October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी 6 मई 2023*23 मई को होगा बार एसोसिएशन चायल का चुनाव*

कौशांबी 6 मई 2023*23 मई को होगा बार एसोसिएशन चायल का चुनाव*

कौशांबी 6 मई 2023*23 मई को होगा बार एसोसिएशन चायल का चुनाव*

*चायल,कौशाम्बी।**बार एसोसिएशन चायल का चुनाव चायल तहसील में 23 मई को होना है। इस चुनाव में अधिवक्तागण बढ़ – चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अलग – अलग पद के लिए अधिवक्ताओं ने कुल 13 नामांकन पत्र खरीदे। अध्यक्ष पद के लिए 4, मंत्री पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद के लिए 2, पुस्तकालय पद के लिए 1, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 1, प्रकाशन मंत्री पद के लिए 1, उपमंत्री पद के लिए 1 नामांकन पत्र खरीदे गए। नामांकन पत्र बिक्री की समय सीमा समाप्त हो गई है। नामांकन पत्र बिक्री की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही दावेदारी पेश करने वाले प्रत्यासी कड़ी मेहनत करने में जुट गए हैं और अधिवक्ताओं के बीच बैठकर सेंधमारी कर अपनी ओर आकर्षित करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।