[25/03, 9:26 pm] +91 95549 78900: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*करारी कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा दो अभियुक्तो सुरेश कुमार पुत्र भइया लाल निवासी चान्देराई थाना पश्चिम शरीरा व गिरधारी गौतम पुत्र रामलाल निवासी छब्बू का पुरवा थाना पश्चिम शरीरा को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 400 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 95 रुपए बरामद होने पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तो को न्यायालय भेज दिया है
[25/03, 9:27 pm] +91 95549 78900: *बम के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी जनपद* में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त बैजू पासी पुत्र इन्दल पासी निवासी ओसा थाना मंझनपुर को ओसा नहर पुलिया के पास से 04 अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[25/03, 9:28 pm] +91 95549 78900: *दुष्कर्म का वाछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी जनपद* में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस बल द्वारा पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संजय पासवान पुत्र उमेश कुमार पासवान नि0 वार्ड 03 शान्तिनगर कस्बा अझुआ थाना सैनी को सैनी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[25/03, 9:28 pm] +91 95549 78900: *दहेज उत्पीड़न का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी जनपद* में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त सुनील साहू पुत्र कामता प्रसाद साहू निवासी खोरा थाना मंझनपुर को ओसा पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[25/03, 9:28 pm] Anil: *सत्ता रहे या ना रहे सत्य सामानता और सम्मान सदैव रहना चाहिए–विपुल तिवारी*
*’किसी धर्म,जाति एवं व्यक्ति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना गलत है इससे सबको बचना चाहिए।’*
*कौशाम्बी* हिंदू स्वयंसेवक संघ भारत के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री एवं भाजपा समर्थक मंच के पूर्व यूपी अध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाल ही मे हुए पूर्व सासंद राहुल गाँधी के 2019 मे लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार मे रैली के दौरान दिये गये बयान “सभी चोरो के उपनाम मोदी ही कैसे होते है”इस पर गुजरात के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी के द्वारा सूरत न्यायालय मे मानहानि के दर्ज केस मे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के एच एच वर्मा की अदालत के द्वारा किया गया निर्णय शत प्रतिशत सत्य व न्यायिक बताया है,क्योकि किसी समूचे जाति विशेष का यूं अपमान करना किसी व्यक्ति को शोभा नही देता खासकर ऐसे जो जनप्रतिनिधि हो,विपुल तिवारी ने ये भी कहा कि किसी धर्म,जाति और जनप्रतिनिधि व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करने से हर दल के हर नेता व जनप्रतिनिधि को बचना चाहिए और अंत मे विपुल ने यह भी कहा कि संसद से अयोग्य करार देने का निर्णय लोकसभा सचिवालय का है ना कि भाजपा का।
[25/03, 10:13 pm] +91 96706 43576: *निरोधात्मक कार्यवाही में 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना चरवा से एक थाना सैनी से एक थाना मोहब्बतपुर पइन्सा से दो कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
[25/03, 10:13 pm] +91 96706 43576: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी।* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 130 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 03 वाहन से 1500 रूपये सम्मन शुल्क वसूला गया।
[25/03, 10:13 pm] +91 96706 43576: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रोहित सेन पुत्र रामसुहावन निवासी कटैया खागा थाना मऊ जनपद चित्रकुट को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।
[25/03, 10:35 pm] +91 96216 39625: *अलग-अलग स्थानों पर मिली दंपत्ति की लाश*
*कई लोगों से थी मृतक की दुश्मनी बिना साक्ष्य एकत्रित किए जल्दबाजी में पुलिस कर रही बयानबाजी*
*कौशाम्बी।**कोखराज थाना क्षेत्र के सुजातपुर बम्हरौली गांव के एक दंपत्ति की अलग-अलग स्थानों पर लाश मिली है। शनिवार की सुबह दंपत्ति की अलग – अलग स्थानों पर लाश मिलने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों का हुजूम मौके पर उमड़ पड़ा और जिसने भी दंपति की मौत की बात सुनी वह अचंभित हतप्रभ रह गया कि आखिर ऐसे कैसे हो गया मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और दंपत्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दंपत्ति की मौत ने कई अनसुलझे सवाल छोड़ दिए हैं जिनका हाल करना पुलिस के लिए जरूरी हो गया है लेकिन पुलिस ने अनसुलझे सवालों को हल करने के बजाय जल्दबाजी में बयानबाजी शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दिया है और आत्मग्लानि में आकर उसने रेल लाइन पर आकर आत्महत्या कर लिया है लेकिन यह कहानी ग्रामीणों को हजम नहीं हो रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव निवासी साजन उम्र 55 वर्ष पुत्र जगरूप का कई लोगों से रंजिश चल रही थी। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की रात्रि में साजन का अपनी पत्नी रानी से विवाद हुआ है और विवाद के बाद साजन ने पत्नी रानी की हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक रानी की हत्या करने के बाद साजन ने आत्मग्लानि के बाद रेल लाइन पर आत्महत्या कर लिया है। पत्नी रानी की लाश घर के भीतर पड़ी थी और पति साजन की लाश शुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन के पास पड़ी थी। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
*मृतक के घर सुबह पहले पहुंचा कौन*
*कौशाम्बी।**कोखराज थाना क्षेत्र के सुजातपुर बम्हरौली गांव में दंपत्ति की मौत ने तमाम सवाल छोड़ दिए हैं। यदि आधी रात को पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने आत्महत्या कर लिया तो शनिवार की भोर उसके घर सबसे पहले कौन पहुंचा है। आखिर कौन सी ऐसी जरूरत पड़ गई थी कि सुबह भोर में उसके घर पहुंचने के बाद दंपति की मौत की बात पूरे गांव को बताई है वह व्यक्ति कौन है। पत्नी की हत्या करते पति को किसने देखा है पूरे गांव में कोई जुबान खोलने को तैयार नहीं है। आखिर साजन ने रेल लाइन पर आत्महत्या कर लिया है रेल लाइन की ओर जाते उसे आखिर किसने देखा है कोई चश्मदीद सामने आने को तैयार नहीं है जिससे दंपति की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
*पुलिस को अपराध की तह में जाना होगा*
*कौशांबी।**कोखराज थाना क्षेत्र के सुजातपुर बम्हरौली गांव में दंपत्ति मौत के मामले में पुलिस को अपराध की तह में जाना होगा पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच करनी होगी। यदि पत्नी की हत्या कर पति ने आत्महत्या कर लिया है तो दंपत्ति मौत के मामले की पत्रावली बंद करना गुनाह नहीं होगा लेकिन किसी अन्य ने दंपति को रास्ते से हटाया है तो जल्दबाजी में पुलिस द्वारा दिया गया बयान उस अपराधी को लाभ पहुंचा सकता है। पुलिस की लापरवाही से अपराधी को लाभ ना मिले बल्कि अपराधी को कठोर दंड दिलाना पुलिस के कर्तव्य में शामिल है इसलिए दंपत्ति मौत में पुलिस को बारीकी से हर पहलू की जांच करने के बाद कोई बयानबाजी शुरू करनी चाहिए लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया।
*जुबान खोलने को तैयार नहीं हैं ग्रामीण*
*कौशांबी।**कोखराज थाना क्षेत्र के सुजातपुर बम्हरौली गांव में दंपत्ति की लाश मिलने के बाद इलाके के लोग सन्न रह गए हैं। इलाके के लोग दंपत्ति के मौत के मामले में जुबान खोलने को तैयार नहीं है। वारदात के पीछे बड़ी साजिश की बू आ रही है जिसकी जांच कराकर दंपत्ति मौत के मामले की सच्चाई उजागर करनी होगी
*मौत के बाद कैसे पता चला आत्मग्लानि में किया आत्महत्या*
*कौशांबी।**कोखराज थाना क्षेत्र के सुजातपुर बम्हरौली गांव में दंपत्ति के मौत के मामले में पति साजन की मौत के बाद कैसे पता चला कि उसने आत्मग्लानि में आत्महत्या कर लिया है। मौत के पहले उसने किससे आत्मग्लानि की बात कही है इस बात पर कोई ग्रामीण जुबान खोलने को तैयार नहीं है लेकिन पुलिस का कहना है कि आत्मग्लानि में उसने आत्महत्या कर लिया है तो मरने के बाद यह कैसे पता चला कि पत्नी की हत्या करने के बाद साजन को आत्मग्लानि थी।
*पुलिस अभिलेखों में दफन है कई मौत के राज*
*कौशाम्बी।**कोखराज थाना क्षेत्र के सुजातपुर बम्हरौली दंपत्ति मौत के अलावा भी इलाके के कई मौत के मामले वर्षो बीत जाने के बाद भी पुलिस अभिलेखों में दफन रह गए हैं। असवा गांव के पास वर्षों पहले प्रेमी युगल की लाश रेल लाइन पर मिली थी। क्षेत्र के प्रेमी युगल थे लेकिन पुलिस ने इंकार कर दिया कई वर्ष बीत जाने के बाद भी रेल लाइन में मिली लाश का राज नहीं खुल सका है। वर्षो बाद इस मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी। इसी तरह बालक मऊ गांव में डॉक्टर की हत्या का राज कई वर्षों बाद भी पुलिस अभिलेखों में दफन रह गया है। डॉक्टर हत्याकांड का खुलासा भी पुलिस नहीं कर सकी है। इलाके में और कई घटनाएं हैं जिनका राज पुलिस अभिलेखों में दफन रह गया है।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*