कोलकाता19फरवरी25*सात माह की बच्ची के साथ रेप करने वाले को फांसी की सजा*
कोलकाता से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक शख्स ने 7 साल की बच्ची के साथ रेप किया है। इस मामले में एक विशेष पोक्सो अदालत ने उक्त शख्स को बलात्कार और हत्या के प्रयास के दोषी को फांसी की सजा सुनाई है।कोर्ट ने 75 दिनों के अंदर फैसला सुनाया है। बताया जा रहा कि कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के बाद इसे “रेयरेस्ट ऑफ रेयर” (सबसे दुर्लभ) केस मानते हुए दोषी को सजा सुनाई है। न्यायाधीश इंद्रिला मुखर्जी ने राजीव घोष को भारतीय दंड संहिता (IPC) की कुछ धाराओं और पोक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत दोषी ठहराया। इन धाराओं के तहत दोषी को अधिकतम सजा, यानी फांसी की सजा दी गई।

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …