कौशांबी 15 मार्च*निरीक्षण के दौरान कमिया मिलने पर सुधार करने की हिदायत दे कर चले गए अधिकारी*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के कशिया पश्चिम में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रयागराज की टीम ने निरीक्षण किया जिसमें निरीक्षण के दौरान नास्ता व भोजन की गुणवक़्ता डेली रोस्टर के तहत रजिस्टर में अध्यापिकाओं की उपस्थिति आदि अभिलेखों की जांच की गयी जांच के दौरान भारी कमियां पाई गई जिस पर कड़े निर्देश दिया गया टीम में अमित खन्ना विभागाध्यक्ष,ई एम आई एस,सिमैट प्रयाग राज,माया राम,एसोसिएट प्रोफेसर,ई एल टी आई,योगेश तिवारी,जिला समन्वयक बालिका शिक्षा आदि टीम के सदस्य मौजूद रहे।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।