कौशांबी 6 अप्रैल*शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण*
*कौशाम्बी।* यूपी के विशेष सचिव एवम शासन द्वारा नामित कौशाम्बी के नोडल अधिकारी अनुराग पटेल ने नगर पालिका परिषद भरवारी में संचालित कान्हा गौशाला गोआश्रय स्थल का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने निरीक्षण में सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए गौशाला के कार्यों की समीक्षा की, समस्त व्यवस्था चुस्त दुरुस्त पाई गई।
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, वरिष्ट लेखालिपिक बबलू गौतम,पशुचिकित्साधिकारी डा०राहुलराज, मुख्य चिकित्साधिकारी अरविंद कुमार सागर उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा० यशपाल, एलईओ अजय, शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी मनोज कुमार पांडेय, अखिलेश पाल, विकास कुमार, अनुभव श्रीवास्तव व अन्य गौशाला के कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या29सितम्बर25*फिल्मी रामलीला में रावण दहन पर लगा ग्रहण।*
रोहतास29सितम्बर25* दर्दनाक सड़क दुघर्टना ऑटो व ट्रक में जोरदार टक्कर, दो बच्चे समेत तीन की दर्दनाक मौत
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना छाता