कोरांव प्रयागराज20अक्टूबर*न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित
आपको बता दें कि कोरांव थाना अंतर्गत ग्राम सभा बदौर धर्म का मामला प्रकाश में आया है जिनकी पुत्री गरिमा को कुछ गांव के लोगों द्वारा अकेले में हाथ पकड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया नाबालिक बच्ची द्वारा शोर मचाने पर बच्ची की मां मौके पर पहुंची तो अज्जर सिंह पूत्र राजबहादुर उसी गांव का निवासी लाठी-डंडों से मार कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे गंभीर हालत में पिडीत थाने पर पहुंचे जिससे गंभीर हालत को देखते हुए पूलिस द्वारा दोनों का डॉक्टरी मुआयना करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव भेजा गया जहां हालत गंभीर होने के कारण काल्विन अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया यह मामला 5 अक्टूबर का शाम लगभग 5:00 बजे का है उसी दिन से आज तक पीड़ित मां बेटी स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में गंभीर अवस्था में एडमिट है अगर धर्म संकर सिंह पटेल के प्रार्थना पत्र पर गौर करें तो उन्होंने महिला आयोग लखनऊ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सहित 9 जगहों पर रजिस्ट्री डाक द्वारा न्याय की गुहार लगाई है उनका आरोप है कि दोशी का हौसला आज भी बुलंद है लगातार जान से मारने की धमकी मुकदमा वापसी का दबाव बना रहे जबकि थाने द्वारा न तो एफ आई आर की कॉपी उपलब्ध कराई गई और न हीं आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी घर में घुसने वालों के ऊपर कोई कार्यवाही की गई अब देखने वाली बात यह होगी पीड़ित को न्याय मिलता है या फिर भ्रष्टाचार की भेंट चढते हुए पीड़ित परिवार को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ेगा
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*