कौशांबी 20 मार्च*मानक विहीन घटिया सामग्री से हो रहा है नाले का निर्माण*
*नारा कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुबारा में सरकारी योजना से लाखों लागत के नाले के निर्माण में बड़ी धांधली उजागर हो रही है घटिया निर्माण सामग्री से नाला का निर्माण जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है घटिया निर्माण के नाला में अधिकारियों ने अभी तक मामले को संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की है तीसरे दर्जे के पीले ईट से नाला का निर्माण करने में मजदूर लगे हैं बताया जाता है कि सीमेंट बालू के मिश्रण के बाद ईट में पानी भी नहीं डाला जाता सूखी ईट से नाले का निर्माण हो रहा है जिससे नाला बनाना ही बकवास साबित हो रहा है इलाके के लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घटिया नाला निर्माण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों को दंडित किए जाने की मांग की है
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया