कौशांबी12जनवरी25*स्वामी विवेकानंद के आचार-विचार को अपने जीवन में उतारें युवा- -पूर्णिमा प्रांजल*
*राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी का आयोजन*
*कौशाम्बी* स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को डायट मैदान मंझनपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशांबी के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीयता की भावनाओं को प्रेरित करने और समाज एवं देश के विकास में महती भूमिका निभाने हेतु आयोजित जागरुकता शिविर में छात्र-छात्राओं को बताया कि सन 1984 से प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को देशभर में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। कौशल विकास से आईटीआई प्रधानाचार्य केके राम ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस का विषय राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण है। इसके साथ ही इस वर्ष इसकी थीम युवा एक स्थायी भविष्य के लिए लचीलेपन और जिम्मेदारी के साथ राष्ट्र को आकार देना है।
श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल अपर जिला जज सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्वामी विवेकानंद की शिक्षा का मूल उद्देश्य युवाओं में नैतिक मूल्यों, शिक्षा और चरित्र विकास को बढ़ावा देने पर था। उनके जीवन और शिक्षा को युवाओं के बीच पहुंचाने के लिए एवं उनके आदर्शों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उक्त दिवस मनाया जाता है, जिससे देश के युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना को जगाया जा सके एवं उनके आचार-विचार को आज के युवा अपने जीवन में उतारे एवं अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें। बच्चे अनुशासन का पालन करके शिष्टाचार को किस प्रकार अपने व्यवहार में लाएं इस बारे में भी बताया गया। इसके साथ ही सभी बच्चों को चाईल्ड हेल्प लाईन नं.1098 के संबंध में भी जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि प्रभारी जिला जज राकेश कुमार ने विधिक सहायता के संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे बालक जिन्होंने कानून के विरुद्ध कोई कृत्य किया है वह विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 के अंतर्गत नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु पात्र हैं। वे इसका लाभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में उपस्थित होकर या पत्र के माध्यम से अथवा किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष नि:शुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है। नायब तहसीलदार मंझनपुर मोबीन अहमद ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आप सभी युवा अपना लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई/तैयारी करें। सफलता समय मांगती है इसलिए हताश न हों और दृढ़ होकर तैयारी करें। थोड़ा वक्त जरूर लगता है पर सफलता अवश्य मिलती है।
तहसीलदार चायल पुष्पेंद्र गौतम अंकिता पाठक बड़ौदा स्वरोजगार से मोहिनी मिश्रा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।यश, तेजस और श्रेयस ने भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया कार्यक्रम का संचालन इरफान अहमद ने किया। इस अवसर पर पीएलवी कृष्णा कपूर मनीषा दिवाकर ममता दिवाकर ज्योत्सना, कृष्ण चंद्र चौधरी अंजना त्रिपाठी प्रिया अर्चना पाल सहित कई विद्यालयों के शिक्षकों सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे उक्त जानकारी डॉ. नरेन्द्र दिवाकर पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी ने दी है
*सुबोध केशरवानी अखण्ड भारत सन्देश समाचार पत्र मंझनपुर कौशाम्बी*
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*