*कौशांबी*08जनवरी*मा0 उप मुख्यमंत्री ने आज अधिकारियों के साथ बैठक में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
*लगातार हो रहे वर्षा के कारण जिनके मकान गिर गये है, उन सभी की सर्वे कराकर मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के निर्देश*
*अब देखना यह है कि उप मुख्यमंत्री का निर्देश अधिकारी पालन करते हैं या फिर हवाहवायी रहेगी।*
*सवाल यह उठता है कि इस महिला को कपकपाती ठंड में रहने की व्यवस्था हो पायेगी।*
कौशांबी जिले के ब्लॉक व तहसील मंझनपुर क्षेत्र अंतर्गत मोज्जमपुर की महिला सुमन देवी पत्नी मिथलेश का मकान ठंड में बारिश से गिर गया। प्रधानमंत्री आवास के लिए महिला मुख्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक गई थी लेकिन सरकारी नुमाइंदे आवास का लाभ नहीं दे सके। मगदूरी करके जीवन यापन करने वाली महिला का। प्रधानमंत्री आवास की धांधली का यह आलम है कि बार बार प्रधान मंत्री आवास योजना में नाम होने के बावजूद भी पात्र महिला को वंचित कर दिया जाता है।
बीते लगभग 36 घंटे बारिश होने से गरीब महिला का घर शुक्रवार को गिर गया है बारिश में महिला का घर गिर जाने के बाद भी उसका हाल चाल लेने उसका मदद करने के लिए जिले का आला अधिकारी नही पहुँचे है। लंबे चौड़ा भाषण देने वाले सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेता मदद की सामग्री लेकर गरीब के घर नहीं पहुंचे हैं जिले में डिप्टी सीएम के आगमन के चलते आला अधिकारी खुले आसमान के नीचे पड़े बेबस परिवार को मदद करने नहीं पहुंच सके हैं बल्कि डिप्टी सीएम की अगवानी में आला अधिकारी अपना चेहरा दिखा कर वाहवाही लूटते रहे मानवता पूरी तरह से मर गई है सरकारी योजनाओं के विकास के नाम पर केवल फोटोग्राफी और शासन सत्ता के नजर में वाहवाही लूटने का खेल चल रहा है जमीनी हकीकत में कहीं भी गरीब कमजोर मजलूम की मदद नहीं दिख रही है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*