जमीन मालिक ने जिला अधिकारी को बताया कि नक्शा में अब जमीन नम्बर 1057 नहीं दिखाई दे रही है जबकि नक्सा में अन्य नंबर दर्ज है और इसी का फायदा उठाकर पड़ोस के खेत वाले रामभवन यादव की जमीन में कब्जा करना चाहते हैं और कुछ हिस्से में पड़ोसियों ने मकान का निर्माण कर लिया है लेखपाल द्वारा नक्शा में हेरा फेरी किए जाने से शिकायतों का निस्तारण नहीं हो रहा है राजस्व अभिलेखों के नक्शा में नंबर गायब होने का यह मामला बेहद गंभीर है और जिलाधिकारी ने मामले में लेखपाल को तलब किया है मामले में निष्पक्ष जांच हुई तो लेखपाल पर कठोर कार्रवाई होना तय है