[14/04, 6:49 pm] +91 96216 39625: *तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सदीपनघाट पुलिस बल द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ गुण्डा पासी पुत्र राजाराम निवासी महगांव थाना संदीपनघाट को देवेश हास्पिटल के सामने से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[14/04, 6:49 pm] +91 96216 39625: *चार वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**थाना सरायअकिल पुलिस बल द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों अवधेश पुत्र छेदीलाल व ओम प्रकाश पुत्र भगवती प्रसाद निवासीगण किशुनपुर अम्बारी थाना सराय अकिल व जाफर रजा पुत्र मो० रजा निवासी रसूलपुर सुकुवारा उर्फ रानीपुर थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है।
इसी प्रकार थाना पिपरी पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त लाला पुत्र ज्ञान चन्द्र निवासी लोधौर थाना पिपरी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[14/04, 6:58 pm] +91 99191 96696: भा प सं के पूर्व संरक्षक पी एस मिश्रा के निधन पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया दु:ख
मेजा,प्रयागराज।एक हिंदी दैनिक अखबार के पूर्व महाप्रबंधक और भारतीय पत्रकार संघ के पूर्व संरक्षक पी एस मिश्रा के निधन पर भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चंद्र द्विवेदी और मेजा इकाई की ओर से शोक संदेश जारी कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी गई है।श्री द्विवेदी ने कहा कि मिश्रा का जाना संगठन के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है।बता दें कि श्री मिश्र विगत सालों से अस्वस्थ चल रहे थे।वह अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं।फिलहाल बेटी की शादी फरवरी में कर दिए थे।शोक सभा के दौरान प्रमुख रूप से संगठन के संरक्षक शशिकांत तिवारी, नरेंद्र श्रीवास्तवसूर्यकान्त शुक्ला, विवेक वाजपेयी,हरिश्चन्द्र मिश्र,राज बहादुर श्रीवास्तव,फोरात अब्बास,रवि गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार हरिश्चंद्र त्रिपाठी, नीरज मिश्र,संजय शुक्ला,राहुल यादव, आशीष शुक्ला,चंद्रमा प्रसाद,अतुल तिवारीशकील अहमद आदि पत्रकार शामिल रहे।
[14/04, 6:58 pm] +91 99191 96696: *नामांकन के चौथे दिन अब तक 09 अध्यक्ष और 59 सदस्यो ने किया नामांकन*
*अब तक अध्यक्ष के 292 और सदस्यो के 1280 नामांकन पत्र खरीदे गए,*
*कौशाम्बी।* जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है,नामांकन के चौथे दिन के बाद अब तक अध्यक्ष पद के लिए कुल 09 ने नामांकन दाखिल किया वही सदस्य पद के लिए अब तक कुल 59 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नगर पालिका मंझनपुर के लिए अध्यक्ष पद के लिए अब तक केवल एक नामांकन दाखिल किया गया,वही सदस्य पद के लिए कुल 15 ने अपना नामांकन दाखिल किया है।जबकि अध्यक्ष पद के लिए अब तक 38 और सदस्य पद के लिए 260 नामांकन पत्र खरीदे गए है।
करारी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक 26 और सदस्य पद के लिए 72 नामांकन पत्र खरीदे गए है,और सदस्य पद पर अब तक कुल 02 प्रत्याशी ने नामांकन किया है।
नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के अध्यक्ष पद के लिए अब तक 15 और सदस्य पद के लिए 139 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे है,वही अध्यक्ष पद के लिए 02 और सदस्य पद पर 10 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
चायल तहसील क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल 32 और सदस्य पद के लिए 266 नामांकन पत्र खरीदे गए है,लेकिन अभी तक किसी भी पद के लिए एक भी नामांकन दाखिल नही किया गया है।
चायल नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल 27 और सदस्य पद के लिए 58 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं,और सदस्य पद के लिए 01 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
चरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक 42 और सदस्य पद के लिए 128 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं,और अध्यक्ष पद के लिए 02 और सदस्य के लिए 01 ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
सराय अकिल नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक 39 और सदस्य पद के लिए 59 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं,वही अध्यक्ष पद के लिए 01 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
सराय अकिल नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक 39 और सदस्य पद के लिए 59 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं,वही अध्यक्ष पद के लिए 01 प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
सिराथू तहसील क्षेत्र के सिराथू नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल 11 और सदस्य पद के लिए 69 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं,वही अध्यक्ष पद के लिए 01 और सदस्य पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
अझुवा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल 27 और सदस्य पद के लिए 80 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं,और सदस्य पद के लिए 06 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
कड़ा धाम नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल 35 और सदस्य पद के लिए 149 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं,अध्यक्ष पद के लिए 02 और सदस्य पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
[14/04, 8:21 pm] +91 81156 50600: _*डीजे बाजा के साथ निकाली गयी रैली ,मनाई गई अम्बेडकर जयंती*_
_*अझुवा कौशाम्बी* आज 14 अप्रैल को देशभर में संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है रैली का आयोजन ग्राम सभा भैरायें से शुरू होकर टाण्डा,नादेमई कनेमई बहुआ होते हुए नगर पंचायत अझुवा पहुंची इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद युवकों ने बाबा साहब अम्बेडकर की जय जय कार करते रहे उद्घोषक बाबा साहब द्वारा बताए गए सिद्धांतों का बखान करते रहे बाबा साहब अम्बेडकर जयंती रथ नगर पंचायत अझुवा में प्रवेश करने पर तमाम राजनीतिक दल के लोग साथ हो लिए_
_रैली नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं 3 शांती नगर समाजसेवी अशोक गौतम के आवास पर पहुंची जहां तमाम लोगों ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर जयकारा लगाया है।जन्मोत्सव बड़े से धूमधाम से मनाया गया जिसमें तमाम राजनीतिक दल के लोग शामिल नजर आए ।रैली का समापन भोला चौराहे के पास टेण्डरी तिराहे पर हुआ जहां वक्ताओं ने डा भीमराव अम्बेडकर के जीवन के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बखान किया है इस दौरान कुलदीप गौतम,श्रवण संदीप गौतम ,श्री बाबू,मुकेश गौतम,ग्राम प्रधान भैरायें गोपी मौर्य,टाण्डा प्रधान सतीश,शिव सिंह राजपूत प्रधान कानेमाई,वरिष्ठ समाजसेवी अम्बर भाई उर्फ सिद्दीक हसन,वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश कुशवाहा ,वरिष्ठ समाजसेवी मंगल प्रसाद मौर्य,पंकज खोजी,संदीप गौतम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।_
[14/04, 8:39 pm] +91 99560 44608: *गुंडों के आतंक से पीड़ित पीएसी जवान अपनी जमीन पर नहीं कर पा रहा निर्माण*
*एक पुलिस अधिकारी का नाम लेकर बीते तीन दशक से इलाके में आतंक कायम कर रहे हैं गुंडे*
*झूठी रिपोर्ट लगाकर मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायत का निस्तारण करने वाले चौकी इंचार्ज पर वर्षो बीत जाने के बाद नहीं हुई कार्यवाही*
*कोखराज कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के कादिरपुर आदमपुर बिसौना की आराजी संख्या 117 राजस्व अभिलेखों में जयराज सिंह पीएसी जवान पुत्र जगदेव के नाम दर्ज है लेकिन राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज होने के बाद अपनी पैतृक संपत्ति में जयराज सिंह काबिज नहीं हो पा रहे हैं इनके अलावा भी दर्जनों लोगों की जमीन पर जबरिया गुंडों ने कब्जा कर रखा है जिन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है इलाके में किसी अतीक से इनका आतंक कम नहीं है कई बार पीएसी जवान जयराज सिंह ने अपनी जमीन पर निर्माण करने का प्रयास किया लेकिन गांव के गुंडे किस्म के लोगों ने उनकी जमीन में उन्हें निर्माण नहीं करने दिया बल्कि पुलिस को झूठी शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जयराज सिंह की पैतृक जमीन पर हो रहे निर्माण को रुकवा दिया बताया जाता है कि प्रयागराज शहर में रहने वाले एक पुलिस अधिकारी का नाम बदनाम कर जमीन पर कब्जा करने वाले गुंडे थाना चौकी पुलिस पर धौस जमा कर एक तरफ जहां नाजायज फायदा उठाते हैं वही मजलूम कमजोर लोगों का गुंडे लगातार तीन दशक से शोषण कर रहे हैं
राजस्व अभिलेखों के मुताबिक जमीन रुकवाने वाले राज सिंह पुत्र राममगन सिंह आदि का आराजी संख्या 117 पर कोई अधिकार नहीं है लेकिन फिर भी थाना और चौकी पुलिस बराबर राज सिंह का सहयोग देकर जयराज सिंह यह पीएसी जवान को परेशान कर रही है बताया जाता है कि जयराज सिंह पीएसी जवान है सेनानायक 48वी आईआर वाहिनी सोनभद्र के सेनानायक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने भी पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर पीएसी जवान को न्याय देने की अपील की है लेकिन उसके बाद भी पीएसी जवान को न्याय नहीं मिल सका 18 अक्टूबर 2021 को जय राज सिंह पीएसी जवान ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन कार्यवाही नहीं हो सकी
आईजीआरएस संख्या 400 1742 200 1227 में शिकायत करने के बाद तत्कालीन चौकी इंचार्ज रहीमाबाद थाना पिपरी किशन कुमार बिंद उप निरीक्षक ने आरोपी राज सिंह का बयान दर्ज करते हुए शिकायती पत्र के निस्तारण में लिखा है कि आवेदक के वह सहपाटीदार हैं जबकि राजस्व अभिलेखों में पीएसी जवान के सह पाटीदार राज सिंह नहीं है चौकी इंचार्ज ने शिकायती पत्र के निस्तारण में लिखा है कि सहपाटीदार से जमीन खरीदा है और विपक्षी द्वारा बताया गया है कि परेशान करने की नियत से भिन्न भिन्न चौकी क्षेत्र में शिकायतकर्ता प्रार्थना पत्र दे रहा है जबकि चौकी इंचार्ज द्वारा दी गई रिपोर्ट पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठी है आखिर किस दबाव में चौकी इंचार्ज ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर झूठी सूचना देकर शिकायती पत्र का निस्तारण किया है जिससे पीड़ित को न्याय नहीं मिल सका चौकी इंचार्ज के इस झूठे कारनामे पर वर्षो बीत जाने के बाद भी तत्कालीन चौकी इंचार्ज रहीमाबाद के झूठे कारनामे पर विभागीय जांच कराकर बिभागीय कार्यवाही नहीं हो सकी है इस प्रकरण पर यदि पुलिस अधिकारियों ने फिर से जांच कराई तो तत्कालीन चौकी इंचार्ज रहीमाबाद उपनिरीक्षक किशन कुमार बिंद पर कठोर कार्रवाई होना तय है।
[14/04, 8:39 pm] +91 99560 44608: *शराब के साथ छः अभियुक्त गिरफ्तार*
*कोखराज कौशाम्बी* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानों द्वारा कुल छः अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 64 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त बृजलाल पुत्र विश्वनाथ निवासी गढ़ी बाजार मजरा रक्सौली थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 8 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना चरवा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त शिवबाबू सिंह पुत्र रामखेलावन निवासी अर्काफतेहपुर थाना करारी को गिरफ्तार कर कब्जे से 12 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना मोहब्बतपुर पाइंस पुलिस बल द्वारा अभियुक्त आशीष कुमार यादव पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी ग्राम मैदहाई थाना मोहब्ब्तपुर पइन्सा को गिरफ्तार कर कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा अभियुक्त गुलाब चन्द्र पुत्र राम स्वरूप नाई निवासी शहजादपुर थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब व राममूरत रैदास पुत्र मटरू निवासी टीकरडीह थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 9 लीटर अवैध शराब व अवधेश कुमार पुत्र बड़ी निवासी फरीदपुर टप्पा थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्तों का चालान न्यायालय कर दिया है।
[14/04, 8:53 pm] +91 99191 96696: *यूपी पुलिस कि कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ का कबूलनामा*
🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑
साबरमती जेल में रची गई थी उमेश पाल हत्याकांड की साजिश,शाइस्ता भी थी शामिल,अतीक का कबूलनामा
प्रयागराज।देश का बहुचर्चित संगम नगरी प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद अपने बेटे असद अहमद के एनकाउंटर में मारे जाने से पूरी तरह से टूट चुका है।अतीक ने कबूल कर लिया है कि उसने ही उमेश पाल के हत्या की साजिश साबरमती जेल से रची थी।पुलिस की रिमांड कॉपी के मुताबिक अतीक अहमद ने 12 अप्रैल 2023 को पुलिस को अपने बयान में बताया कि मैंने उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश जेल में बैठकर रची।अतीक ने यह भी कबूल किया कि इसके लिए उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने मोबाइल और सिमकार्ड का इंतज़ाम किया था।
पुलिस ने सीआरपीसी 161 से तहत माफिया अतीक अहमद का बयान लिया था।इस दौरान अतीक कई बार रोया।अतीक ने कहा कि अब तो हम मिट्टी में मिल गए हैं।सब मेरी गलती है। असद की कोई गलती नही थी। दुनिया का सबसे बड़ा गम बुजुर्ग पिता के कंधों पर जवान बेटे का शव होता है।
*शाइस्ता ने की मदद*
अतीक अहमद ने कहा कि मुझसे मिलने मेरी पत्नी जेल में आती थी।मैंने उसको समझाया कि दूसरे लोगों के नाम से सिम ले लो, नए मोबाइल ले लो, मेरे लिए एक मोबाइल और नया सिमकार्ड भेज देना। एक मोबाइल और सिम अशरफ को भी भेज देना।मैंने साबरमती जेल में किस सरकारी आदमी के जरिए मोबाइल भेजना है, उसका नाम भी शाइस्ता को बता दिया था।उसे यह भी बता दिया था कि अशरफ को केवल खबर कर देना, तो वह जेल के अपने आदमी के जरिए मोबाइल और सिम मंगवा लेगा।
*फेस टाइम कॉल और व्हाट्सअप पर ही करते थे बात*
पुलिस के सामने अतीक अहमद ने कबूल किया कि यह भी तय हुआ कि जेल में रहकर हम लोग फेसटाइम कॉल, नेट कॉल, व्हाट्सएप कॉल से बात करते रहेंगे।उमेश के कत्ल की तैयारी और पूरी साजिश तैयार करेंगे।क्योंकि फेसटाइम कॉल, नेट कॉल, व्हाट्सएप कॉल सर्विलांस से पकड़ नहीं आता है। शाइस्ता ने बताया कि उमेश के साथ दो पुलिस वाले हथियारबंद चलते हैं और मैंने कहा कोई बात नहीं, हथियारबंद तो राजू पाल के साथ भी रहते थे।
*शाइस्ता पर थी हथियार खरीदने और उसे ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी*
अतीक अहमद ने आगे कहा कि राजू पाल के टाइम में पुलिस वालों को छोड़ दिए थे।अबकी बार पुलिस वालों को पहले मारेंगे। इसके बाद शाइस्ता से सारे लड़कों के बीच तालमेल रखने, हथियार की व्यवस्था करके लड़कों को देना और हत्या के बाद हथियार को वापस लेकर हिफाजत से रखवाना और लड़कों को फरारी कटवाने के बारे में गहराई से बातचीत हुई। मैंने ही शाइस्ता को बताया था कि कहां से हथियार मिलेंगे और कौन-कौन से लड़के कत्ल में रहेंगे।कत्ल के बाद हथियार लड़के कहां वापस रखेंगे और वहां से हथियार फिर हटा कर कहां रखने हैं।वह जगह भी मैंने शाइस्ता को बता दी थी।जगह के बारे में अशरफ को भी मालूम था।कत्ल के दौरान रुपए की व्यवस्था कहां-कहां से होगी यह भी बता दिया था।
*कोड वर्ड में होती थी ऑनलाइन चैटिंग*
पुलिस और खुफिया एजेंसी को चकमा देने के लिए अतीक अहमद ने बाकायदा कोड वर्ड का इस्तेमाल किया था।अतीक का कोड था बड़े,अशरफ को’छोटे कोड वर्ड से बुलाया जाता था।असद का कोड था ठाकुर।अतीक ने बताया कि लड़कों को किस कोड से पुकारा जाएगा या मोबाइल पर बात की जाएगी, इसकी भी प्लानिंग की गई थी। मैंने अपना कोड (बड़े) अशरफ का (छोटे), गुलाम का (गुल्लू), असद का (ठाकुर) और अन्य का पतले वगैरह के नाम से बनवाया।बम का जखीरा कहां रखा है, इस बारे में मैंने लड़कों को बता दिया था कि मैं तो जेल में बंद हूं।अशरफ को भी पता है,लेकिन वह भी जेल में है।अब इसकी जानकारी शाइस्ता और असद से कर लेना।
*ISI और लश्कर से है कनेक्शन*
अतीक अहमद ने कबूल किया कि मेरे पास हथियार की कोई कमी नहीं है। क्योंकि मेरे संबंध सीधे पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब की सीमा में हथियार गिराए जाते हैं,जिसको लोकल कनेक्शन इकट्ठा कर लेता है। उन्हीं खेतों से जम्मू-कश्मीर के दहशतगर्दी को भी हथियार मिलते हैं।आप मुझे ले चले, तो मैं उन रुपयों को और घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद करा सकता हूं।
*अशरफ का कबूलनामा*
*अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ ने भी बयान दिया है। उसने पुलिस को बताया कि असलहे और कारतूस जिस जगह पर रखे हैं, उस जगह को यहां से बताना मुमकिन नहीं है।कुछ जगहों को मैं जानता हूं और कुछ जगहों को भाईजानअतीक जानते हैं* जिन ठिकानों पर हथियार रखे जाते हैं। वहां जो आदमी रहता है,वह सब स्थान हमें और भाईजान को मालूम है, लेकिन वह जगह खेतों में बने फार्महाउस जैसे हैं।वहां चल कर ही पता बताया जाना मुमकिन है।जेल में रहकर वहां का पता बताया जाना मुमकिन नहीं है,उमेश पाल की हत्या में प्रयोग किए गए सारे हथियार घटना के बाद वापस जगह पर पहुंचा दिए गए। केवल 0.48 बोर की पिस्टल वापस नहीं पहुंच सकी।क्योंकि घटना के बाद लड़के शहर छोड़ने की जल्दबाजी में थे। उस पिस्टल को करैली थाना क्षेत्र में मलिन बस्ती में कल्लू रहता है, उसके घर पर रख दिया गया है।उसका घर बता सकता हूं।
[14/04, 9:05 pm] +91 99194 75893: *प्रयागराज: माफिया अतीक और अशरफ को फतेहपुर के लिए रवाना हुई पुलिस*।
दोनों को दो अलग गाड़ियों में बैठाया गया है।
पुलिस के मुताबिक अतीक और अशरफ से पूछताछ के दौरान अहम सुराग मिले हैं।
अतीक गैंग के शूटर के ठिकानों से बरामद हथियारों की पहचान के लिए पुलिस अतीक, अशरफ को कौशांबी भी ले जा सकती है।
[14/04, 9:08 pm] +91 94504 05335: *कड़ा धाम से लौट रही बोलेरो पलटी, 108 एम्बुलेंस ने अस्पताल पहुंचाया*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली अंतर्गत रघवापुर के पास शुक्रवार सुबह एक बोलेरो पलट गयी जिसमे तीन बच्चों सहित दस लोग सवार थे बोलेरो सवार लोग कड़ा धाम से दर्शन करके के चित्रकूट अपने घर जा रहे थे। सिराथू से मंझनपुर की तरफ निकले थे कि रघवापुर पेट्रोल पंप के पास बोलेरो का अगला टायर फट गया। टायर फटते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गयी। आस पास के लोग और पुलिस प्रशाशन मौके पर पहुंचें और बोलेरो में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस के द्वारा सभी घायलों को जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती करवाया।
[14/04, 9:08 pm] +91 94504 05335: *संविधान से मिलता है नागरिकों को मौलिक अधिकार -हिमांचल मौर्य*
*कौशाम्बी* वंदे मातरम समाज सेवी समिति उत्तर प्रदेश टेवां कार्यालय में भारत रत्न महान संविधान शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष हिमांचल मौर्य ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संविधान से प्राप्त 6 मौलिक अधिकारों के बारे में बताया जयंती के अवसर पर लवकुश मोदनवाल ,विष्णु केसरवानी, यज्ञदत्त यादव, अनिल प्रजापति, अंकित यादव, कृष्णकांत मौर्य ,चंद्र कुमार मौर्य ,शुभम मोदनवाल, अमित भास्कर, गंगाराम भारती, अनंत चौरसिया संतोष चौरसिया रामबाबू चौधरी आदि ने बाबा साहब की तस्वीर पर फूल माला अर्पित करके नमन किए।
[14/04, 9:08 pm] +91 94504 05335: *महिलाओं को खूब पसंद आ रहा अंतरा इंजेक्शन*
*जनपद में ‘अंतरा’ के लाभार्थी बढ़े*
*कौशांबी* एक महिला उम्र 24 वर्ष गुप्त नाम निवासी गुप्त शहर के दो बच्चे हैं। छोटा बच्चा ढेड साल और बड़ा बच्चा तीन वर्ष का है। फिलहाल वह बच्चा नहीं चाहती हैं। इसके लिए अंतरा की तीन डोज लगवा चुकी हैं। वह बताती हैं कि यह इंजेक्शन बहुत आसान है और इसका कोई नुकसान भी नहीं है।
यह तो सिर्फ बानगीभर है। ऐसी कई महिलायें हैं जो परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अंतरा इंजेक्शन को अपनाकर खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी व नोडल परिवार नियोजन डॉ हिन्द प्रकाश मणि बताते हैं कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग का परिवार कल्याण के साधनों पर जागरूकता कर समुदाय की महिलाओं को सरल स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लक्षित दंपति को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक 8302 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन अपनाया है। जबकि अगले वर्ष यह आंकड़ा बढ़ा भी है। अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 11005 महिलाओं ने त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा को अपनाया है।
डॉ मणि ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन प्रभावी है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इसका असर तीन महीने तक रहता है। हर तीन महीने बाद एक इंजेक्शन लगाया जाता है। उन्होंने बताया जब तक परिवार नियोजित रखना हो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जब भी दोबारा मां बनना हो तो इसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। लगभग छह महीने में मासिक चक्र नियमित हो जाता है। तब अगला बच्चा प्लान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अंतरा की सुविधा जनपद में जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों व उप प्राथमिक केन्द्रों पर उपलब्ध है।
जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक देव प्रकाश यादव ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर दंपति को परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधन के बारे में जागरूक कर रहे हैं। जागरूकता बढ़ने के बाद दम्पत्ति परिवार नियोजन को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं में परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा बहुत है। आशा व एएनएम के जरिए लाभर्थियों की काउन्सलिंग तथा प्रसार-प्रचार के जरिए लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है। जागरूकता बढ़ने के कारण ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका इस्तेमाल शुरू हो गया है। लक्षित महिलाएं गर्भ निरोधक के तौर पर इनका इस्तेमाल कर रही हैं। परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने में आशा कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रही हैं।
यूपीएचसी मंझनपुर की आशा कार्यकर्ता मिथलेश ने बताया कि महिलाओं में अब अंतरा की मांग बढ़ रही है। पहले समझाने में समस्या आती थी लेकिन जब उन्हें अंतरा की खूबियों एवं सरलता के बारे में बताते हैं तो वह बहुत आराम से लगवा लेती हैं। साथ ही इसे लगवाने के लिए लाभार्थी एवं हमे भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से 100 रुपये मिलते हैं।
[14/04, 10:12 pm] +91 96706 43576: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी।* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 118 वाहनों का ई-चालान किया गया।
[14/04, 10:12 pm] +91 96706 43576: *निरोधात्मक कार्यवाही में 17 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से एक थाना पश्चिम शरीरा से एक थाना सराय अकिल से छः थाना सैनी से पांच थाना कड़ाधाम से चार कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें
अयोध्या29अक्टूबर25*सर्दी के कारण CHC OPD समय बदला*
अयोध्या29अक्टूबर25*राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।