[13/04, 8:01 pm] +91 99194 75893: *अतीक को छुड़ाने की साजिश रच रहा था असद, इंटेलिजेंस ने की प्लानिंग फेल, एसटीएफ ने खत्म किया खेल*
झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड में साबरमती जेल से प्रयागराज भेजे जा रहे माफिया अतीक अहमद के काफिले पर हमला कर उसे छुड़ाने की साजिश रची गई थी। इंटेलिजेंस को इसकी खबर मिल गई थी। इससे अतीक के काफिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसी बीच एसटीएफ को सूचना मिली की साबरतमी से प्रयागराज के रास्ते झांसी में हमला हो सकता है।
इंटेलिजेंसी की सूचना के बाद एसटीएफ के तेजतर्रार अफसरों की टीम ने झांसी में मोर्चा संभाला। बदमाशों की घेरेबंदी की तो दोनों ओर से गोलियां चलीं। इसमें दो बदमाश घायल हो गए और बाद में मारे गए। दोनों की पहचान अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के रूप में हुई। असद के ढेर होने से कंफर्म हो गया कि इंटेलिजेंस को मिली सूचना पुख्ता थी। अगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई होती तो कुछ भी बड़ा हो सकता था।
इस बात का खुलासा यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने भी गुरुवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में किया। एडीजी ने कहा कि इस गैंग के हमलों को लोगों ने पिछले दिनों उमेश हत्याकांड में प्रयागराज में देखा था। इसी को ध्यान में रखते हुए साबरमती से अतीक को लाने के दौरान विशेष टीमें और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
अतीक को झांसी के रास्ते प्रयागराज लाना था और वहीं से वापस साबरमती लेकर जाना था। इसलिए हमलावरों ने झांसी में ठिकाना बनाया था। इंटेलिजेंस से हमले की सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीमों ने झांसी में घेरेबंदी की तो गोलीबारी शुरू हो गई। जवाबी गोलीबारी में ही अतीक का बेटा असद और गुलाम मारे गए हैं।
*झांसी ही क्यों*
यूपी और एमपी बार्डर पर झांसी होने के कारण बदमाश आसानी से अपराध करके एक राज्या से दूसरे राज्य में फरार हो जाते हैं। यहां पर कार्रवाई करने के लिए एक राज्य की पुलिस को दूसरे राज्य में घुसने से पहले बकायदा इजाजत लेनी पड़ती है। इसमें काफी समय लग जाता है। इससे अपराधियों को काफी सहूलियत होती है।
अपराधी आसानी से एक राज्य में अपराध करते हैं और थोड़ी दूरी पर स्थित राज्य की सीमा पार कर दूसरे राज्य में छिप जाते हैं। पुलिस नाकेबंदी भी करना चाहती है तो केवल अपने राज्य में ही कर पाती है। दूसरे राज्य में अपराधियों को खुला रास्ता मिल जाता है।
[13/04, 8:01 pm] +91 99194 75893: *जब ददुआ को नहीं छोड़ा तो अतीक का बेटा क्या चीज है… STF चीफ अमिताभ यश से थर-थर कांपते हैं अपराधी*
उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और माफिया अतीक अहमद का बेटा असद एक अन्य साथी गुलाम के साथ यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। दोनों को झांसी में मार गिराया गया। दोनों पर ही पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। असद और गुलाम को ‘मिट्टी में मिलाने’ वाली यूपी एसटीएफ चर्चा में आ गई है। सबसे ज्यादा चर्चा यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश की हो रही है, जिन्हें एनकाउंटर स्पेशिलिस्ट भी कहा जाता है। एडीजी अमिताभ यश ने अपने करियर में अब तक 150 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं और एक से बढ़कर एक दुर्दांत अपराधियों को ढेर कर दिया है। चंबल के बीहड़ों में दशकों तक दहशत फैलाने वाले डाकू ददुआ और ठोकिया को मार गिराने का क्रेडिट भी अमिताभ यश को ही जाता है।
*कौन हैं यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश?*
बिहार के भोजपुर जिले से आने वाले अमिताभ यश साल 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 11 अप्रैल 1971 को हुआ भोजपुर में हुआ था। एक जनवरी, 2021 को उन्हें यूपी एसटीएफ में एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर प्रमोट किया गया। वे अब तक यूपी, मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई एनकाउंटर ऑपरेशंस को अंजाम दे चुके हैं। इसके अलावा, कुछ साल पहले बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को एनकाउंटर में ढेर किए जाने के पीछे भी यूपी एसटीएफ की टीमें ही शामिल थीं।
*जब खूंखार डाकू ददुआ को किया ढेर*
मई, 2007 में जब उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार आई, तब अमिताभ यश को एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया। उन पर चंबल के बीहड़ों पर दशकों से दहशत फैलाने वाले डाकुओं को मार गिराने की जिम्मेदारी थी। शिव कुमार पटेल उर्फ ददुआ को पकड़ने के लिए एसटीएफ ने कैंपेन भी चलाया। कई महीनों की मेहनत के बाद अमिताभ यश ने आखिरकार ददुआ को मार गिराने में सफलता पा ली। अमिताभ यश और तत्कालीन एडिशनल एसपी अनंत देव तिवारी के नेतृत्व में 22 जुलाई 2007 में यूपी एसटीएफ के 22 जवानों की टीम ने मिलकर ददुआ को ढेर कर दिया। ददुआ ने चित्रकूट, बुंदेलखंड आदि के इलाके में तीन दशकों से अधिक समय तक दहशत दिखाई। इस दौरान उसपर लूट, डकैती, हत्या, किडनैपिंग जैसे 250 से ज्यादा केस दर्ज किए गए थे।
*पिता की मौत का बदला लेने के लिए डाकू बना था ददुआ*
यूपी के चित्रकूट के देवकली गांव का रहने वाला ददुआ अपने पिता का अपमान लेने के लिए डाकू बन गया। कहा जाता है कि उसके पिता को कुछ लोगों ने गांव में नंगा करके घुमाया। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। यह सब देखने के बाद ददुआ ने पिता का अपमान लेने का फैसला लिया। वह आगे चलकर राजा रागोली गैंग का सदस्य बन गया। 80 दशक के मध्य तक आते-आते ददुआ ने अपना गैंग बना लिया, जिसके बाद उसकी दशहत और बढ़ गई। उसने कई मासूम लोगों की हत्या कर दी। यहां तक कि एक बार एक गांव में ही आग लगा दी। ददुआ के परिवार की बात करें तो लोग राजनीति से भी जुड़े हुए हैं। उसकी मौत के बाद उसका बेटा वीर सिंह पटेल कारवी पंचायत का चेयरमैन बना और फिर बाद में चित्रकूट से साल 2012 से 2017 के बीच विधायक बना। उसकी बेटी देवी पटेल फतेहपुर जिले में ब्लॉक प्रमुख रही। वहीं, उसके भाई बाल कुमार पटेल साल 2009 में मिर्जापुर से लोकसभा का सांसद रहे। एक भतीजा राम सिंह पटेल भी सपा से विधायक थे।
[13/04, 8:01 pm] +91 99194 75893: *कौन लेगा असद का शव, अतीक का पूरा परिवार जेल में या फरार; पिता, भाई, चाचा को जनाजे में जाने की इजाजत मिलेगी?*
प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद को गुरुवार को यूपी पुलिस ने बड़ी चोट दी। उसके लाडले बेटे असद को एसटीएफ ने झांसी में मार गिराया है। एक तरफ उमेश हत्याकांड में अतीक और अरशद की प्रयागराज कोर्ट में पेशी हो रही थी तो दूसरी तरफ असद को झांसी में ढेर कर दिया गया। असद के साथ शूटर गुलाम को भी पुलिस ने मार गिराया है। अब बड़ा सवाल यह है कि असद का शव कौन लेगा। अतीक का आधा परिवार या तो जेल में है या फरार है।
कहा जा रहा है कि किसी रिश्तेदार को असद का शव लेने के लिए तैयार कराया जा रहा है। अगर अतीक, अशरफ या भाई अली को जनाजे में जाने की इजाजत नहीं मिली तो असद के शव को किसी रिश्तेदार के हवाले करने के बाद अतीक के चकिया आफिस के सामने वाले कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जा सकेगा।
फिलहाल पुलिस का कोई अधिकारी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। इस बीच कहा जा रहा है कि अतीक जनाजे में जाने की इजाजत के लिए कोर्ट से गुहार लगाने की तैयारी कर रहा है। पुलिस रिमांड पर होने के कारण अगर अतीक को इजाजत नहीं मिलती तो नैनी जेल में बंद दूसरे बेटे अली को जनाजे की नमाज में शामिल होने और अंतिम संस्कार की इजाजत ली जा सकती है।
अतीक परिवार की बात करें तो वह खुद गुरुवार को उमेश हत्याकांड में पुलिस की रिमांड पर दे दिया गया है। उसके साथ भाई अशरफ भी रिमांड पर दिया गया है। अतीक का एक बेटा नैनी जेल में बंद है। दो नाबालिग बेटे उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही गायब हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों बाल संरक्षण गृह में हैं। हालांकि अतीक के परिवार या वकीलों में से किसी ने दोनों से अभी तक मुलाकात नहीं की है। अतीक और अशरफ की पत्नियां भी फरार हैं।
अतीक की बहन के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज होने के कारण वह भी अब सामने नहीं आ रही है। पहले अतीक अशरफ की बहनें उनके काफिले के पीछे-पीछे नजर आती थीं लेकिन उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हुई तो दोनों अंडरग्राउंड हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि अदालत से अनुमति लेकर अतीक, अशरफ और अली सभी जनाजे में शामिल होने की कोशिश करेंगे।
एक अनुमान यह भी है कि परिवार के किसी सदस्य के नहीं आने पर पुलिस खुद किसी रिश्तेदार को आगे करके सुपुर्दे खाक करने की प्रक्रिया पूरी करा सकती है। इससे पहले झांसी में पुलिस खुद शव को अपने कब्जे में लेगी और उसे प्रायगराज लेकर आएगी।
*नाना और मामा लेंगे असद का शव?*
एक खबर यह भी आ रही है कि असद का शव उसके नाना शव लेने झांसी जाएंगे। असद के नाना और मामा के साथ वकील शव लेने जाएंगे। असद के नाना और मामा प्रयागराज में ही रहते हैं। फिलहाल असद के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है। डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमार्टम कर रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को नाना मामा के सुपुर्द कर दिया जा सकता है।
[13/04, 8:01 pm] +91 99194 75893: *47 दिन पहले असद का नहीं था कोई आपराधिक रिकॉर्ड, उमेश पाल हत्याकांड के बाद बना यूपी का मोस्ट वांटेड*
अपने पिता माफिया अतीक अहमद के विपरीत तीसरे सबसे बड़े बेटे 19 वर्षीय असद अहमद का आपराधिक जीवन केवल 47 दिनों तक ही चला। असद का 24 फरवरी से पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड ही नहीं था। प्रयागराज में अपने आवास के बाहर वकील उमेश पाल और उनके दो पुलिस गार्डों की हत्या करने वाले हमलावरों में असद का नाम सामने आया था। इसके बाद से ही असद फरार चल रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि असद के बड़े भाई अली पर चार मामले हैं जबकि सबसे बड़े भाई उमर के खिलाफ एक मामला दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पिता अतीक के खिलाफ 102 आपराधिक मामले दर्ज हैं और चाचा खालिद अजीम उर्फ अशरफ के खिलाफ 50 प्राथमिकी दर्ज हैं। अधिकारी ने कहा कि अतीक अहमद का 1979 से 44 साल का लंबा आपराधिक इतिहास है, जब वह पहली बार एक हत्या के मामले में आरोपी बनाया गया था। प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट ने 28 मार्च को उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। यह अतीक की पहली सजा थी। उन्होंने बताया असद अहमद की आयु आधार कार्ड पर उसकी जन्म तिथि के अनुसार 19 वर्ष और सात महीने थी और सभी भाइयों में आलसी माना जाता था, लेकिन उमेश पाल की हत्या में उसकी संलिप्तता सामने आने के तुरंत बाद वह यूपी का मोस्ट वांटेड बन गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उस पर और हत्या में शामिल अन्य हमलावरों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
*अतीक के परिवार में असद पर था सबसे ज्यादा इनाम*
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतीक अहमद के फरार सदस्यों में से असद के ऊपर से सबसे ज्यादा इनाम रखा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि दो साल पहले गिरफ्तार होने से पहले अशरफ पर एक लाख रुपये का इनाम था, जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि बसपा के शासन के दौरान अतीक अहमद पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि असद ने पिछले साल लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल से इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा पास की थी। उन्होंने कहा कि अतीक के जानकर बताते हैं कि असद उच्च शिक्षा के लिए देश से बाहर जाना चाहता था लेकिन उनके परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि के कारण उनका पासपोर्ट सत्यापन खारिज कर दिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि तभी से असद एलएलबी कोर्स में दाखिला लेने की तैयारी कर रहा था। असद ज्यादातर लखनऊ में रहता था, उमर और अली अतीक के कारोबार की देखभाल करते थे।
[13/04, 8:01 pm] +91 99194 75893: *पांच मिनट के लिए बेटे से मिलवा दो, पता नहीं फिर देख पाऊं या नहीं; अतीक की गुजारिश*
नैनी जेल से कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय माफिया अतीक अहमद के चेहरे पर डर साफ नजर आया। उसे पता था कि कोर्ट से उसे रिमांड पर दिया जा सकता है। रिमांड के दौरान कुछ भी हो सकता है। उसने कोर्ट जाने से पहले नैनी जेल में बंद अपने दूसरे बेटे अली से मिलने की गुजारिश की। उसने कहा कि पांच मिनट के लिए ही एक बार अली से मिलवा दो। पता नहीं फिर देख पाउं या नहीं। हालांकि अधिकारियों ने इजाजत नहीं होने की बात कहते हुए उसकी गुजारिश नहीं मानी।
अतीक को बुधवार को साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी जेल में लाया गया था। इसी नैनी जेल में अतीक का बेटा अली भी बंद है। इसीलिए अतीक ने जेल प्रशासन से अपने बेटे अली से मिलने की गुजारिश की। जेल प्रशासन से कहा है कि वो 5 मिनट के लिए अपने बेटे से मिलना चाहता है। हालांकि मिलवाने की इजाजत नहीं होने का हवाला देकर अतीक की इच्छा पूरी नहीं कराई जा सकी।
अतीक यूपी आने के बाद किस कदर डरा हुआ है इसका उदाहरण साबरमती जेल से आने के दौरान ही चल गया था। उसने मीडिया के सामने साफ कहा कि उसकी माफियागिरी तो बहुत पहले खत्म हो गई है। अब उसे रगड़ा जा रहा है। उसका यह डर नैनी जेल आने के बाद भी दिखाई दिया। यही कारण है कि उसने बेटे से मिलने की गुजारिश की। अतीक के चेहरे पर इस दौरान एसटीएफ और पुलिस का डर साफ झलक रहा था। उसे अपने पुलिस रिमांड पर देने की आशंका सता रही थी। उसे डर लग रहा था कि पुलिस की रिमांड के दौरान उसके साथ कुछ भी हो सकता है। बताया जा रहा है कि नैनी जेल से कोर्ट लाने के दौरान उसका बीपी का हाई था। डॉक्टरों ने अतीक को बीपी की दवाई भी दी है।
*बेटे के ढेर होने की खबर पर फूट-फूटकर रोया*
बेटे असद के एनकाउंटर में ढेर होने के बाद माफिया अतीक अहमद बुरी तरह से टूट चुका है। बेटे के मारे जाने की खबर उसे तब लगी जब उमेश पाल हत्याकांड में उसकी प्रयागराज की कोर्ट में पेशी हो रही थी। बेटे की मौत के बाद भाई अरशद के साथ कोर्ट रूम में बैठे अतीक के चेहरे पर डर साफ नजर आया। उसकी आंखों से आंसू भी छलकते देखा गया। सिर से गमछा उतारकर उसने अपने चेहरे को कुछ देर के लिए ढंग लिया। इस दौरान वह फूट-फूटकर रोया भी।
अतीक के दो अन्य नाबालिग बेटे भी उमेश पाल हत्याकांड वाले दिन से गायब हैं। पुलिस ने दोनों के बाल गृह में होने का दावा किया है। हालांकि उसके वकीलों या परिवार के किसी सदस्य की दोनों बेटों से मुलाकात अभी तक नहीं हो सकी है।
*चार दिन की रिमांड पर रहेगा*
अतीक का डर उस समय और बढ़ गया जब उसे पुलिस रिमांड पर देने का आदेश हो गया। एक तरफ बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने का गम तो दूसरी तरफ चार दिन के रिमांड ने अतीक की हालत खराब कर दी है। जिस माफिया के नाम से ही प्रयागराज में बड़े से बड़े लोग भी थर-थर कांपते थे, वह माफिया अब रिमांड के नाम से कांप रहा था। कई दशक के आपराधिक इतिहास में पहली बार उसे पुलिस की रिमांड पर दिया जा गया है।
रिमांड के दौरान भले ही वकीलों को उसके साथ रहने की इजाजत मिली है लेकिन उसका डर बरकरार है। साबरमती जेल से आते समय उसने मीडिया का शुक्रिया भी अदा किया था। उसका कहना था कि मीडिया के साथ होने के कारण फिलहाल उसे किसी तरह का डर नहीं है। लेकिन रिमांड के दौरान मीडिया साथ नहीं रहेगी। ऐसे में उसका डर बढ़ता ही जा रहा है।
[13/04, 8:24 pm] +91 99191 96696: *बालक की हत्या में महिला को आजीवन कारावास की सजा*
*कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र में 3 वर्षों पूर्व बालक की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने महिला पर मुकदमा दर्ज कर उसके विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था मुकदमे की सुनवाई के दौरान महिला को बालक की हत्या का दोषी पाते हुए अदालत ने महिला को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है महिला पर अदालत ने 15 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है
थाना पिपरी अंतर्गत 05.02.2020 को वादी सूरजदीन पासी पुत्र स्व0 सोमेश्वर पासी निवासी गिरिया खालसा थाना पिपरी द्वारा सूचना दी गयी कि उनके 06 वर्षीय नाति की हत्या कर दी गयी है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से गला घोटकर हत्या करने की बात प्रकाश में आयी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्ता मिनता देवी पत्नी चन्दन पासी निवासी गिरिया खालसा थाना पिपरी को न्यायालय एडीजे एफटीसी 01 द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से आजीवन कारावास तथा 15 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
[13/04, 8:24 pm] +91 99191 96696: *विवाहिता की मौत पर मां बेटे को सात सात वर्ष की कठोर कारावास की सजा*
*कौशाम्बी।* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में 4 वर्षों पूर्व दहेज की प्रताड़ना से प्रताड़ित एक विवाहिता ने आत्महत्या कर लिया था मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया मुकदमे की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरोपियों को दोषी पाया और मां बेटे दोनों को सात सात वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है दोनों दोषियों पर पुलिस ने सोलह सोलह हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है अर्थदंड अदा न करने पर नौ नौ महीने अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी
थाना पश्चिम अंतर्गत 15.10.2018 को वादी दया प्रसाद पुत्र सिताब निवासी रसूलपुर थाना कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि ससुरालीजनों द्वारा बादी की बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, जिससे क्षुब्ध होकर पीड़िता द्वारा फासी लगा ली गयी है। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर दो अभियुक्तों सोनू पुत्र स्व0 रमेश सरोज चुन्नी देवी पत्नी स्व0 रमेश सरोज निवासीगण धवाड़ा थाना पश्चिम शरीरा को न्यायालय एडीजे/एफटीसी-01 द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से 07-07 वर्ष सश्रम कारावास तथा 16-16 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 09-09 माह के अतरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी।
[13/04, 8:24 pm] +91 99191 96696: *दोहरे लाभ के पद में शामिल ग्राम प्रधान को बर्खास्त करने की मांग*
*अधिकारियों ने मामले की कराई जांच तो प्रधान पर दर्ज होगा धोखाधड़ी का मुकदम*
*कौशाम्बी।* आला अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर एक ग्राम प्रधान सरकार से मिलने वाले लाभ के 2 पद से बीते 2 वर्षों से लाभ उठा रहा है जबकि सरकारी नियमों में स्पष्ट है कि लाभ के दो पद ना हो लेकिन उसके बाद भी बीते 2 वर्षों से ग्राम प्रधान प्रधानी करके मानदेय उठा रहा है और विद्युत विभाग से भी मानदेय उठा रहा है मामले की भनक विकास भवन के अधिकारियों को पूर्व में लगी थी लेकिन चंद रुपयों के लालच में अधिकारियों ने पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है मामला नेवादा विकासखंड की एक ग्राम पंचायत का बताया जाता है
ग्रामीणों ने बताया कि नेवादा बिकास खण्ड का यह ग्राम प्रधान उत्तर प्रदेश पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पुरखास पावर हाउस में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत है जहां से उसे प्रत्येक महीने मानदेय मिल रहा है और ग्राम प्रधान नेवादा विकासखंड की एक ग्राम में ग्राम प्रधान के पद पर विजई हुआ है और वह ग्राम प्रधान का भी मानदेय उठा रहा है आखिर सरकारी लाभ के दोहरे पद पर एक साथ ग्राम प्रधान कैसे सरकारी लाभ ले रहा है यह बड़ी जांच का विषय है ग्रामीणों ने भी मामले में पूर्व में शिकायत की थी लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया है ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दोहरा सरकारी लाभ लेने वाले ग्राम प्रधान के कारनामे की जांच कराकर ग्राम प्रधान पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी कराया जाना और प्रधान के अधिकार को छीनने की मांग योगी सरकार से की है अब सवाल उठता है कि योगी सरकार में क्या प्रधान की हेराफेरी की निष्पक्ष जांच हो पाएगी यह ब्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
[13/04, 8:24 pm] +91 99191 96696: *आशुलिपिक, पेशकार एवं चपरासी के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित*
*कौशाम्बी।* स्थायी लोक अदालत कौशाम्बी में जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त कर्मचारीगण में से ऐसे कर्मचारीगण, जिनकी आयु 65 वर्ष पूर्ण नहीं हुई हो, वे आशुलिपिक के रिक्त एक पद, पेशकार के रिक्त एक पद एवं चपरासी के रिक्त एक पद पर अनुबन्ध के आधार पर सम्बद्धीकरण किया जाना है। यह सम्बद्धीकरण पूर्णतयः अस्थायी तथा अधिकतम 02 वर्ष के लिए एक निर्धारित मानदेय पर होगा आशुलिपिक एवं पेशकार पद के लिए मानदेय रूपये 9000 प्रतिमाह एवं चपरासी पद के लिए मानदेय रूपये 7000 प्रतिमाह निर्धारित है इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञप्ति के प्रकाशन की तिथि से 10 दिन तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अपना आवेदन जमा कर सकतें हैं।
[13/04, 8:29 pm] +91 96706 43576: *गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैनी पुलिस बल द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त मो० नौसाद पुत्र मो० शरीफ निवासी संयारा मीठेपुर थाना सैनी को 1150 ग्राम नाजायज गांजा के साथ सयारा रेलवे ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[13/04, 8:29 pm] +91 96706 43576: *वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी सल्लाह थाना करारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है।
[13/04, 8:30 pm] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमे यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 115 वाहनों का ई-चालान किया गया
[13/04, 8:30 pm] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 09 अभियुक्त गिरफ्तार*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझनपुर से तीन थाना पश्चिम शरीरा से चार, थाना कौशाम्बी से एक थाना संदीपनघाट से एक कुल नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
[13/04, 9:40 pm] +91 94504 05335: *चायल सीओ ने किया पैदल गस्त, लोगो दिलाया सुरक्षा का भरोसा*
*चायल कौशाम्बी* क्षेत्राधिकारी चायल द्वारा नगर निकाय निर्वाचन-2023 के नामांकन के दृष्टिगत तहसील चायल में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एवं नगर पंचायत चायल में पैदल गस्त कर लोगों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
[13/04, 9:40 pm] +91 94504 05335: *नगर निकाय चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन 02 अध्यक्ष और 09 सदस्यो ने किया नामांकन*
*अब तक जिले में बिके कुल 1360 नामांकन पत्र*
*कौशाम्बी* नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है,नामांकन के तीसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष के लिए एक ने नामांकन दाखिल किया और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है ,वही सदस्य पद के लिए 09 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। तीनों तहसील क्षेत्र में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के नगर पालिका मंझनपुर के लिए अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन दाखिल किया गया और अध्यक्ष पद के लिए अब तक 34 और सदस्य पद के लिए 229 नामांकन पत्र खरीदे गए है, करारी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक 20 और सदस्य पद के लिए 54 नामांकन पत्र खरीदे गए है,और सदस्य पद पर एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है।नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के अध्यक्ष पद के लिए अब तक 12 और सदस्य पद के लिए 119 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे है और सदस्य पद पर एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
चायल तहसील क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल 29 और सदस्य पद के लिए 231 नामांकन पत्र खरीदे गए है,चायल नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल 21 और सदस्य पद के लिए 44 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं,वही चरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक 36 और सदस्य पद के लिए 120 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं,सराय अकिल नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक 35 और सदस्य पद के लिए 50 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।
सिराथू तहसील क्षेत्र के सिराथू नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल 09 और सदस्य पद के लिए 66 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं,वही अझुवा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल 26 और सदस्य पद के लिए 64 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।वही कड़ा धाम नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए अब तक कुल 31 और सदस्य पद के लिए 130 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।
[13/04, 9:40 pm] +91 94504 05335: *अनियंत्रित स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई पांच घायल।*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर के पास वृहस्पतिवार सुबह एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टकराने के बाद एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दिया और स्कार्पियो सड़क के किनारे नीचे खेत में जा गिरी। इस घटना में कुल पांच लोग जख़्मी हो गए। स्कार्पियो में चालक समेत तीन लोग सवार थे और दो लोग दो पहिया वाहन से जा रहे थे। यह दुर्घटना देख स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलते ही 108 की तीन एम्बुलेंस यूपी 32बीजी 9990, यूपी 32बीजी 8807, यूपी 32ईजी 4475 मौके पर पहुंची और घायलों का इलाज करते हुए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कारवाया।
[13/04, 9:40 pm] +91 94504 05335: *अनियंत्रित स्कार्पियो डिवाइडर से टकराई पांच घायल।*
*कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर के पास वृहस्पतिवार सुबह एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टकराने के बाद एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दिया और स्कार्पियो सड़क के किनारे नीचे खेत में जा गिरी। इस घटना में कुल पांच लोग जख़्मी हो गए। स्कार्पियो में चालक समेत तीन लोग सवार थे और दो लोग दो पहिया वाहन से जा रहे थे। यह दुर्घटना देख स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। सूचना मिलते ही 108 की तीन एम्बुलेंस यूपी 32बीजी 9990, यूपी 32बीजी 8807, यूपी 32ईजी 4475 मौके पर पहुंची और घायलों का इलाज करते हुए जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती कारवाया।
[13/04, 9:40 pm] +91 94504 05335: *सकिपा मनाएगी बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में मनाई जाएगी, उक्त जानकारी पार्टी नेता अजय सोनी ने दी ह
[13/04, 9:40 pm] +91 94504 05335: *पति पर एसिड अटैक करने वाली महिला और उसके दो साथियो को 20-20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में 4 वर्ष पूर्व हनुमत कुशवाहा पर एसिड अटैक हुआ था मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए हनुमत की पत्नी और महिला के दो साथियों को दोषी पाते हुए महिला और उसके दोनों साथियों के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था मुकदमे की सुनवाई करते हुए अदालत ने महिला और उसके दोनों साथियों को दोषी पाया और महिला समेत दोनों अन्य अभियुक्तों को 20-20 वर्ष कठोर कारावास की सजा अदालत ने सुनाई है
थाना मंझनपुर अंतर्गत 08.12.2018 को हनुमत कुशवाहा निवासी डायट मौदान कालोनी थाना मंझनपुर के चेहरे पर एसिड फेंकने के सम्बन्ध में थाना मंझनपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर तीन अभियुक्तों उमा शंकर उर्फ लोहा दूबे पुत्र शिवपूजन दूबे अनिक सिंह उर्फ जन्मेजय उर्फ मेजर पुत्र जय नारायण निवासीगण म्योहर थाना करारी व गीता देवी पत्नी हनुमत कुशवाहा निवासी सचवारा थाना करारी को न्यायालय एडीजे-05 द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से 20-20 वर्ष सश्रम कारावास तथा 50-50 हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 02-02 वर्ष के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी है।
[13/04, 10:32 pm] +91 6392 177 313: *तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा गस्त वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त केशन पुत्र स्व0 चन्द्रपाल निवासी दौलतपुर कसार थाना कड़ाधाम को मामाशाही रोड दौलतपुर के पास से 01 अदद समचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[13/04, 10:32 pm] +91 6392 177 313: *वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना सराय अकिल पुलिस बल द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों सुनील सिंह पुत्र राम प्रकास सिंह रोहित सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासीगण पन्ना का पुरवा थाना सराय अकिल को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही का अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया है
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*