November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी 20 मार्च*ग्राम पंचायत में नाबालिग बच्चों से लिया जा रहा है काम*

कौशांबी 20 मार्च*ग्राम पंचायत में नाबालिग बच्चों से लिया जा रहा है काम*

कौशांबी 20 मार्च*ग्राम पंचायत में नाबालिग बच्चों से लिया जा रहा है काम*

*नारा कौशांबी* बाल श्रम पर रोक लगाने का अधिकारी और सरकार भले ही दावा कर रही हो लेकिन कौशांबी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के दुबरा ग्राम पंचायत में नाला निर्माण में बाल श्रमिकों को मजदूरी करते देखा जाता है लेकिन अभी तक बाल श्रम विभाग ने दोषियों पर मुकदमा दर्ज करा कर कार्यवाही नहीं की है यह तो कुछ उदाहरण मात्र है होटल ढाबे और तमाम अन्य स्थानों पर बाल श्रमिक काम करते देखे जाते हैं लेकिन विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं आखिर बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा बाल श्रम पर कैसे रोक लगेगी यह तमाम सवाल विभाग की लापरवाही पर खड़े हो रहे हैं इलाके के लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बाल श्रम पर रोक लगाने और बाल श्रमिकों से काम कराने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है

 

Taza Khabar