कोराव प्रयागराज09सितम्बर*अधिकारियों की उदासीनता से सूख रही फसल
सुखती धान की फसलों के जिम्मेदार हैं अधिकारी–राजेश पांडेय
कोरांव तहसील अंतर्गत राजापुर अयोध्या पंप कैनाल के अंतर्गत आने वाले गांव राजापुर अयोध्या खीरी बरहूला गौहानी रामगढ़ की धान की फसल सूखने के कगार पर है इस संबंध में जब सक्षम अधिकारी से भारतीय किसान यूनियन भानु के मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडे ने किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता किया तो उन्होंने बिजली की कमी का हवाला देते हुए टालमटोल करते दिखाई दिए जबकि अगर नहर विभाग के जेई के बातों पर गौर करें तो हर वर्ष यही समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे धान की फसलें नष्ट हो जाती है वहीं नहर बिभाग एसडीओ ने बताया कि हम पत्र जारी कर विद्युत विभाग से विद्युत की मांग की है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है जब उपजिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया से किसान नेता पाण्डेय जी की बात हूई तो उन्होंने बातों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए किसानों के हित में विचार करते हुए कहा कि हम अभी बिभाग के अधिकारियों से बात कर तत्काल निस्तारण कराते हैं अधिकारियों से वार्ता के दौरान किसान नेता ने कहा कि हमें सिर्फ पानी चाहिए आप की क्या समस्या है इसका निदान आप करेंगे हम किसान हैं हमारी फसलें सूख रही हैं हमें सिर्फ पानी चाहिए पानी न मिलने की दशा में रोड जाम करने की भी बात कही क्षेत्रीय किसानों मैं संजय शुक्ला लाल बिहारी बुद्धसेन शिवनाथ मल्लाह राम लल्लू मौर्य कुटकुट तिवारी के बातों पर गौर करें तो हर वर्ष जोताई बुवाई के बाद धान की फसलें नष्ट हो जाती है अधिकारी सीर्फ कागज दौड़आते रहते हैं मात्र हीला हवाली करके समय बिता देते इसका निदान स्थाई नहीं हो पाता वहीं भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे ने कहा कि अगर किसानों की फसलें पानी के अभाव में सुखी तो उसका हर्जाना सक्षम जिम्मेदार अधिकारियों के वेतन से लिया जाएगा भारतीय किसान यूनियन भानु किसानों के साथ सदैव संघर्ष करता हुआ मिलेगा अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या किसान संगठनों के धमकी से अधिकारी के कान खड़े होते हैं या फिर विगत वर्षों की भाग इस वर्ष भी धान की फसल नष्ट होने के बाद किसानों को मायूस होना पड़ेगा
More Stories
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली22नवम्बर24*यूरोप तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी कर रहा है।*