October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी 4 मई 2023*मौत की सड़क छोड़कर भाग गए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार*

कौशांबी 4 मई 2023*मौत की सड़क छोड़कर भाग गए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार*

कौशांबी 4 मई 2023*मौत की सड़क छोड़कर भाग गए पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार*

*बेनीराम कटरा कौशाम्बी* लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ठेकेदारों से सांठगांठ के चलते विभाग के ठेकेदार बेखौफ हो गए हैं उन्हें आम जनमानस की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है जिससे आम जनता समस्याओं से जूझ रही है चायल तहसील के ग्राम सभा बरियावां के माजरा फट्टे का पुरवा में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों द्वारा सड़क की खुदाई की गई है पटरी के दोनो तरफ मिट्टी रख दी गयी है खोदी गयी सड़क और सड़क की पटरी पर रखी गई मिट्टी दो महीने से वैसे पड़ी है सड़क और पटरी दोनों खराब होने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत होती है अक्सर लोग खरब सड़क और पटरी पर फिसल कर गिर कर घायल हो रहे हैं ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की थी लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों ने सड़क को मौत का गड्ढा बना दिया है कई बार मामले की शिकायत लोगों ने विभागीय अधिकारियों से की लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारी सड़क और पटरी की अव्यवस्था को सुधार करने का प्रयास नहीं कर सकें हैं जिससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है

कौशांबी से यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक

Taza Khabar