September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी 28नवम्बर*रोज रात में चोरी से उठाई जा रही दीवार, थाना प्रभारी की शह से हो रहा है अवैध निर्माण ।

कौशांबी 28नवम्बर*रोज रात में चोरी से उठाई जा रही दीवार, थाना प्रभारी की शह से हो रहा है अवैध निर्माण ।

कौशांबी 28नवम्बर*रोज रात में चोरी से उठाई जा रही दीवार, थाना प्रभारी की शह से हो रहा है अवैध निर्माण ।
? दर्जनों लोगों की जमीन पर थाना प्रभारी ने कराया अवैध रूप से कब्जा ।
? प्रतिदिन थाना प्रभारी के खिलाफ एसडीएम के यहां पहुंच रही है शिकायत, स्थगन आदेश को नहीं मानती पुलिस ।

एसडीएम चायल ने लेखपाल कानूनगो को भेज कर मौके पर था रुकवाया , फिर भी नहीं पुलिस रुकवा रही निर्माण । कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष ,अभी हाल ही में प्रयागराज में हुए हैं एक ही परिवार के चार मर्डर । कौशांबी में भी यदि अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान, तो हो सकती है ऐसे ही घटना । दो-तीन दिनों से लगातार रात में किया गया है निर्माण ,छत डालने की है अब पूरी तैयारी । पीड़ित धर्मपाल अधिकारियों के यहां लगा रहा है चक्कर, नहीं हो रही है कोई सुनवाई । स्थगन आदेश होने के बावजूद भी रिश्वतखोरी के आलम में नहीं रुक रहा है निर्माण । अब तक सरांय अकिल थाना क्षेत्र में दर्जनों लोगों के हो गए हैं जमीन पर अवैध रूप से कब्जा । थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध, कब होगी आखिर जांच ।

अमरनाथ झा पत्रकार
हिंदी खबर