कौशांबी12जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[12/01, 6:16 pm] Anil: *संदीपन घाट थाना प्रभारी ने पैरामलेट्री के साथ मूरतगंज बाजार में किया फ्लैगमार्च*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* महाकुम्भ मेला को लेकर संदीपन घाट थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार सिंह ने पैरामलेट्री के साथ मूरतगंज बाजार में फ्लैगमार्च किया है उन्होंने लोगो को सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए महाकुम्भ मेला में गैर जनपद व राज्य व दूर दराज से आ रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े महाकुम्भ मेला में आने वाले सभी यात्रियों को किसी प्रकार की कोई अनहोनी न होने पाए इस मौके पर मूरतगंज चौकी प्रभारी अनुराग सिंह और पैरामलेट्री फोर्स मौजूद रही
[12/01, 6:38 pm] +91 81156 50600: *बाइक सवार चाचा भतीजे को अज्ञात वाहन ने रौंदा,चाचा की दर्दनाक मौत,भतीजा जख्मी*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के ससुर खदेरी नदी पुल महराजा ढाबा के पास बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटनाक्रम के मुताबिक विजयी पुर खागा फतेहपुर निवासी नीरज कैथल उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र स्व रामराज,विमलेश उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र कमलेश एक बाइक में सवार होकर प्रयागराज से घर जा रहे थे सैनी कोतवाली के ससुर खदेरी नदी पुल के पास स्थित महाराजा ढाबा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर साइकिल सवार से भिड़ गए और सड़क पर गिर गए तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए ।अज्ञात वाहन बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे नीरज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।विमलेश जख्मी हो गया।इस दौरान साइकिल सवार और अज्ञात वाहन फरार हो गए।सूचना पर पहुंची सैनी कोतवाली पुलिस ने परिजनों को खबर करते हुए घायल विमलेश को एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है ।शव कब्जे में ले
कर पोस्टमार्टम को भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई है।बाइक सवार चाचा भतीजे बताए जाते हैं।
[12/01, 7:37 pm] +91 99562 82731: *विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर निकाली साइकिल यात्रा*
*कौशाम्बी* राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी ने जिले के मंझनपुर नगर के कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक रविवार को होने वाले संडे फॉर मंझनपुर के कार्यक्रम को बड़ा स्वरूप देते हुए नगर के डायट मैदान से पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त हेतु साइकिल यात्रा का शुभारंभ किया जिला संगठन मंत्री अश्वनी कुमार सिंह ने झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया साइकिल यात्रा डायट मैदान होते हुए मंझनपुर चौराहा होते हुए मंझनपुर बाजार होते हुए सरकारी रोडवेज बस स्टैंड के पास से होते हुए जिला अस्पताल होते हुए साइकिल यात्रा का मंझनपुर चौराहे पर समापन किया गया ।समापन के दौरान विभाग संयोजक ऋषभ द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की इस मुहिम में मंझनपुर के सभी विद्यार्थियों को आगे आना चाहिए और अपनी भूमिका भी निभानी चाहिए, यह देश युवाओं का देश है हम सभी को स्वामी विवेकानंद के बताए हुए मार्गों पर चलना चाहिए तभी हम आने वाले समय में अपने लिए और देश के लिए कुछ कर सकते हैं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील सोनकर नें छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं एवं समाज के लिए 365 दिन कार्य करती है। विद्यार्थी के अंदर राष्ट्रवाद की भावना प्रकट हो इसके लिए विद्यार्थी परिषद कार्य करती है। और विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलती है एसएफडी के प्रांत सह संयोजक अभिराज सिंह ने बताया की एसएफडी का मतलब स्टूडेंट पर डेवलपमेंट अर्थात विकासार्थ विद्यार्थी होता है जो पर्यावरण के क्षेत्र में काम करता है जल, जंगल, जन ,जमीन और जानवर को संरक्षित करना एसएफडी का कार्य है। इस माध्यम से हम समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। इस दौरान नगर संगठन मंत्री कमल पटेल ,नगर सह मंत्री कृष्ण श्रीवास्तव, नगर एसएफडी संयोजक कृषि विश्वकर्मा, नगर एसएफडी सह संयोजक कार्तिकेय गौतम ,नगर एसएफएस सह संयोजक अनिरुद्ध गौतम,प्रशांत सत्या विश्वकर्मा, रिंकू सिंह खुशी वैष्णवी प्रतीक्षा रेशमी, काजल दिव्या अर्पिता, स्वाति, विनीता, प्रीति, अनामिका दिव्यानि विनीत विकास आदित्य शुभम राज, ललित सहित भारी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे
[12/01, 7:45 pm] +91 98391 01290: *डीएम के सीएचसी सराय अकिल निरीक्षण में डॉक्टर और एक्स-रे टेकनीशियन मिले नदारत*
*कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये डॉक्टर का एक दिन का वेतन रोकने और एक्स-रे टेक्नीशियन पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के डीएम ने निर्देश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराय अकिल का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी राम लोलारख द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने एवं ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
इसी प्रकार जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री टी०बी० मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत टी०बी० मरीजो के इलाज के सम्बन्ध में एक्स-रे कक्ष का निरीक्षण किया, जिसमें तैनात एक्स-रे टेकनीशियन जय पाल सिंह बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिलाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित स्टाफ से पूछने पर बताया गया कि ये हमेशा अपनी ड्यूटी से नदारत रहते है, जिससे टी०बी० व अन्य मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बार-बार निर्देशित करने के बाद भी इनकी कार्य शैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है।जिलाधिकारी ने लैब टेक्नीशियन द्वारा शासन की योजनाओं की अवहेलना करने एवं अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
[12/01, 7:52 pm] +91 98391 01290: *उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कौशाम्बी युवा व्यापार मंडल की कमेटी घोषित*
*व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि ने नव नियुक्त पदाधिकारी से व्यापारियों का सहयोग करने और व्यापार में आने वाले कठिनाइयों को दूर करने की अपील की*
*भरवारी कौशांबी* उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने कौशांबी जिले में कार्यकारिणी घोषित की है प्रांतीय महामंत्री रमेश अग्रहरि ने बताया कि युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पद पर हर्ष केसरवानी उर्फ गोलू वा महामंत्री पद पर विवेक अग्रहरि करारी वा कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत सोनी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जॉन अब्बास को जिला अध्यक्ष प्रवेश केसरवानी ने जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री जिला कोषाध्यक्ष जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्यकारिणी पद के साथ-साथ जनपद कौशांबी के सभी नगरों में युवा व्यापार मंडल की कमेटी की घोषणा किया है जिला अध्यक्ष ने बताया कि व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि के अनुमोदन पर व्यापार मंडल का गठन किया गया है जो व्यापारिक हितों के ध्यान में रखकर व्यापार को बढ़ाने एवं व्यापारियों की सुरक्षा सम्मान में हमेशा अमूल्य समय देने का कार्य करेंगे
उन्होंने बताया कि सराय अकील नगर अध्यक्ष गौरीशंकर मोदनवाल व नगर महामंत्री बसंत केसरवानी वा नगर कोषाध्यक्ष विकास मोदनवाल बनाए गए हैं बेनीराम कटरा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता उर्फ गोलू वा नगर महामंत्री अनुज गुप्ता वा नगर कोषाध्यक्ष विनोद कुमार केसरवानी बनाए गए हैं इसी तरह तिल्हापुर मोड़ नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र केसरवानी वा नगर महामंत्री अंकित कुमार गुप्ता वा नगर कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव नियुक्त किए गए हैं
जिला अध्यक्ष ने बताया कि मनौरी नगर अध्यक्ष अंकित केसरवानी वा नगर महामंत्री विपिन केसरवानी वा नगर कोषाध्यक्ष शरद केसरवानी को बनाया गया है और चायल नगर अध्यक्ष प्रदीप केसरवानी वा नगर महामंत्री सर्वेश कुमार केसरवानी वा नगर कोषाध्यक्ष नवीन कुमार केसरवानी को बनाया गया है इसी के साथ चौराडीह नगर अध्यक्ष राहुल केशरवानी वा नगर महामंत्री शिवम जायसवाल वा नगर कोषाध्यक्ष की अंकित जायसवाल को जिम्मेदारी दी गई है काजीपुर नगर अध्यक्ष अंशु केसरवानी वा नगर महामंत्री सोम केसरवानी वा नगर कोषाध्यक्ष सुधांशु जायसवाल बनाए गए हैं
व्यापार मंडल के जिले की कमेटी का गठन करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि चरवा नगर अध्यक्ष मोहनीश कुमार उर्फ मिक्की पाण्डेय वा नगर महामंत्री बांकेलाल कुशवाहा वा नगर कोषाध्यक्ष अरुण कुमार यादव को बनाया गया है और इसी तरह मूरतगंज नगर अध्यक्ष रवि केसरवानी वा नगर महामंत्री अनमोल केसरवानी वा नगर कोषाध्यक्ष अखिलेश मोदनवाल को बनाया गया है सैनी नगर अध्यक्ष आदित्य साहू वा नगर महामंत्री योगेंद्र विश्वकर्मा वा नगर कोषाध्यक्ष अंकुर केसरवानी को बनाया गया है देवीगंज नगर अध्यक्ष नौशाद अहमद वा नगर महामंत्री अनूप साहू वा नगर कोषाध्यक्ष अमित केसरवानी बनाए गए हैं कडाधाम नगर अध्यक्ष आकाशदीप वा नगर महामंत्री अखिलेश मोदनवाल वा नगर कोषाध्यक्ष अनिकेत जायसवाल को बनाया गया है उन्होंने बताया कि अझुवा नगर अध्यक्ष दीपक साहू वा नगर महामंत्री उदय अग्रहरि वा नगर कोषाध्यक्ष मोहम्मद उबैद को बनाया गया है सिराथू नगर अध्यक्ष सचिन केसरवानी वा नगर महामंत्री अमित केसरवानी वा नगर कोषाध्यक्ष हर्ष रस्तोगी बनाए गए हैं मंझनपुर नगर अध्यक्ष राहुल अग्रहरि वा नगर महामंत्री अखिलेश केसरवानी वा नगर कोषाध्यक्ष पियूष केसरवानी को बनाया गया है ओसा मण्डी नगर अध्यक्ष प्रमोद केसरवानी वा नगर महामंत्री दिनेश अग्रहरि वा नगर कोषाध्यक्ष गौरव जायसवाल को बनाया गया है व्यापार मंडल के गठन में टेवा नगर अध्यक्ष शुभम केशरवानी वा नगर महामंत्री सौरभ केसरवानी वा नगर कोषाध्यक्ष राहुल केसरवानी बनाए गए हैं
पश्चिम शरीरा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र सोनी वा नगर महामंत्री राजू सोनी वा नगर कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता बनाए गए हैं अमीना गोराजू नगर अध्यक्ष शांतनु द्विवेदी वा नगर महामंत्री सुनील वर्मा वा नगर कोषाध्यक्ष रामदास केसरवानी को बनाया गया है उद्दीन बुजुर्ग के नगर अध्यक्ष सोनू केसरवानी वा नगर महामंत्री विनय केसरवानी वा नगर कोषाध्यक्ष घनश्याम केसरवानी को बनाया गया है करारी नगर अध्यक्ष सुमित वर्मा वा नगर महामंत्री मनीष जायसवाल वा नगर कोषाध्यक्ष दीपांशु कुमार बनाए गए हैं नेवादा नगर अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह वा नगर महामंत्री विपिन गुप्ता वा नगर कोषाध्यक्ष रणजीत सिंह बनाए गए हैं कुम्हियावा नगर अध्यक्ष विकास प्रजापति वा नगर महामंत्री संदीप गुप्ता वा नगर कोषाध्यक्ष प्रदीप केसरवानी बनाए गए हैं भरवारी नगर अध्यक्ष शुभम केसरवानी वा नगर महामंत्री गौरव वैश्य वा नगर कोषाध्यक्ष आशीष कुमार केसरवानी को बनाया गया है इसी तरह कल्याणपुर नगर अध्यक्ष कमल केसरवानी वा नगर महामंत्री दिलीप मौर्य वा नगर कोषाध्यक्ष आकाश केसरवानी को बनाया गया है व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि ने नव नियुक्त पदाधिकारी से व्यापारियों का सहयोग करने और व्यापार में आने वाले कठिनाइयों को दूर करने की अपील की है
[12/01, 7:54 pm] +91 99191 96696: *सांसद प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर 200 जरूरतमंद लोगों को कांग्रेस ने बांटा कम्बल*
*कौशाम्बी।* जिले में जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में वायनाड की सांसद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का जन्मदिन गरीबों को कंबल वितरण कर केक काटकर मनाया गया रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर पालिका भरवारी में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी का जन्मदिन के दिन आम जनता व गरीबों के बीच में ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण एवं लड्डू खिलाकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि हमारी नेत्री प्रियंका गांधी को पूरे जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी की तरफ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं हम सभी ईश्वर से यह कामना करते हैं कि दीदी का आशीर्वाद हम सभी पर इसी तरह बना रहे और आगे भी हम सब को दीदी के मार्गदर्शन और कांग्रेस पार्टी व पार्टी के झंडे को सड़क– सड़क गली-गली तक पहुंचाने का काम करेंगे
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रभारी कौशांबी राजेश साहनी ने सांसद प्रियंका गांधी का जन्मदिन केक काटकर कौशांबी की समस्त जनता के साथ मिल कर मनाया और कहा दीदी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कौशाम्बी तलत अजीम ने कहा प्रियंका गांधी एक ऐसी नेत्री हैं जिन्होंने महिलाओं को उत्तर प्रदेश में 50 प्रतिशत की भागीदारी दी थी एवं लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा दिया था ऐसी महान शख्सियत को हम आज उनके जन्मदिन पर बहुत-बहुत बधाई देते हैं इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अकरम जका ने भरवारी की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के विचारों को बताया एवं प्रियंका गांधी के द्वारा किए गए कार्यों को जनता को बताया एवं दीदी को जन्मदिन की बधाई दी ….
इस मौके पर जिला महासचिव व कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद आरिफ ने राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रियंका गांधी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया व गरीबों में कंबल वितरण करते हुए कांग्रेस के विचारों को बताया वा प्रियंका गांधी के द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाया इस मौके पर अलकमा उस्मानी अमित द्विवेदी आजाद उदय यादव सैफ मंसूरी दीपक पाण्डेय बाबू अब्बान शारूख ,नूरुत जमा, हेमंत रावत, सचिन पाण्डेय तबरेज अहमद असरफ, सरफराज, हैदर, शान, खुर्शीद आलम, अजमल, अमन, वीरेंद्र त्रिपाठी, सिकंदर सिंह, अनिल सेन, असद, मिजान, जमशेद, पण्डित मंजीत, उस्मान,अनिल यादव, सोनू यादव सहित सैकड़ो कौशांबी कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे !
[12/01, 7:55 pm] +91 99191 96696: *रैन बसेरा एवं नगर पंचायत कार्यालय का डीएम ने निरीक्षण कर स्थिति का लिया जाएगा*
*जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्र-आदर्श तिराहा सराय अकिल, ग्राम पंचायत घोषिया एवं खोपा का निरीक्षण कर लिया जायजा*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत सी0एस0सी0 जनसेवा केन्द्र-आदर्श तिराहा सराय अकिल, ग्राम पंचायत घोषिया एवं ग्राम पंचायत खोपा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन सेवा केंद्र संचालकों को निर्देशित किया कि फार्मर रजिस्ट्री जनहित व शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओं में से एक हैं, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। उन्होने जनसेवा केन्द्र संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन के कार्यों को पूरी जिम्मेदारीपूर्वक किया जाय। फार्मर रजिस्ट्री योजना किसानों से सम्बन्धित समस्त लाभ दिये जानें के लिए महत्वपूर्ण योजना है, किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवायें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने रैन बसेरा सराय अकिल एवं अधिशासी अधिकारी कार्यालय सराय अकिल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया किया।रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, बेड, तकिया बिस्तर एवं कम्बल सहित अन्य सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित पाई गई। उन्होंने ई0ओ0 को निर्देशित किया रैन बसेरों में रूकने वाले असहाय मजबूर निराश्रितों एवं बाहर से आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। रैन बसेरों में सभी आवश्यक तैयारियां चुस्त दुरुस्त बनाए रखी जाय।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चायल योगेश कुमार गौड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[12/01, 7:55 pm] +91 99191 96696: *रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगो से ग्रसित कुल 1321 मरीजों का हुआ उपचार*
*कौशाम्बी।* जनपद में 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिनांक 12-01-2025 को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जहां विभिन्न रोगो से ग्रसित कुल 1321 मरीजों का चिकित्सको द्वारा उपचार किया गया आरोग्य स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी तथा अपर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे आरोग्य स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण हेतु जिम्मेदारी दी गयी है डा0 संजय कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भरवारी, मूरतगंज, एवं मंझनपुर का निरीक्षण किया
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 पी. एन.यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहजादपुर एवं डॉ0 सुनील सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहपुर का निरीक्षण किया इसी क्रम में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एच. पी.मणि ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गौसपुर का निरीक्षण किया डा0 एच0 पी0 मणि ने अवगत कराया कि समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है।अन्य उप मुख्य चिकित्सा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियो ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 45 चिकित्साधिकारी व 107 पैरामेडिकल कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी थी आरोग्य स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगो से ग्रसित कुल 1321 मरीजों का चिकित्सको द्वारा उपचार किया गया एवं 11 मरीजों को जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर कौशाम्बी संदर्भित किया गया। साथ ही मेले मे कुल 52 गोल्डेन कार्ड भी बनाये गये।
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला एक स्वास्थ्य कार्यक्रम है, जो उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस मेले के तहत, प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच, उपचार और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाती हैं। इसमें चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाती है, जो विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए उपस्थित रहते हैं। साथ ही, गरीब और असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए गोल्डन कार्ड भी बनाए जाते हैं, जो उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में सहायता प्रदान करते हैं।
[12/01, 8:12 pm] +91 99560 44608: *सकाढा तिराहा पर पुलिस सहायता केन्द्र का एसपी ने किया उद्घाटन*
*कोखराज कौशाम्बी* प्रयागराज के महाकुंभ को देखते हुए कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा तिराहा पर रविवार को पुलिस सहायता केन्द्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ब्रजेश श्रीवास्तव ने किया पुलिस सहायता केंद्र चौकी में सीसीटीवी कैमरा व वायरलेस भी लगाया गया जिससे आपातकालीन स्थिति से निपटने में मदद मिल सके और ठंड को देखते हुए अलाव की ब्यवस्था की गई है पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तत्काल एक चौकी प्रभारी की नियुक्ति भी कर दिया गया है कोहरा और बढ़ते ठंड को देखते हुए पुलिस महकमें की ओर से आम जनता को राहत देने के मकसद से पुलिस सहायता केंद्र में अलाव की भी व्यवस्था कराई गई है इस मौक़े पर अपर पुलिस अधीक्षक ,सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा नगरपालिका ईओ एसओ कोखराज ब्रजभूषण मौर्य ,एसओ संदीपन घाट ब्रजेन्द्र सिंह आदि लोगों की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ
[12/01, 8:43 pm] +91 72030 25344: *बकाया पर विद्युत लाइन काटे जाने पर प्रधान ने जेई से किया गाली गलौज*
*कौशाम्बी* अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र अर्का फतेहपुर ओटीएस माफी योजना के अंतर्गत कैंप लगाकर विद्युत बिल का बकाया जमा कर रहे थे और बकायेदारों का कनेक्शन काट रहे थे गांव के प्रधान अभिमन्यु विश्वकर्मा के ऊपर विद्युत का एक लाख 5 हजार रुपए से अधिक बकाया था जिस पर अवर अभियंता निसार अहमद ने ग्राम प्रधान के विद्युत कनेक्शन को काट दिया विधुत कनेक्शन काटे जाने से ग्राम प्रधान बौखला गए और कैंप में पहुंचकर विद्युत कनेक्शन जोड़े जाने का दबाव बनाया जब विद्युत कनेक्शन जोड़ने से अधिकारियों ने इनकार कर दिया तो ग्राम प्रधान ने अवर अभियंता से गाली गलौज किया है जबरिया विद्युत कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाया है आरोप है की जेई को जान से मारने की धमकी दी है मामले की सूचना अवर अभियंता ने पुलिस चौकी इंचार्ज अर्का को दिया है
[12/01, 8:53 pm] +91 72030 25344: *बैरमपुर बाजार में धड़ल्ले से मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री*
*कौशाम्बी* जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरमपुर बाजार और उसके आसपास की कई बाजार में मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री लंबे अरसे से की जा रही है। इन दिनों हिंदुओं की आस्था के महापर्व मकर संक्रांति और सकठ के लिए खरीदारी की जाने वाली तिल ,गुड और अन्य नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थो से किराना की दुकानें भरी पड़ी हैं। लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए गंभीर संकट पैदा करके दुकानदार मालामाल हो रहे हैं। वहीं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ऐसे दुकानदारों से वसूली करके आंख कान बंद करके मौन है।
गौरतलब हो कि बैरमपुर बाजार में एक दर्जन बड़े किराना स्टोर बीते कई सालों से खुले हुए हैं। जिनसे हर दिन लाखों रुपए के खाद्य पदार्थों की बिक्री की जाती है। इनमें मिलावटी और नकली गुड़, हल्दी, सरसों का तेल, बेसन, गरम मसाला, धनिया पाउडर, चाय पत्ती और पिसा हुआ नमक और किडनी व लीवर के लिए बेहद खतरनाक चाइनीज तिल खुलेआम बेचकर दुकानदार मालामाल हो रहे हैं। बैरमपुर बाजार से इलाके के गांवों में छोटी-छोटी दुकान चलाने वाले सैकड़ो दुकानदार भी सामान खरीद कर ले जाते हैं और अपनी दुकानों से गांव-गांव में बेचते हैं। लोगों के स्वास्थ्य और जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा करने वाले मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए (एफडीए) खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग जिम्मेदार है। लेकिन हैरानी की बात है कि बीते एक साल के दौरान विभाग के द्वारा एक भी नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला नहीं भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक विभाग के लिए एक व्यक्ति हर महीने वसूली करके मोटी रकम पहुंचाता है। यही वजह है कि विभाग ने आंख कान बंद करके मौन धारण कर लिया है।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25*बढ़ाव के बाद गंगा हुईं स्थिर*
वाराणसी7जुलाई25*जून महीने में समय से मानसून की दस्तक और बारिश के बाद अब मानसून की रफ्तार थम गई है
कानपुर नगर7जुलाई25*कानपुर नगर की 111 ग्राम पंचायतो में स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी _जिलाधिकारी*