कौशांबी01जुलाई24*एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में सैनी कोतवाली में पीस कमेटी की हुई बैठक*
*अझुवा कौशांबी* आगामी मुहर्रम त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु स्थानीय कोतवाली सैनी परिसर में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक में सर्किल ऑफिसर अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में तमाम दिशा निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा सभी पर्व और त्योहार हमें मानवीय संवेदनाओं के संवर्धन और संरक्षण की तालीम देते हैं इसलिए हम सबको समाज में अमन शांति कायम रखने के लिए भाईचारा और संवाद बनाए रखना है उन्होंने कहा यदि किसी को भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्ति के बारे में कोई आशंका हो तो तुरंत पुलिस से जानकारी साझा करें सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी सर्किल ऑफिसर सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया 2019 और 2023 में एक गांव क्षेत्र में दो समुदायों के बीच में इसी त्यौहार के समय में विवाद हुआ था ऐसा कोई विवाद फिर से न पनपने पाए उसके लिए उस गांव के दोनो पक्षों से एक एक व्यक्ति की जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक 2 जुलाई की जाएगी बीते वर्षों जिन गांवों में त्योहार के दरम्यान किसी तरह का विवाद हुआ था। सभी को पीस कमेटी की बैठक में बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।इस अवसर पर अंबर भाई,हबीब उल्ला, नूरुल इस्लाम,जमाल अहमद, जे पी मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।