कौशांबी03जनवरी25*पिपरी पुलिस ने शुरू किया किराएदारों का सत्यापन*
*यदि कोई संदेहास्पद व्यक्ति मकान में आकर रह रहा है तो इसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराएं यदि ऐसा नहीं करते तो मकान मालिक के विरुध विधिक कार्यवाही की जाएगी* *थाना प्रभारी शिवचरण राम*
*तिल्हापुर मोड कौशांबी* अपराधियों पर नजर रखने के चलते पिपरी पुलिस ने किराएदारों का सत्यापन शुरू कर दिया जिससे कोई भी बाहरी अपराधी किराए का मकान लेकर यदि रह रहा है तो जांच के दौरान पकड़े जाने पर पुलिस कार्यवाही कड़ी करेंगी किराएदारों का सत्यापन शुरू है मकान मालिक सत्यम कुमार मिश्रा पुत्र जगदीश नारायण मिश्रा निवासी नेवादा फरीदपुर थाना सराय अकिल कौशांबी के मकान में एक किराएदार गणेश कुमार पुत्र बैजू मुखिया निवासी पुपरी थाना पुपरी सीतामढ़ी बिहार नंबर ,सुनील कुमार पुत्र शिव प्रसाद पाल निवासी सरवनपुर ऊर्फ रामसहायपुर मोहम्मदपुर अमेठा थाना मो0पुर पैसा कौशांबी, विवेक पाल पुत्र महेश पाल निवासी पहाड़पुर पोस्ट काला आम थाना टेडियावा जनपद हरदोई, अमित कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी वाजिदपुर थाना बेनीगंज जिला हरदोई, नीरज पुत्र कन्हैयालाल निवासी वाजिदपुर थाना बेनीगंज जिला हरदोई,विजयपाल पुत्र रामकुमार पाल निवासी पहाड़पुर सखी पोस्ट काला आम थाना टेडियावा जिला हरदोई ,छोटेलाल पुत्र फकीरे निवासी राजगढ़ थाना माल जिला लखनऊ, संदीप कुमार पाल पुत्र राधेलाल पाल निवासी वाजिदपुर गोंडा राव थाना बेनीगंज जनपद हरदोई ,अजय प्रताप पुत्र रामकुमार निवासी पहाड़पुर मंगलपुर थाना टेडियावा हरदोई ,कामेश सिंह पुत्र सोहनलाल निवासी अगियावना थाना करारी कौशांबी, अंकित कुमार पुत्र प्रशांत कुमार त्रिपाठी निवासी कड़मवा थाना मझौलिया पश्चिम चंपारण बिहार ,आशीष कुमार सरोज पुत्र दिनेश कुमार सरोज निवासी मकनपुर थाना अंतू प्रतापगढ़ रह रहे है उपरोक्त किराएदार मकान मालिक के मकान में बतौर किराएदार रह रहे हैं जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इसमें से अधिकतर लोग पानी की टंकी के निर्माण में मजदूरी कर रहे हैं तथा कुछ लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि यह पढ़ाई करने के लिए किराए के मकान में रुके हुए हैं मकान मालिक को निर्देशित किया गया कि यदि कोई संदेहास्पद व्यक्ति उनके मकान में आकर रह रहा है तो इसकी सूचना अति शीघ्र प्रभारी निरीक्षक पिपरी को उपलब्ध कराएंगे यदि ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरुध विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
More Stories
पटना6जुलाई25*चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है.
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!