कौशांबी15 मई 2003*धर्म परिवर्तन कराने वाले 4 लोग गिरफ्तार*
*गैरकानूनी ढंग से ईसाई धर्म परिवर्तन कराने में संलिप्त चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल*
*कौशाम्बी* थाना संदीपनघाट अंतर्गत ग्राम सैता के चौकीदार द्वारा रविवार को थाना में सूचना दी गयी की गांव उगहिया का पुरवा मजरा सैता में महराज सरोज पुत्र राम छाया निवासी उगहिया का पुरवा उमाकान्त मौर्य पुत्र राजाराम निवासी बरई सुलेम बहरा महेन्द्र कुमार पुत्र बिहारी निवासी जलालपुर बोरियो धाना संदीपनघाट व वेद प्रकाश पुत्र कामता प्रसाद निवासी पिन्नई थाना सराय अकिल व अन्य कई लोगो द्वारा अपने घर पर तथा गांव के मैदान में गांव के भोले-भाले अनुसूचित जाति के लोगों को गुमराह कर उनकी बीमारी और समस्याओं को ठीक करने का लालच व प्रलोभन देकर तथा चमात्कार की बात बताकर 14 मई 2023 को समय करीब 02 बजे दिन में एक सभा आयोजित कर लोगो को ईसाई धर्म में परिवर्तन किया जायेगा
इस सूचना पर थाना सदीपनघाट पुलिस बल द्वारा बताये गये स्थान उगहिया का पुरवा में दबिस दी गयी जहां से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण द्वारा गांव के भोले-भाले लोगो को बीमारी ठीक करने का लालच व प्रलोभन देकर गैरकानूनी ढंग से धर्मान्तरण कराने के उद्देश्य से उत्प्रेरित करने में सक्रिय होकर सभाए आयोजित करते हुये धनार्जन करने में संलिप्त होने का साक्ष्य पाये जाने पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*