कौशांबी 24 मार्च*एसपी द्वारा, शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की ली गई सलामी*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार के परेड की सलामी ली गयी तदुपरान्त निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया तथा बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई, साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गयी एसपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित समस्त शाखाओं, क्वार्टर गार्ड, पीआरवी वाहनों, डीसीआरबी कार्यालय, डायल-112 एवं एमटी शाखा का निरीक्षण कर किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
More Stories
लखीमपुर 07अगस्त25*जिले के अपडेट-दुधवा-गौरीफंटा बॉर्डर पर गैस टैंकर पलटा
उत्तराखंड 07अगस्त25*के चमोली ज़िले में जोशीमठ-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है।
मथुरा6अगस्त25*कृष्ण चन्द्र गांधी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज माधव कुञ्ज मथुरा के छात्रों ने कुश्ती प्रतियोगिता में दिखायादमखम*