कोलकाता19फरवरी25*सात माह की बच्ची के साथ रेप करने वाले को फांसी की सजा*
कोलकाता से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक शख्स ने 7 साल की बच्ची के साथ रेप किया है। इस मामले में एक विशेष पोक्सो अदालत ने उक्त शख्स को बलात्कार और हत्या के प्रयास के दोषी को फांसी की सजा सुनाई है।कोर्ट ने 75 दिनों के अंदर फैसला सुनाया है। बताया जा रहा कि कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के बाद इसे “रेयरेस्ट ऑफ रेयर” (सबसे दुर्लभ) केस मानते हुए दोषी को सजा सुनाई है। न्यायाधीश इंद्रिला मुखर्जी ने राजीव घोष को भारतीय दंड संहिता (IPC) की कुछ धाराओं और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत दोषी ठहराया। इन धाराओं के तहत दोषी को अधिकतम सजा, यानी फांसी की सजा दी गई।
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा