January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोराव प्रयागराज26दिसम्बर*मोका मिला तो खेल जगत के शीर्ष पर कोरांव का नाम होगा-- ओमसहाय

कोराव प्रयागराज26दिसम्बर*मोका मिला तो खेल जगत के शीर्ष पर कोरांव का नाम होगा– ओमसहाय

कोराव प्रयागराज26दिसम्बर*मोका मिला तो खेल जगत के शीर्ष पर कोरांव का नाम होगा– ओमसहाय

आज कोरांव विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर झण्डा लगायो बूथ जिताओ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ओमसहाय के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता के साथ गांव गांव झण्डा लगाते हुए समाजवादी पार्टी के निती सिद्धान्तों को बताते हुए 2022 में समाजवादी सरकार बनाने की अपील की वहीं खपटिहा खिरी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पूरस्कार बिजेता में मूख्य अतिथि के रूप में प्रथम पुरस्कार विजेता यूवा चैलेंजर टिम को 51सौ तथा डिहार क्रिकेट क्लब टिम को25 सौ कैश के साथ सिल्ड मैडल देते हुए भावि प्रत्यासी समाजवादी पार्टी ओम सहाय ने कहा कि अगर 2022 में नौजवानों ने मौका दिया तो विधायक बनने के बाद बड़े स्टेडियम के साथ खेलकूद के लिए कोरांव में कोच की व्यवस्था कराई जाएगी जिससे यहां के नौजवानों का सलेक्शन बड़े स्तर पर होकर देश में नाम रोशन करेंगे झंडा लगाने के दौरान क्षेत्र में किसानों नौजवानों मजदूरों तथा अल्पसंख्यकों से ओमसहाय की सराहना करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है लेकिन कोरांव की जनता से अपील करता हूं विधायक बना दीजिए राधेश्याम यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने ओम सहाय के समाजवादी संघर्षों एवं कार्यकर्ताओं जनता में पकड़ बनाने को लेकर प्रशंसा करते हुए ओमसहाय जिन्दाबाद के नारे भी लगाए उनके साथ में प्रमूख रूप से प्रबूद्ध सभा के जिला महासचिव आशीष मिश्रा यादवेन्द्र अहिर लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सहादत अली मासूक अहमद साफात अली नौसाद अन्सारी प्रसान्त सिंह पटेल रविंद्र गूप्ता पवन सिंह बिजय केसरी सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे