कौशांबी 15 मार्च*घर के अन्दर वृद्ध महिला की मिली क्षत विक्षत लाश*
*किसी दरिन्दे ने बृद्ध महिला पर बेरहमी से हमला कर उतारा मौत के घाट*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना के लोधउर चौकी क्षेत्र मे एक बृद्ध महिला की घर के अन्दर क्षत विक्षत खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे गांव मे सनसनी फैल गई है लाश को देखने के लिये ग्रामीणों का तांता लग गया घटनास्थल पर पिपरी पुलिस पहुंची
घटना क्रम के मुताबिक औधन गांव मे शान्ती देवी पाल उम्र 70 वर्ष पत्नी स्वा० जगरुप पाल की सोमवार की रात किसी ने बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया हैं लेकिन परिजनो को पता तक नही लगा पड़ोस के ब्यक्ति ने बुधवार सुबह परिजनो को बृद्ध की मौत के जानकारी दिया लेकिन जन जन के जुबानी मे यही बात कोंध रही है कि इस बुढ़िया को किसीने मारा है और घटनास्थल की स्थिति से प्रतीत होता है कि जिस जगह बृद्ध महिला सो रही थी उस जगह कई ऐसे सवाल खड़े कर रहे है जो हत्या से इनकार नही किया जा सकता आखिर कौन है वह हत्यारा जो इतनी आसानी से बृद्ध महिला को मौत की नींद सुला दिया और इसकी भनक आस पड़ोस तक भी नही पहुंची यह जांच का विषय है कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बृद्ध महिला के घर इससे पहले भी एक दो बार कोई ब्यक्ति घर मे घुसकर रखा पैसा निकाल ले गये थे जिसका बृद्धा ने विरोध भी किया था बृद्ध महिला के 6 बेटे हैं जो 4 बेटे गांव से दूर अन्य गांवों मे रहते है और 2 बेटे गांव के बाहर घर बनाकर रहते हैं इस घर पर बृद्ध महिला अंकेली रहती थी घटनास्थल पर पिपरी पुलिस पहुंची और पंचनामा लिखकर लाश को अपने कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया है वहीं ग्रामीणों मे तरह तरह की चर्चायें हो रही है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।