कौशांबी14जुलाई24*गड़ासे से काटकर चाची की बेरहमी से हत्या*
*आलाकत्ल के साथ हत्यारोपी पहुंचा थाने किया आत्मसमर्पण*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में रविवार को भतीजे ने अपनी चाची की गड़ासे से निर्ममतापूर्वक काटकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी है दिनदहाड़े निर्मम हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी भतीजा आलाकत्ल के साथ थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है दिनदहाड़े कत्ल की जानकारी मिलते ही पूरे गांव क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल बन गया घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है भतीजे ने चाची का कत्ल क्यों किया इसका खुलासा खबर लिखे जाने तक नहीं हो सका है।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में रविवार की शाम लगभग 5 बजे संगीता देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार उर्फ मोनू रैदास घर के बाहर बैठी थी इसी बीच उसका भतीजा मनफूल गौतम पुत्र संतोष कुमार धारदार हथियार गड़ासा ले कर पहुँचा और अपने चाची को गाली गलौज करते हुए लालकारते हुए उस पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया लगातार गड़ासे के प्रहार से चाची खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी और घटना स्थल पर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है चाची की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई हत्या की घटना की जानकारी जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई चाची की हत्या के बाद हत्यारा भतीजा आलाकत्ल लेकर थाने पहुंच गया और आला कत्ल के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया उससे पूछताछ कर रही है महिला की हत्या क्यों हुई है यह रहस्य बरकरार है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक