कौशांबी14जुलाई24*सैकड़ो साल पुराने हरे पेड़ को लकड़ी माफियाओ ने काट दिया*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के नारा पुलिस चौकी के नजदीक बेखौफ लकड़ी माफिया ने 100 साल पुराना सेमर का हरा पेड़ जेसीबी मशीन लगा कर जमीन में धराशाही कर दिया काटा गया हरा पेड़ अभी तक मौके पर पड़ा हुआ है लकड़ी माफिया पर वन विभाग ने भी कार्यवाही नहीं की है स्थानीय लोगों का कहना है कि चौकी पुलिस की मिलीभगत से बिना परमिशन लकड़ी माफिया ने हरा पेड़ गिराया है स्थानीय लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है सरकार बृह्दद पौधा रोपण की बात कर रही है और लकड़ी माफिया पेड़ को नष्ट कर रहे हैं इन पर कठोर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*