कौशांबी 3 मार्च*थानेदार और चौकी इंचार्ज हुए निलंबित*
*कौशांबी।* थानेदार और चौकी इंचार्ज को अतीक अहमद के बहनोई को बचाने के चक्कर में अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गयी है पुलिस अधीक्षक ने दोनों को निलंबित कर दिया है माफिया अतीक के बहनोई एखलाक और उसकी कार को बचाने में संदीपन घाट के थानेदार और हररायपुर पुलिस चौकी इंचार्ज नप गए हैं एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने संदीपनघाट इंस्पेक्टर राकेश राय और हर्रायपुर चौकी प्रभारी के के यादव को निलंबित कर दिया है एक महीना पहले बसेढ़ी गांव में संदिग्ध कार मिलने के मामले में दोनों दरोगाओं ने उदासीनता बरती थी लावारिश कार और दो संदिग्ध युवकों को पकड़ कर छानबीन करने के बजाय छोड़ने के मामले में कार्रवाई हुई है माफिया अतीक से जुड़े मामले में कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर 25* केजरीवाल ने बिहार में मारी जोरदार एंट्री ,
कौशाम्बी29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
गन्नौर हरियाणा29सितम्बर25*किसानों के सुख दुःख में सम्मिलित होकर उनका सहयोग करना ही मेरा परम् कर्तव्य है-जोगेन्द्र नैन