September 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी15जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी व प्रयागराज की खास खबरें

कौशांबी15जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी व प्रयागराज की खास खबरें

कौशांबी15जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी व प्रयागराज की खास खबरें

[15/07, 6:24 pm] +91 96485 18828: *गांव की गलियों में जल जमाव और कीचड़ से ग्रामीण परेशान*

*चायल कौशाम्बी* चायल तहसील के सिंहपुर गांव में विकास योजनाओं के नाम पर लाखों की रकम सरकारी बजट से खर्च कर दिए जाने के बाद गांव में जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं हो सका है जिससे बरसात शुरू होते ही गांव की गलियों और सड़कों में पानी भर जाने लगा है ग्रामीणों को कीचड़ और जल भराव के बीच गांव से निकलने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है जबकि गांव में नाली निर्माण के नाम पर पूरे वर्ष बजट खर्च किया जाता है लेकिन उसके बाद भी नाली का निर्माण ठीक तरीके से नहीं हुआ है कई बार ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी चायल और तहसील दिवस सहित विभिन्न अधिकारियों से जल भराव की शिकायत की लेकिन जल निकासी का प्रबंध नहीं हो सका है गांव की गली और सड़क से जल निकासी न होने के कारण ग्राम सभा के आम रास्ते में जल जमाव व कीचड़ से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियां उत्पन्न हो रही है कई शिकायतों के बावजूद जल जमाव का कोई निस्तारण नहीं हुआ है जिससे व्यवस्था में सुधार करने की बात करने वाले अधिकारियों के कार्यों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

*राकेश दिवाकर पत्रकार*
*अखंड भारत संदेश*
*9648518828*
[15/07, 6:57 pm] +91 72030 25344: सब्जी मंडी सैनी बनी युद्ध का मैदान दौड़ा दौड़ा कर पीटा*

*कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैनी चौराहे के पास स्थित सब्जी मंडी सोमवार की सुबह युद्ध का मैदान बन गई वाहनों को हटाने के लिए रामचंद्र पासी और ईलू आदि के बीच शुरू हुई बातचीत विवाद में बदल गई और देखते-देखते मारपीट शुरू हो गई दौड़ा दौड़ा कर लोगों को पीटा गया है युद्ध का मैदान बनी इस सब्जी मंडी में झगड़े के सैकड़ो लोग गवाह है मौके पर पहुंची पुलिस भी तमाशबीन बनी रही है एक पक्ष के रामचंद्र पुत्र श्रीचंद्र पासी निवासी नरसिंहपुर कछुआ कोतवाली सैनी ने दूसरे पक्ष के इलू पुत्र बन्ने निवासी मुगहरी कोतवाली सैनी और सैय्यद महताब हुसैन पुत्र सैय्यद इकबाल हुसैन निवासी निन्दूरा सैनी सहित 8 10 अज्ञात लोगों के बिरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है पुलिस ने तहरीर लेकर दो नामजद सहित आठ दस अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है
*पत्रकार रजनीश तिवारी*
*अखण्ड भारत संदेश*
*कौशांबी*
*मो.7203025344*
[15/07, 7:09 pm] +91 99191 96696: *प्राथमिक विद्यालय में बच्चे को कैद करने के बाद मीटिंग में चले गए शिक्षक*

*प्रयागराज।* ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में आयोजित मीटिंग में जाने के चलते परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों ने बडी लापरवाही की है मामला प्रयागराज जनपद के मेजा तहसील क्षेत्र के लोहारा प्राथमिक विद्यालय का है जहां सोमवार को मीटिंग में जाने के चलते शिक्षको ने समय से पहले स्कूल बंद कर दिया और स्कूल के अंदर एक बच्चा बंद हो गया स्कूल में बच्चा कैद कर विद्यालय के शिक्षक सरकार के विरोध में आयोजित मीटिंग में चले गए इतनी बड़ी लापरवाही कैसे.किया गया विद्यालय परिसर के अंदर कैद बच्चा रो रो कर बेहाल है जानकारी मिलने के बाद मौके पर गांव के लोग पहुंच गए मामले की सूचना ट्विटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न अधिकारी को दिया है खबर लिखे जाने तक बच्चा विद्यालय के चैनल गेट के अंदर कैद है अभी तक बच्चों को कैद से मुक्त नहीं किया गया है विद्यालय में बच्चों को कैद करके ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में आयोजित मीटिंग में जाने वाले शिक्षकों को निलंबित कर उन पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कराए जाने की जरूरत है वरना शिक्षकों की इसी तरह लापरवाही लगातार चलती रहेगी।
[15/07, 7:21 pm] +91 99562 82731: *जमीन बेचकर ले ली रकम कब्जा करने पर कर रहे विरोध*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर गांव में श्वेता देवी पत्नी नवल कुमार वा ममता देवी पत्नी सुनील कुमार ने अपने रिश्तेदार ओमप्रकाश पुत्र छेदुवा उर्फ छेद्दु निवासी तलैयापुर मजरा शहजादपुर तहसील सिराथू थाना कोखराज से आराजी संख्या गाटा 439 से 230 वर्ग मीटर जमीन पंजीकृत रजिस्ट्री 2 लाख 50 हजार रुपए देकर के 8 दिसंबर 2023 को पंजीकृत बैनामा लिया था खरीदी गई जमीन का तहसील से दाखिल खारिज भी हो चुका है उक्त जमीन महिलाओं के नाम अभिलेखों में दर्ज है लेकिन खरीदी गई जमीन पर जमीन विक्रेता ओमप्रकाश और उनके भाई उमेश कुमार वा महेश कुमार जमीन पर खरीददार महिलाओं को कब्जा नहीं करने दे रहे निर्माण नहीं करने दे रहे इससे अधिक इनकी क्या गुंडई होगी कि जमीन बेचकर पैसा लेने के बाद कब्जा नहीं करने दे रहे हैं महिलाओं और उनके परिवार के साथ साथ गाली गलौज मारपीट कर रहे हैं खरीदी गई जमीन कब्जा करने पहुँचे महिला के पति नवल के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया मारपीट से नवल को गंभीर चोट लग गयी जमीन बेचने वाले ओमप्रकाश और उनके भाई खुलेआम गुंडई पर उतारू हैं लेकिन पुलिस मामले में तमाशा देख रही है जिससे कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है धोखाधड़ी फ्रॉड करके ढाई लाख रुपया लेने वाले ओमप्रकाश और उनके भाइयों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के लोग जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिले हैं और उन्हें संपूर्ण प्रकरण बताते हुए फ्रॉड करने वाले ओम प्रकाश और उसके भाइयों पर मुकदमा दर्ज करा कर गिरफ्तारी किए जाने की मांग की गई है

 

[15/07, 7:28 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-15.07.2024*
*हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना झूंसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवंअपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी विमल किशोर मिश्र के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झूंसीउपेंद्र प्रताप सिंहथाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-129/2024 धारा 147/148/149/323/341/307/504/506 भा0द0वि0 एवं मु0अ0सं0-194/2024 धारा 147/148/149/341/323/504/506/386 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त सानू उर्फ सहनवाज पुत्र अच्छे निवासी मलावां खुर्द थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-15.07.2024 को ईदगाह के पास स्थित कब्रिस्तान के सामने मलावां खुर्द थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
सानू उर्फ सहनवाज पुत्र अच्छे निवासी मलावां खुर्द थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 27 वर्ष।
*सम्बन्धित अभियोगों का विवरण-*
मु0अ0सं0-129/2024 धारा 147/148/149/323/341/307/504/506 भा0द0वि0।
मु0अ0सं0-194/2024 धारा 147/148/149/341/323/504/506/386 भा0द0वि0।
*अपराधिक इतिहास का विवरण-*
1.मु0अ0सं0-235/2015 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधि0 एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.मु0अ0सं0-279/2021 धारा 307/323/452/504/506 भा0द0वि0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.मु0अ0सं0-104/2024 धारा 147/148/323/504/506 भा0द0वि0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 नवीन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रहिमापुर थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.हे0का0 रवीन्द्र सिंह यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.का0 संदीप पासवान, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज।

[15/07, 7:29 pm] +91 94153 95024: **दिनांक-15.07.2024*
*चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कब्जे से चोरी का सामान बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवंअपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज वरुण कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धूमनगंज वैभव सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-335/24 धारा 331(4)/305ए बी0एन0एस0 से सम्बन्धित प्रकाश मे आये 01 अभियुक्त मो0 हसीन पुत्र मो0 जमीर निवासी कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 15.07.2024 को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से 02 झुमका (पीली धातु) व चोरी के सामान को बेचने से प्राप्त रुपयों में से बचे 250/- रुपये बरामद किये गये । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
मो0 हसीन पुत्र मो0 जमीर निवासी कसारी मसारी थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 33 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
02 झुमका (पीली धातु) व चोरी के सामान को बेचने से प्राप्त रुपयों में से बचे 250/- रुपये ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-335/24 धारा 331(4)/305ए/317(2) बी0एन0एस0 थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 शैलेन्द्र यादव, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 सुशील कुमार सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 प्रशि0 रोमेश कुमार त्रिपाठी, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.हे0का0 रूद्र प्रताप सिंह, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.हे0का0 शिवाजी यादव, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.हे0का0 विक्रम यादव, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.का0 सज्जन कुमार, थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[15/07, 7:29 pm] +91 94153 95024: *दिनांक-15.07.2024*
*क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा साइबर जागरुकता अभियान चलाकर डायल 112 पुलिस कर्मियों को किया गया जागरुक*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रयागराज एन0 कोलांची मह
कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर तथा अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश चंद्र व सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान व मिशन शक्ति 4.0 विशेष अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा दिनांक-15.07.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में डायल 112 प्रयागराज में नियुक्त पुलिस कर्मियों के लिये साइबर जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन ट्रेडिंग व शेयर बाजार में इनवेस्ट के नाम पर होने वाले फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग के नाम पर पैसों की ठगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। साथ में यह भी बताया गया कि कई बार साइबर फ्रॉड हो जाने पर पीड़ित/पीड़िता द्वारा मौके पर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया जाता है, जिससे मौके पर पहुंचकर पीड़ित/पीड़िता को साइबर हेल्प लाइन नं0-1930 को डायल कर अपनी सूचना दर्ज कराने व www.cybercrime.gov.in पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराने हेतु बतायें व अपने बैंक के डाक्यूमेंट, आधार कार्ड आदि जिस प्रकार से फ्रॉड हुआ है वह सभी डाक्यूमेंट्स के साथ सम्बन्धित थाना के साइबर हेल्पडेस्क पर सूचना दर्ज कराने हेतु पीडि़त को बताया जाये ।
*साइबर जागरुकता अभियान में प्रतिभाग करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 विनोद कुमार, प्रभारी साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.क0आ0 ग्रेड ए जय प्रकाश सिंह, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।

[15/07, 7:29 pm] +91 94153 95024: *दिनांक 15.07.2024*
*हत्या के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना करछना पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के अंदर हिरासत पुलिस लिया गया, निशादेही पर आलाकत्ल बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त करछना संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना करछना पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 235/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहित का वांछित अभियुक्त सचिन आदिवासी पुत्र रोहणी निवासी कुलमई थाना करछना जनपद प्रयागराज को ग्राम कुलमई के पास थाना क्षेत्र करछना से आज दिनांक 15.07.2024 को पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर आलाकत्ल फावड़े का बेत खूनआलूद बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 15.07.2024 को वादी हरीराम आदिवासी पुत्र स्व0 छोटेलाल आदिवासी निवासी ग्राम लवायन कलां चटकहना पो0 टीएसएल नैनी थाना औ0क्षेत्र जनपद प्रयागराज ने थाना करछना पर उपस्थित आकर सूचना दिये कि दिनांक 14.07.2024 को उनके दामाद दीपक आदिवासी पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम कुलमई थाना करछना जनपद प्रयागराज के ऊपर अभियुक्त सचिन आदिवासी पुत्र रोहणी निवासी ग्राम कुलमई थाना करछना प्रयागराज द्वारा हमला कर उनकी मृत्यु कारित कर दी गयी है। उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना करछना पर मु0अ0सं0 235/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहित बनाम सचिन आदिवासी उपरोक्त पंजीकृत किया गया। थाना करछना पुलिस एवं सर्विलांस टीम के अथक प्रयास के फलस्वरुप वांछित अभियुक्त सचिन आदिवासी उपरोक्त को 24 घण्टे के अन्दर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के क्रम में अभियुक्त सचिन द्वारा बताया गया कि दीपक से हमारी पटती नही थी, वह अक्सर शराब पीकर मुझे गाली देता था । उस दिन भी मुझको गाली दे रहा था। इसी वजह से मैं गुस्से में आकर उसके ऊपर हमला कर दिया तथा जब वह गिर पड़ा तो मैनें तीन-चार प्रहार और किए, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा मै वहां से भाग गया ।
*अभियुक्त का विवरण-*
सचिन आदिवासी पुत्र रोहणी निवासी कुलमई थाना करछना जनपद प्रयागराज, उम्र लगभग 22 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल फावड़े का बेत खूनआलूद ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*
1.मु0अ0सं0 235/2024 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहित थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1.प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 आकाश कुमार राय थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 उमेश यादव थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.उ0नि0 रामभवन वर्मा थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.उ0नि0 राजबहादुर यादव थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7.कां0 सुधान्शु राय सर्विलांस सेल यमुनानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8.कां0 अजय कुमार सिंह थाना करछना कमिश्नेरट प्रयागराज ।
9.कां0 अनुज बाजपेई थाना करछना कमिश्नेरट प्रयागराज ।
10.कां0 विकाश कुमार थाना करछना कमिश्नेरट प्रयागराज ।
11.कां0 अनुज कुमार वर्मा थाना करछना कमिश्नेरट प्रयागराज

[15/07, 8:01 pm] +91 98391 01290: *सरकारी भूमि से अवैध तरीके से मिट्टी खनन की जिलाधिकारी से शिकायत*

*पूरे जिले में सरकारी भूमि से मिट्टी खनन करके माफियाओं ने 50 करोड़ से अधिक की मिट्टी बेच कर अकूत संपत्ति अर्जित की*

*कौशाम्बी* सरकारी भूमि से मिट्टी खनन का काम माफिया नहीं रोक रहे हैं और तहसील के अधिकारी सरकारी भूमि से मिट्टी खनन करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं पूरे जिले की सरकारी भूमि को बर्बाद करने में भू माफिया लगे हैं जो सरकारी भूमि से मिट्टी खनन करके उसे बेच रहे हैं चर्चाओं पर जाए तो पूरे जिले में सरकारी भूमि से मिट्टी खनन करके माफियाओं ने 50 करोड़ से अधिक की मिट्टी बेच कर अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है सरकारी जमीन से अवैध तरीके से मिट्टी खनन का यह मामला बड़ा गंभीर है लेकिन उसके बाद भी अधिकारी मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं अधिकारियों की लापरवाही के बाद नगर पंचायत चरवा के दर्जनों लोगों ने सोमवार को जिला अधिकारी मधुसूदन हूल्गी से मुलाकात कर मिट्टी के अवैध खनन के बारे में जानकारी दिया माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से सरकारी भूमि से लगातार मिट्टी खनन के कार्यों को रोकने की मांग की गई है साथ ही साथ बीते दिनों सरकारी भूमि से जितनी मिट्टी खनन हुई है उसकी जांच करा कर उसकी कीमत की वसूली भू राजस्व की भांति माफियाओं से किए जाने की ग्रामीणों ने मांग की है

[15/07, 8:37 pm] +91 81156 50600: *बेटी की मौत के बाद पिता का निधन*

*अझुवा कौशांबी* कड़ा ब्लॉक के धुमाइ गांव में एक परिवार अचानक बीमारियों के घेरे में आ गया जिसमे एक किशोरी और आज सोमवार घर के बुजुर्ग की मौत हो गई।

रामकरन रैदास की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया शुक्रवार शाम को घर में कोटा वाला चावल के साथ दाल रोटी बनी थी शाम को परिवार के सदस्यों ने खाना खाया रात्रि 12 के बाद भीम ,लकी,ससुर शिव दानी को उल्टी दस्त होने लगा शनिवार सुबह अझुवा के निजी अस्पताल में दिखाया गया जहां डाक्टर जवाब दे दिया गंभीर स्थिति होते देख सिराथू सीएच सी में भर्ती कराया जहां आराम न मिलने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया,महिला लक्ष्मी देवी ने बताया शनिवार शाम को ही उसकी पुत्री अर्पिता भी उल्टी दस्त से पीड़ित हो गई जिसे पड़ोसियों को मदद से उपचार के लिए अझुवा जा रहे थे रेलवे फाटक के पास अर्पिता ने दम तोड दिया बेटों और पिता के उपचार हेतु जिला अस्पताल में ठहरे पति राम करन को बेटी की मौत की सूचना दी ।रामकरन परिजनों के साथ मिलकर बेटी अर्पिता का रविवार दोपहर अंतिम संस्कार कर जिला अस्पताल मंझनपुर पहुंचा जहां पिता शिव दानी की स्थिति गंभीर होने लगी और सोमवार सुबह 5 बजे शिव दानी ने भी दम तोड दिया ।राम करन एंबुलेंस से शव लेकर घर धुमाई पहुंचा कुछ घंटे बाद ही उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी भी उल्टी दस्त का शिकार हो गई जिसे आनन फानन अझुवा के प्राइवेट डॉक्टर से 2बोतल ग्लूकोज चढ़वाकर उपचार कराया ,राम करन के पिता शिव दानी का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया उससे पहले राम करन के साले नथन का फोन आया कि जिला अस्पताल से भीम और लकी को रिफर करा कर प्रयागराज उपचार हेतु जा रहे हैं।।
[15/07, 8:37 pm] +91 81156 50600: *2 मौतों के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा और ग्राम प्रधान*

*अझुवा कौशांबी* रामकरन रैदास निवासी धुमाई के परिवार में उल्टी दस्त से 2 मौतों के बाद ग्राम प्रधान ने 2 स्वीपर लगाकर नालियों की सफाई,नालियों में ब्लीचिंग करवाई जिला से स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। उल्टी दस्त से पीड़ित राम करन की पत्नी लक्ष्मी देवी को देखने कड़ा इस्माइल पुर अधीक्षक डा सऊद कड़ा की टीम और मेडिकल कालेज से डा नागेंद्र सिंह की टीम ने मौका मुआयना किया ।टीम ने धूमाई गांव की बस्ती से लोगों का हेल्थ चेकप किया पानी का सैंपल लिया गया एनएम पूजा मिश्रा और आशा बहु संगीता देवी ने उस बस्ती की महिलाओं को जागरूक करते हुए उल्टी, बुखार,दस्त ,पेट दर्द और ओआरएस देकर साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा है।
[15/07, 8:37 pm] +91 81156 50600: *सीलन से गिरा कच्चा मकान,बाल बाल बचा परिवार*

*अझुवा कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के कैमा गांव में बारिश से हुई सीलन के चलते सोमवार की सुबह एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। मकान को गिरता देख बरामदे में बैठीं मां-बेटी भागकर बाहर निकल गईं। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।कैमा गांव के पवन विश्वकर्मा का कच्चा मकान है। इन दिनों वह किसी काम से वाराणसी गया हुआ है। घर पर पत्नी पुष्पा देवी, बेटी अदिति घर में मौजूद थी। सोमवार को मां-बेटी घर के बरामदे में बैठी थीं। इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ पूरा घर भरभरा कर बैठ गया। गनीमत रही कि आवाज होते ही बरामदे में बैठी मां-बेटी भागकर बाहर चली गईं। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। उधर कच्चा मकान गिरने से कपड़े, खाने-पीने का सारा सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया है। इससे पीड़ित परिवार के सामने रहने और खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.