May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी 31 मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशांबी 31 मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[31/03, 9:35 pm] +91 94504 05335: *चैत्र नवरात्रि एवं राम नवमी की शुभ पावन अवसर पर साणा नाथ बाबा कुटी भदवाॅ गाँव में बंदरों का भंडारा*

*कौशांबी* सिराथू तहसील के भदवाॅ गाँव में प्रचीन मंदिर साणा नाथ बाबा कुटी में महंत राजेन्द्र दास महराज कृपा पात्र स्वराजी बाबा महराज जी के कृपा से नवरात्रि नवमी पर बंदरों का भंडारा होता है जिसमें बेजुबान बंदरों को मीठी पूडी का प्रसाद पेट भर ग्रहण कराया जाता है जिस अवसर पर चैत्र नवरात्रि नवमी को शिष्य अनिल कुमार तिवारी व नागेश्वर नाथ करन तिवारी के द्वारा बुला बुला कर साणा नाथ बाबा के बंदरों को मीठी पूडी खिलाई गयी और राम जी की सेना को चिरंजीव होने की कामना की गयी।

[31/03, 9:35 pm] +91 94504 05335: *बाइक से रायबरेली ड्यूटी पर जा रहे सिपाही को ट्रक ने रौंदा,सिपाही गंभीर घायल*

*कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के बजहा अपने गांव छुट्टी पर आया सिपाही छुट्टी के बाद बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था,ड्यूटी पर जा रहे सिपाही को ट्रक ने रौंद दिया,हादसे में सिपाही गंभीर घायल हो गया,जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया जहा से उसे प्रयागराज फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया,वही आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर को पुलिस नेअरेस्ट कर लिया और जांच में जुट गई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव के पास नेशनल हाइवे में देर शाम की है जहा 2011 बैच का सिपाही अखिलेश यादव अपने गांव बजहाँ छुट्टी पर आया हुआ था,छुट्टी समाप्त कर वह बाइक से रायबरेली ड्यूटी पर जा रहा था,जैसे ही वह कशिया गांव के पास पहुंचा तभी एक ट्रक जिसका चालक नींद में था उसने बाइक सवार सिपाही को रौंद दिया,हादसे में सिपाही अखिलेश यादव गंभीर घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया जहा से उसे प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया लेकिन हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।वही पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है और जांच में जुटी हुई है।

[31/03, 9:45 pm] +91 95549 78900: *शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी जनपद* में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्वारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानों द्वारा कुल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 25 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राम मूरत पुत्र राम विशाल निवासी डेलेया थाना कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

इसी प्रकार थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र पिते निवासी कुआडीह थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है

[31/03, 9:45 pm] +91 95549 78900: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते छः अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी जनपद* में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कौशाम्बी पुलिस बल द्वारा छः अभियुक्तों नरोत्तम निषाद पुत्र स्व0 छोटे लाल माधव निषाद पुत्र मिश्रीलाल निषाद रामहित निषाद पुत्र सम्पतलाल बुदानी निषाद पुत्र साधु निषाद दयाराम निषाद पुत्र राम लाल व राजू निषाद पुत्र अमृतलाल निषाद निवासीगण बड़ा गढ़वा मजरा कोसम इनाम थाना कौशाम्बी को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 900 रुपए माकड तथा जमातलासी के दौरान 150 रुपए बरामद होने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई

 

About The Author