कौशांबी02अगस्त*जिले में गौशालाओं की व्यवस्था ध्वस्त ,हमेशा मर रहे हैं गौशाला मे पशु,, जिला प्रशासन एवं पशुपालन विभाग मस्त ।
? मुख्य्मंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लापरवाह है जिले के आला अधिकारी, सिर्फ कर रहे हैं खाना पूर्ति ।
? जिले के गौशाला में फर्जी आंकड़े दिखाकर लिए जा रहे हैं सरकारी रकम, विभागीय अधिकारी भी करते हैं बंदरबांट
फिर मरी बरियावा की गौशाला में आज एक गाय । प्रधान केयर टेकर को निकलवाने में लगा रहा पूरी ताकत वही गौशालाओं की व्यवस्था खराब। अव्यवस्थाओं के बीच जूझ रहे हैं गौसलाऑ मे पशु ,जिले के अधिकतर गौशालाओ नहीं है कोई उचित व्यवस्था । 31 जुलाई को हरदुआ में गौशाला में मरे थे 4 गोवंश। बल्लहा, भिखारी के पुरवा की स्थति भी खराब । पानी पीने को तरस रहे हैं पशु, पी रहे हैं गंदा पानी । सिर्फ दिखावटी के रूप में रखे हैं भूसा, नहीं दिया जाता है पशुओं को खाने को भूशा । आंकड़ों के मुताबिक नहीं है गौशालाओं में पशु ,कब होगी जिम्मेदारों एवम सीवीओ पर कार्रवाई । इस योजना की तरफ से आंख में पट्टी बांधकर बैठे हैं जिले के आला अधिकारी ।
अमरनाथ झा पत्रकार
More Stories
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में
लखनऊ5जुलाई25*DM लखनऊ विशाख G की अध्यक्षता में तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।