May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी 26 मार्च*विधायक राजू पाल हत्याकांड में फरार एक लाख के इनामी अब्दुल कवि के बहन,बहनोई सहित 5 अरेस्ट*

कौशांबी 26 मार्च*विधायक राजू पाल हत्याकांड में फरार एक लाख के इनामी अब्दुल कवि के बहन,बहनोई सहित 5 अरेस्ट*

कौशांबी 26 मार्च*विधायक राजू पाल हत्याकांड में फरार एक लाख के इनामी अब्दुल कवि के बहन,बहनोई सहित 5 अरेस्ट*

*भारी मात्रा में असलहे,कारतूस बरामद*

*कौशाम्बी।* 18 वर्षों पूर्व प्रयागराज शहर के बहुचर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड में नामजद इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी में कौशांबी पुलिस ने तेजी दिखाई है इनामी अभियुक्त को शरण देने वालों के घरों में भी पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है थाना सराय आकिल से वांछित इनामिया भगोड़े अब्दुल कवि पुत्र अब्दुल गनी निवासी गांव भखंदा थाना सराय अकिल की तलाश में पुलिस ने उसके छिपने तथा शरण देने वालों के ठिकानों पर दबिश दी,जिसमे मुख्यतया कवि की ससुराल कटैया तथा उसके मजरों के चिन्हित घरों पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया।पुलिस ने अब्दुल कवि की ससुराल तथा उससे संबंधित लोगो में से 5 लोगो की गिरफ्तारियां की है । पुलिस ने कवि की ससुराल व उसकी बहनों के यहां से अवैध शस्त्र भी बरामद किए है।

पुलिस ने दबिश के दौरान मोहम्मद आवेश (कवि का ससुर) पुत्र स्वर्गीय जाहिद हुसैन निवासी कटैया थाना सराय अकिल मो० इरफान(कवि के जीजा का भाई) पुत्र- रियासत अली निवासी- बेरुई थाना सराय अकिल शमसुल निशा पत्नी- लियाकत अली (कवि की बहन)निवासी- बेरूई थाना सराय अकिल तब्सुम (कवि की बहन) पत्नी अब्दुल मन्नान निवासी कटैया थाना सराय अकिल लियाकत अली(कवि का जीजा) पुत्र रियासत अली निवासी ग्राम बेरूई थाना सराय अकिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

विधायक राजू पाल हत्याकांड का आरोपी व वांछित तथा एक लाख के इनामी/भगोड़ा अपराधी अब्दुल कवी की तलाश में थाना सरायअकिल के ग्राम पुरखास व यूसुफपुर में उसके शरण दाताओं व सहयोगियों के घरों पर भारी पुलिस बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया,जिसमें कुल 9 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शस्त्र ,जिंदा व खोखा कारतूस, तथा लाइसेंसी असलहे बरामद हुए हैं,जो उनके मूल ओनर्स के पास नही थे।

About The Author