कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
*जिलाधिकारी ने की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति/आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान सभी ई0ओ0 एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 19 पैरामीटर के तहत प्राथमिक, कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कराये जा रहें मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करायें। उन्हांने खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयां में आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहें कार्यों का निरीक्षण कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों हो रहें मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक अवश्य पूर्ण करा लिया, जिससे विद्यालय खुलते ही सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित हों सकें। उन्होंने मिड्डे-मील की समीक्षा के दौरान कहा कि एमडीएम में किसी भी ब्लॉक की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालय के रजिस्टर को डिजिटल मेनटेन किया जाय, निरीक्षण के दौरान रजिस्टर डिजिटल मेनटेन न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोई भी विद्यालय जर्जर अवस्था में न रहें, इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी भी लगातार इसकी मॉनीटरिंग करते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव, बेसिक शिक्षाधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा एवं डायट प्राचार्य सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
हल्द्वानी04जनवरी25*यह दीक्षांत समारोह एक ज्ञान परिश्रम और साधना प्राप्त सभी उपलब्धियों का उत्सव है-राज्यपाल
अयोध्या04जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खबरें
अयोध्या 04जनवरी25*लेखपालों ने धरना देकर सौंपा ज्ञापन